[100+] Very Heart Touching sad Quotes in Hindi 2 lines | dukh bhari quotes

Welcome Friends to the my new Post of very heart touching sad quotes in hindi 2 lines. another name of Love is pain and Sadness. If Feels so Lonely and Make you Unhappy. In this time you can find all the Best sad thought of the day in hindi and Share with that one who left you. Here in this post, you can find, love depression quotes in hindi,heart broken status in hindi for girlfriend download,very heart touching sad quotes in hindi 2 lines,broken trust status for whatsapp in hindi,breakup quotes for girls in hindi,heartbroken quotes that make you cry in hindi,sad thought of the day in hindi,one line sad life quotes in hindi,sad love messages for girlfriend in hindi,and many more. I hope you like all these Statuses and Share with your Friends

heartbroken quotes that make you cry in hindi 

एक खिलौना टूट जाएगा नया मिल जाएगा; मैं नहीं तो कोई तुझ को दूसरा मिल जाएगा; भागता हूँ हर तरफ़ ऐसे हवा के साथ साथ; जिस तरह सच मुच मुझे उस का पता मिल जाएगा।

बस यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ; धूप कितनी भी तेज़ हो समन्दर नहीं सूखा करते।

एक पल में ज़िन्दगी भर की उदासी दे गया; वो जुदा होते हुए कुछ फूल बासी दे गया; नोच कर शाखों के तन से खुश्क पत्तों का लिबास; ज़र्द मौसम बाँझ रुत को बे-लिबासी दे गया।

love depression quotes in hindi 

न वो सपना देखो जो टूट जाये; न वो हाथ थामो जो छूट जाये; मत आने दो किसी को करीब इतना; कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।

बढ़ी जो हद से तो सारे तिलिस्म तोड़ गयी; वो खुश दिली जो दिलों को दिलों से जोड़ गयी; अब्द की राह पे बे-ख्वाब धड़कनों की धमक; जो सो गए उन्हें बुझते जगो में छोड़ गयी।

[100+] Very Heart Touching sad Quotes in Hindi 2 lines | dukh bhari quotes Very Heart Touching sad Quotes in Hindi 2 lines

बड़े सुकून से रहता है वो आजकल मेरे बगैर​;​ ​जैसे किसी उलझन से छुटकारा मिल गया हो उसे…

दुनिया वालों ने तो फकत उसको हवा दी थी;​ ​ लोग तो घर ही के थे आग लगाने वाले।

चूम कर कफ़न मेँ लिपटे मेरे चेहरे को; उसने तड़प के कहा नये कपड़े क्या पहन लिए; मेरी तरफ देखते भी नही।

broken trust status for whatsapp in hindi 

इतना भी इख्तियार नहीं मुझको वज़्म में; शमाएँ अगर बुझें तो मैं दिल को जला सकूँ।

जुबां पे मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं; बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को।

वो भी बहुत अकेला है शायद मेरी तरह; उस को भी कोई चाहने वाला नहीं मिला।

उनके देखे से जो आ जाती है मुँह पे रौनक; वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है।

मोहब्बत करने वालों का यही हश्र होता है; दर्द-ए-दिल होता है, दर्द-ए-जिगर होता है; बंद होंठ कुछ ना कुछ गुनगुनाते ही रहते हैं; खामोश निगाहों का भी गहरा असर होता है।

breakup quotes for girls in hindi 

टूटे हैं शीशा दिल हाय दिल इतने के हल-ए-दर्द; रखते हैं पाँव ख़ाक पर सौ बार देख कर।

यह कह कर मेरा दुश्मन मुझे हँसते हुए छोड़ गया; कि तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।

यह कह कर मेरा दुश्मन मुझे हँसते हुए छोड़ गया; कि तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।

भूल शायद बहुत बड़ी कर ली; दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली; तुम मोहब्बत को खेल कहते हो; हम ने बर्बाद ज़िन्दगी कर ली।

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे; वो भी पल पल हमें आजमाते रहे; जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया; हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।

sad thought of the day in hindi 

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे; वो भी पल पल हमें आजमाते रहे; जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया; हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।

हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें; आकर वो पास हमारे सारा दिन रोते रहे; हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो कि; ओढ़ कर कफ़न, आँखें बंद करके सोते रहे।

ये रुके रुके से आँसू ये दबी दबी सी आहें; यूँ ही कब तलक खुदाया ग़म-ए-ज़िंदगी निबहेँ।

खून से जब जला दिया एक दिया बुझा हुआ; फिर मुझे दे दिया गया एक दिया बुझा हुआ; महफ़िल-ए-रंग-ओ-नूर की फिर मुझे याद आ गयी; फिर मुझे याद आ गया एक दिया बुझा हुआ।

one line sad life quotes in hindi 

इस बार उन से मिल के जुदा हम जो हो गए; उन की सहेलियों के भी आँचल भिगो गए; चौराहों का तो हुस्न बढ़ा शहर के मगर; जो लोग नामवर थे वो पत्थर के हो गए।

किसको दोष लगाएं अपनी बरबादी का हम; इश्क़ की राहों में हम खुद ही गुनाहगार हैं; जो लम्हें बिताये थे साथ मिलकर कभी; आज वही लम्हें मेरे सितमगर हैं।

ऐसा नहीं के तेरे बाद अहल-ए-करम नहीं मिले; तुझ सा नहीं मिला कोई, लोग तो कम नहीं मिले; एक तेरी जुदाई के दर्द की बात और है; जिन को न सह सके ये दिल, ऐसे तो गम नहीं मिले।

ताबीर जो मिल जाएं तो एक ख्वाब बहुत था; जो शख्स गंवा बैठी हूं नायाब बहुत था; मैं भला कैसे बचा लेती कश्ती-ए-दिल को सागर से; दरिया-ए- मोहब्बत में सैलाब बहुत था।

वक़्त गुज़रेगा तो हम संभाल जाएँगे; मौत आने से पहले समझ जाएँगे; कि बेवफ़ाई उनकी फ़ितरत है, ना की मजबूरी; तन्हाई में ही सही, हम फिर से बस जाएँगे।

sad love messages for girlfriend in hindi 

कैसे बयान करे अब आलम दिल की बेबसी का; वो क्या समझे दर्द इन आंखों की नमी का; चाहने वाले उनके इतने हो गए हैं कि; अब एहसास ही नहीं उन्हें हमारी कमी का।

दिलों की बंद खिड़की खोलना अब जुर्म जैसा है; भरी महफिल में सच बोलना अब जुर्म जैसा है; हर ज्यादती को सहन कर लो चुपचाप; शहर में इस तरह से चीखना जुर्म जैसा है।

जब तक अपने दिल में उनका गम रहा; हसरतों का रात दिन मातम रहा; हिज्र में दिल का ना था साथी कोई; दर्द उठ-उठ कर शरीक-ए-गम रहा।

फुर्सत किसे है ज़ख्मों को सरहाने की; निगाहें बदल जाती हैं अपनों-बेगानों की; तुम भी छोड़कर चले गए हो हमें ओ सनम; अब तो तमन्ना ही नहीं रही किसी और से दिल लगाने की।

प्यार किसी से जितना किया रुस्वाई ही मिली है; वफ़ा चाहे जितनी भी की बेवफाई ही मिली है; जितना भी किसी को अपना बना कर देखा; जब आँख खुली तो तन्हाई ही मिली है।

उसकी याद में हम बरसों रोते रहे; बेवफ़ा वो निकले बदनाम हम होते रहे; प्यार में मदहोशी का आलम तो देखिये; धूल चेहरे पे थी और हम आईना साफ़ करते रहे।

sad crush quotes in hindi 

मत पूछना ख़फ़ा होने का सबब मुझसे; कैसे-कैसे खेले हैं किस्मत ने खेल मुझसे; अब कैसे छिपाऊं अश्क इन आँखों में; क्या बताऊँ अब क्या छूट गया है मुझसे।

तड़पते हैं न रोते हैं न हम फ़रियाद करते हैं; सनम की याद में हर-दम ख़ुदा को याद करते हैं; उन्हीं के इश्क़ में हम नाला-ओ-फ़रियाद करते हैं; इलाही देखिये किस दिन हमें वो याद करते हैं।

तुम आज हँसते हो हंस लो मुझ पर ये आज़माइश ना बार-बार होगी; मैं जानता हूं मुझे ख़बर है कि कल फ़ज़ा ख़ुशगवार होगी; रहे मुहब्बत में ज़िन्दगी भर रहेगी ये कशमकश बराबर;  ना तुमको क़ुरबत में जीत होगी ना मुझको फुर्कत में हार होगी।

एहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी चुका दिया; जितना खाया था नमक मेरा, मेरे जख्मों पर लगा दिया।

heart broken status in hindi for girlfriend download 

हमें कोई ग़म नहीं था ग़म-ए-आशिक़ी से पहले; न थी दुश्मनी किसी से तेरी दोस्ती से पहले; है ये मेरी बदनसीबी तेरा क्या कुसूर इसमें; तेरे ग़म ने मार डाला मुझे ज़िन्दग़ी से पहले।

ज़रूरी नहीं कि जीने का कोई सहारा हो; ज़रूरी नहीं कि जिसके हम हों वो भी हमारा हो; कुछ कश्तियाँ डूब जाया करती हैं; ज़रूरी नहीं कि हर कश्ती के नसीब में किनारा हो।

फुर्सत किसे है ज़ख्मों को सरहाने की; निगाहें बदल जाती हैं अपने बेगानों की; तुम भी छोड़कर चले गए हमें; अब तम्मना न रही किसी से दिल लगाने की।

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है; मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है; हम तन्हाई में बैठे रोते हैं; लोगों ने हमें महफ़िल में हँसते देखा है।

हमारा ज़िक्र छोड़ो, हम ऐसे लोग हैं कि जिन्हे; नफ़रत कुछ नहीं करती, मोहब्बत मार देती है।

खून बन कर मुनासिब नहीं दिल बहे; दिल नहीं मानता कौन दिल से कहे; तेरी दुनिया में आये बहुत दिन रहे; सुख ये पाया कि हमने बहुत दुःख सहे।

इन्हे भी पढ़ें  :

last message to girlfriend after breakup in hindi

Love Breakup Status,Quotes and images in English

Rishton ki ahmiyat quotes in hindi | rishtey nibhana quotes

love quotes in hindi for girlfriend | love lines in hindi 

Time Hindi status | Bura Waqt Status in hindi | Bad Time Quotes in Hindi

 Quotes About rain and happiness | quotes on rain drops

barish ka mausam romantic shayari | barsaat shayari for girlfriend

2 lines shikayat shayari in hindi | pyar me shikayat shayari

bewafa quotes in hindi for boyfriend | bewafa quotes for gf

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता; रोता है दिल जब वो पास नहीं होता; बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में; और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।

उसकी जफ़ाओं ने मुझे एक तहज़ीब सिखा दी है ‘फ़राज़’; मैं रोते हुए सो जाता हूँ पर शिकवा नहीं करता।

हर ख़ुशी के पहलू हाथों से छूट गए; अब तो खुद के साये भी हमसे रूठ गए; हालात हैं अब ऐसे ज़िंदगी में हमारी; प्यार की राहों में हम खुद ही टूट गए।

वो हमें भूल भी जायें तो कोई गम नहीं; जाना उनका जान जाने से भी कम नहीं; जाने कैसे ज़ख़्म दिए हैं उसने इस दिल को; कि हर कोई कहता है कि इस दर्द की कोई मरहम नहीं।

उम्र की राह में रास्ते बदल जाते हैं; वक़्त की आंधी में इंसान बदल जाते हैं; सोचते हैं तुम्हें इतना याद ना करें लेकिन; आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते हैं।

कहाँ आ के रुकने थे रास्ते कहाँ मोड़ था उसे भूल जा; वो जो मिल गया उसे याद रख जो नहीं मिला उसे भूल जा; वो तेरे नसीब की बारिशें किसी और छत पे बरस गई; दिल-ए-मुंतज़िर मेरी बात सुन उसे भूल जा उसे भूल जा।

मेरे दिल में न आओ वरना डूब जाओगे; ग़म-ए-अश्कों के सिवा कुछ भी नहीं अंदर; अगर एक बार रिसने लगा जो पानी; तो कम पड़ जायेगा भरने के लिए समंदर।

खुश रहे तू है जहाँ, ले जा दुआएं मेरी; तेरी राहों से जुदा हो गयी हैं राहें मेरी; कुछ नहीं पास मेरे अब खाली हाथ हैं; किसी और की नहीं सब खतायें हैं मेरी।

ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से; इश्क़ में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा; एक दिन टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों से; किसने तोडा ये भी किसी से कह नहीं पायेगा।

जो आँसू दिल में गिरते हैं वो आँखों में नहीं रहते; बहुत से हर्फ़ ऐसे होते हैं जो लफ़्ज़ों में नहीं रहते; किताबों में लिखे जाते हैं दुनिया भर के अफ़साने; मगर जिन में हकीकत हो किताबों में नहीं रहते।

जाये है जी नजात के ग़म में; ऐसी जन्नत गयी जहन्नुम में; आप में हम नहीं तो क्या है अज़ब; दूर उससे रहा है क्या हम में; बेखुदी पर न ‘मीर’ की जाओ; तुमने देखा है और आलम में।

वो रात दर्द और सितम की रात होगी; जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी; उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर; कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी।

इसी से जान गया मैं कि वक़्त ढलने लगे; मैं थक के छाँव में बैठा और पाँव चलने लगे; मैं दे रहा था सहारे तो एक हजूम में था; जो गिर पड़ा तो सभी रास्ता बदलने लगे।

दोस्ती जब किसी से की जाये तो दुश्मनों की भी राय ली जाये; मौत का ज़हर है फिज़ाओं में अब कहाँ जा कर सांस ली जाये; बस इसी सोच में हूँ डूबा हुआ कि ये नदी कैसे पार की जाये; मेरे माज़ी के ज़ख़्म भरने लगे हैं आज फिर कोई भूल की जाये।

उम्मीद तो मंज़िल पे पहुँचने की बड़ी थी, तक़दीर मगर न जाने कहाँ सोयी पड़ी थी; खुश थे कि गुजारेंगे रफाकत में सफ़र, तन्हाई मगर अब बाहों को फैलाये खड़ी थी।

बहुत अजीब हैं ये बंदिशें मोहब्बत की; कोई किसी को टूट कर चाहता है; और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।

समझौतों की भीड़-भाड़ में सबसे रिश्ता टूट गया; इतने घुटने टेके हमने आख़िर घुटना टूट गया; ये मंज़र भी देखे हमने इस दुनिया के मेले में; टूटा-फूटा ​ बचा​ रहा है, अच्छा ख़ासा टूट गया।

बड़े सुकून से रहता है वो आजकल मेरे बगैर​;​ ​जैसे किसी उलझन से छुटकारा मिल गया हो उसे..

दुनिया वालों ने तो फकत उसको हवा दी थी;​ ​ लोग तो घर ही के थे आग लगाने वाले।

चूम कर कफ़न मेँ लिपटे मेरे चेहरे को; उसने तड़प के कहा नये कपड़े क्या पहन लिए; मेरी तरफ देखते भी नही।

जुबां पे मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं; बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को।

उनके देखे से जो आ जाती है मुँह पे रौनक; वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है।

मोहब्बत करने वालों का यही हश्र होता है; दर्द-ए-दिल होता है, दर्द-ए-जिगर होता है; बंद होंठ कुछ ना कुछ गुनगुनाते ही रहते हैं; खामोश निगाहों का भी गहरा असर होता है।

बहुत तड़पाया है किसी की बेबस यादों ने; ऐ ज़िंदगी खत्म हो जा, अब और तड़पा नहीं जाता।

यह कह कर मेरा दुश्मन मुझे हँसते हुए छोड़ गया; कि तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।