sad quotes about love and pain in hindi:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं www.anilganvit.in के नई status और हिंदी Shayari Collection में. फ्रेंड्स इस पोस्ट में प्यार से दूर जाने की शायरी | emotional pain quotes in hindi,sad quotes about love and pain in hindi का सबसे अच्छा संग्रह यहाँ उपलब्ध है, आप इस emotional pain quotes in hindi को अपने हिंदी whatsapp status के रूप में उपयोग कर सकतें है |
emotional pain quotes in hindi
हमारे ज़खमों की दवा भी वो हैं वो नमक ज़खम पे लगाऐं भी तो क्या हुआ.. महोब्बत करने की वजह भी तो वो हैं !!
दर्द कितने हैं बता नहीं सकता जख्म कितने है दिखा नहीं सकता आँखों से समझ सको तो समझ लो आँसु गिरे है कितने गिना नहीं सकता !!
है जो तुझमे दम तो दे दे आज इन लबों पे हँसी कल तो हम भी ढूँढ लेगे वजह मुस्कुराने की !!
प्यास बुझानी है तो उड़ जा पंछी शहर की सरहदों से दूर यहाँ तो तेरे हिस्से का पानी भी प्लास्टिक की बोतलों में बंद है !!
hindi sad quotes about love and pain
ना शाखाओं ने जगह दी ना हवाओ ने बक्शा वो पत्ता आवारा ना बनता तो क्या करता ?
दोपहर तक बिक गया बाजार का हर एक झूठऔर मैं उसका एक सच लेकर शाम तक बैठा रहा !!

गर्दिशों में आखिर कौन किसका होता है यूं तो आते हैं कई मैयत पे रोने के लिए !!
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना बहुत तङपाते हैँ अक्सर सीने से लगाने वाले !!
hurt quotes in hindi
मजबूरियॉ ओढ के निकलता हूं घर से आज कल वरना शौक तो आज भी है बारिशों में भीगनें का !!
मेरी आँखों में छुपी उदासी को महसूस तो कर हम वह हैं जो सब को हंसा कर रात भर रोते है !!
कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये !!
क़ाश कोई ऐसा हो जो गले लगा कर कहे तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है !!
love hurt quotes in hindi
क़ाश कोई ऐसा हो जो गले लगा कर कहे तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है !!
मौत से कैसा डर मिनटों का खेल है आफत तो जिंदगी है बरसों चला करती है !!
अगर वो पूछ ले हमसे तुम्हें किस बात का ग़म है तो फिर किस बात का ग़म हो !!
दर्द सहने की इतनी आदत सी हो गई है कि अब दर्द ना मिले तो बहुत दर्द होता है !!
sad hurt quotes in hindi
मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते !!
दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं वे तुम्हारे दुख दर्द रो रो कर पूछेंगेऔर हँस हँस कर सारी दुनिया को बतायेंगें !!
चलो बिखरने देते हैं जिन्दगी को सँभालने की भी तो एक हद होती है !!
एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम और आज कई बार बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है !
आंसुओं का वजन तो कुछ भी नहीं होतामगर निकल जाने पे दिल हल्का जरूर हो जाता है !!
हजारों हैं मेरे अल्फाज के दिवाने मेरी खामोशी सुनने वाला कोई होता तो क्या बात थी !!
hurt quotes in hindi text
सांसों के सिलसिले को ना दो ज़िन्दगी का नाम जीने के बावजूद भी मर जाते हैं कुछ लोग !!
शाखा से तोड़े गए फूल ने हँस कर ये कहा-अच्छा होना भी बुरी बात है इस दुनिया में !!
इस दुनियाँ में कोई रो कर दिल बहलाता है और कोई हँस कर दर्द छुपाता है !!
किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे कि दर्द की कीमत क्या है हमने हंसते हुए कहा की पता नहीं कुछ अपने मुफ्त में दे जाते है !!
मुझे गुमनाम आशिक कहने वालो ये मंजर भी देख लो पूरा शहर आया है मेरे जनाजे में !!
पत्थर तो बहुत मारे थे लोगों ने मुझे लेकिन जो दिल पर आ के लगा वो किसी अपने ने मारा था !!
emotional hurt quotes in hindi
सबके कर्ज़े चुका दूं मरने से पहले ऐसी मेरी नियतं हैं मौंत से पहले तूं भी बता दे ज़िन्दगी तेरी क्या किमत हैं !!
sad quotes on love hurts in hindi
हमे जब नींद आएगी तो इस कदर सोएंगे की लोग रोएंगे हमे जगाने के लिए !!
मैं भी कभी हँसता-खेलता थाकल एक पुरानी तस्वीर में देखा था खुद को !!
सारी उम्र पूजते रहे लोग अपने हाथ से बने उस पत्थर के खुदा को हमने खुदा के हाथ से बने हुए एक को चाहा तो हम गुनहगार हो गए !!
बरसों पहले अलविदा कह गयी थी जो कल फिर मिली बाजार में उसकी गाड़ी बड़ी थी और मेरी दाढ़ी !!
emotional quotes on life in hindi
ना रख उम्मीद-ए-वफ़ा किसी परिंदे सेजब पर निकल आते हैं तो अपने भी आशियाना भूल जाते हैं !!
उठाकर फूल की पत्ती उसने बङी नजाकत से मसल दी इशारो इशारो मेँ कह दिया की हम दिल का ये हाल करते है !!
ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी पर हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी !!
उसने कहा भूल जाओ मुझे हमने कह दिया कौन हो तुम ?
हमने गुज़रे हुए लम्हों का हवाला जो दिया हँस के वो कहने लगे रात गई बात गई !!
मुझे मालूम था कि वो रास्ते कभी मेरी मंजिल तक नहीं जाते थे फिर भी मैं चलता रहा क्यूँ कि उस राह में कुछ अपनों के घर भी आते थे !!
very heart touching sad quotes in hindi
टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दियावरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी !!
कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते है !!
सोचा भी न था ऐसे लम्हों का सामना होगा मंजिल तो सामने होगी पर रास्ता न होगा !!
मौहब्बत मुझे थी उनसे इतनी सनम यादों में दिल तड़पता रहा मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी कब्र में भी दिल धड़कता रहा !!
प्यार को कोई पैसे से नहीं खरीद सकता है पर इसके लिये बहुत ही भारी कीमत चुकानी पड़ती है !!
किसी से कभी कोई उम्मीद मत रखना क्योंकि उम्मीद हमेशा दर्द देती है !!
sad relationship quotes in hindi
कौन देता है उम्र भर का सहारा लोग तो जनाजे में भी कंधे बदलते रहते हैं
उम्र कैद की तरह होते हैं कुछ रिश्ते जहा जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नही !
इन्हे भी पढ़ें :
शिक्षा पर अनमोल विचार | Hindi Quotes on Education
सफलता पर बधाई संदेश in Hindi |success quotes in hindi
best short motivational whatsapp status
अनमोल रिश्ते SMS | रिश्ते निभाए जाते हैं, तभी तो रिश्ते कहलाते हैं
Rishton ki ahmiyat quotes in hindi | rishtey nibhana quotes
love quotes in hindi for girlfriend | love lines in hindi
Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
Time Hindi status | Bura Waqt Status in hindi | Bad Time Quotes in Hindi