Pan Card Kaise Banaye | PAN CARD online Apply in Hindi
आज के समय मे हर व्यक्ति के पास पेन कार्ड होना जरूरी है चाहे पैसे कामना हो या फिर बैंक में पैसे जमा करवाना हो | पेन कार्ड का उपयोग ज्यादा तर ऑनलाइन या फाइनेंशियल ट्राजेनक्श करते समय पर जरूरत पड़ता है किसी भी बैंक में 50,000 रूपए से ज्यादा लेंन-देंन करते वक्त पैन कार्ड मांगा जाता है। पैन कार्ड की मदद से ही हमारी इंडियन गोवरमेंट को हमारी इनकम और लेन-देन का पता लगता है। पैन कार्ड हर एक व्येक्ति का एक ही बनाया जाता है ।अगर कोई व्यक्ति एक से ज्यादा पैन कार्ड बनवाता है तो उसको भारतीय सरकार के नियम अनुसार 10,000 रुपये का जूरमान भरना पड़ता है।