45+Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस-2023

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं www.anilganvit.in के नई  status और हिंदी Shayari Collection में. फ्रेंड्स इस पोस्ट में  मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस का सबसे अच्छा संग्रह यहाँ उपलब्ध है, आप इस motivational quotes in hindi for students life, को अपने हिंदी whatsapp status और अपने दोस्तों को  motivational quotes for success  भेजने के लिए बेस्ट कलेक्शन लाये है

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ

वहां मत जाइये जहाँ रास्ता ले जाए , बल्कि वहां जाइये जहाँ कोई रास्ता नहीं है, और वहां अपने निशान छोड़ जाइये.

अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये.

जिसे जीत लिए जाने का भय होता है उसकी हार निश्चित होती है.

Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

अवसर के बिना काबिलियत कुछ भी नहीं है.

एक लीडर आशा का व्यापारी होता है.

छोटी चीजों में वफादार रहिये क्योंकि इन्ही में आपकी शक्ति निहित है.

लड़ाई में कुत्ते का आकर मायने नहीं रखता, कुत्ते मं लड़ाई का आकार मायने रखता है.

यदि आप सच कहते हैं, तो आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती.

छात्रों मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस 

स्कूली पढ़ाई को अपनी शिक्षा में हस्तक्षेप ना करने दें.

भले ही आप कपडे पहनने में लापरवाह रहिये पर अपनी आत्मा को दुरुस्त रखिये.

ख़ुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों.

पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे.

खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं.

मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स तो स्टडी हार्ड 

आँख के बदले में आँख पूरे विश्व को अँधा बना देगी.

व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है.

हम जो सोचते हैं , वो बन जाते हैं.

क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकडे रहने के सामान है; इसमें आप ही जलते हैं.

तीन चीजें जादा देर तक नहीं छुप सकती, सूरज, चंद्रमा और सत्य.

यदि हम अपने काम में लगे रहे तो हम जो चाहें वो कर सकते हैं.

विश्वास वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में भी प्रकश किया जा सकता है.

समय सीमा पर काम ख़तम कर लेना काफी नहीं है ,मैं समय सीमा से पहले काम ख़तम होने की अपेक्षा करता हूँ .

1000 motivational quotes in hindi 

यदि आप दृढ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी.

मैं जिस व्यक्ति से भी मिलता हूँ वह किसी ना किसी रूप में मुझसे बेहतर है.

हम जितना जानते हैं उससे ज्यादा बुद्धिमान हैं.

एक हीरो एक आम आदमी से ज्यादा बहादुर नहीं होता , लेकिन वो पांच मिनट अधिक बहादुर रहता है.

व्यक्ति वह है जो वो सारे दिन सोचता रहता है.

motivational quotes in hindi for students 

यदि तुम मुझे अपने विचारों और उद्देश्य की एकमात्र वस्तु रक्खोगे , तो तुम सर्वोच्च लक्ष्य प्राप्त करोगे.

जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं.

विपरीत परस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं , तो कुछ लोग लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं.

अगर आप सोचते हैं कि आप कर सकते हैं-तो आप कर सकते हैं !अगर आप सोचते हैं कि आप नहीं कर सकते हैं- तो आप नहीं कर सकते हैं !और किसी भी तरह से …आप सही हैं.!

अगर हम हल का हिस्सा नहीं हैं, तो हम समस्या हैं.

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस 

इन्स्पीरेशन सोच है जबकि मोटीवेशन कार्रवाई है.

जीवन की लम्बाई नहीं , गहराई मायने रखती है.

जब आप कोई निर्णय ले लेते हैं , तो ब्रह्मांड उसे पूर्ण करने की साजिश करता है.

सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते.

तितली महीने नहीं क्षण गिनती है, और उसके पास पर्याप्त समय होता है.

हर एक कठिनाई जिससे आप मुंह मोड़ लेते हैं,एक भूत बन कर आपकी नीद में बाधा डालेगी.

मिटटी के बंधन से मुक्ति पेड़ के लिए आज़ादी नहीं है !!!

सिर्फ तर्क करने वाला दिमाग एक ऐसे चाक़ू की तरह है जिसमे सिर्फ ब्लेड है. यह इसका प्रयोग करने वाले के हाथ से खून निकाल देता है.

सफलता एक विज्ञान है ; यदि परिस्थितयां हैं तो परिणाम मिलेगा.

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी ों सक्सेस फॉर स्टूडेंट्स 

जो व्यक्ति अपने बारे में नही सोचता , वो सोचता ही नहीं है.

मेरी बहुत सीधी-साधी पसंद है . मैं हमेशा सबसे अच्छे से संतुष्ट होता हूँ.

एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा दिल हमेशा से विजयी जोड़ी रहे हैं.

शिक्षा सबसे शशक्त हथियार है जिससे दुनिया को बदला जा सकता है.

जब तक काम हो ना जाये वो असंभव लगता है.

मेरे शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं है.

फायदा कमाने के लिए न्योते की ज़रुरत नहीं होती .

बड़ा सोचो , जल्दी सोअचो , आगे सोचो . विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है .

अपनी क्षमताओं को जान कर और उनमे यकीन करके ही हम एक बेहतर विश्व का नित्मान कर सकते हैं.

गोल्डन कोट्स इन हिंदी 

प्रसन्नता पहले से निर्मित कोई चीज नहीं है..ये आप ही के कर्मों से आती है.

उस काम का चयन कीजिये जिसे आप पसंद करते हों, फिर आप पूरी ज़िन्दगी एक दिन भी काम नहीं करंगे.

यह बात मायने नहीं रखती की आप कितना धीमे चल रहे हैं, जब तक की आप रुकें नहीं.

महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.

सफलता पहले से की गयी तयारी पर निर्भर है,और बिना ऐसी तयारी के असफलता निश्चित है.

मैं सुनता हूँ और भूल जाता हूँ , मैं देखता हूँ और याद रखता हूँ, मैं करता हूँ और समझ जाता हूँ.

हर एक चीज में खूबसूरती होती है, लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता.

एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी में कम ,करनी में ज्यादा होता है.

हमें भूत के बारे में पछतावा नहीं करना चाहिए, ना ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए ; विवेकवान व्यक्ति हमेशा वर्तमान में जीते हैं.

कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं.

जैसे ही भय आपके करीब आये , उसपर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये.

जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है.

परिश्रम सौभाग्य की जननी है.

तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है फेल होने के लिए तैयारी करना.

सफलता एक घटिया शिक्षक है . यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते .

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.

साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं : यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं.

किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे छ: घंटे दीजिये और मैं पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊंगा .

इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे !!

जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी !!

चीजें खुद नहीं होतीं , उन्हें करना पड़ता है !!

जीतो ऐसे , जैसे कि तुम्हे इसकी आदत हो, हारो ऐसे जैसे कि आनंद उठाने के लिए एक बदलाव किया हो.

आप अपनी साख इस बात से नहीं बना सकते कि आप क्या करने जा रहे हैं.

आप कभी भी इतने बूढ़े नहीं हो सकते कि एक नया लक्ष्य ना निर्धारित कर सकें या एक नया सपना देख सकें.

बिना मेहनत के सिर्फ झंखाड़ उगते हैं.

आप जैक-पौट हिट करने का तबतक नहीं सोच सकते जब तक आप मशीन में कुछ सिक्के नहीं डालते.

आप कभी नहीं जानते हैं कि आपके क्या प्रेरित कर दे.

डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता और उम्मीद बिना डर के.

समस्याओं की अपेक्षा कीजिये और उन्हें नास्ते मैं खाइए.

या तो आप दिन को चलते हैं या दिन आपको.

अभी से वो होना शुरू कीजिये जो आप भविष्य में होंगे.

ऐसे कार्य करें जिससे की आपको लगे कि आपके काम से अंतर आ रहा है. और अंतर आता भी है.

एक रचनाशील व्यक्ति कुछ पाने की इच्छा से प्रेरित होता है ना कि औरों को हारने की.

जैसा की हमारी परिस्थितिया नयी हैं, हमें विचार करना चाहिए और तरीके से कम करना चाहिए।

नौजवान व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए उसे हर संभव तरीके से अपना विकास करना चाहिए, ऐसा कभी नहीं शक करना चाहिए की कोई उसके रस्ते में रुकावट हो सकता है.

“कुछ करने की इच्छा वाले व्यक्ति के लिए इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।

दुनिया में किसी भी व्यक्ति के पास सफल “झूठ बोलने वाला ” होने के लिए स्मरण शक्ति नहीं है।

मैं अपने दुश्मनों सेदोस्ती करके अपने दुश्मनों को खत्म नहीं कर रहा हूँ ?

अगर कोई भी काम कोई व्यक्ति अच्छे से कर सकता है, तो मैं कहूँगा उसे करने दीजिये। उसे एक मौका दीजिये।

लगभग सभी लोग गरीबी से जूझ सकते हैं, लेकिन अगर आप किसी के चरित्र का परिक्षण करना चाहते हैं तो उसे शक्ति दीजिये।

लगभग सभी लोग गरीबी से जूझ सकते हैं, लेकिन अगर आप किसी के चरित्र का परिक्षण करना चाहते हैं तो उसे शक्ति दीजिये।

ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं !!

जीवन मैं एक बार जो फैसला कर लो तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते।

सफलता खुशी की चाबी नहीं है। खुशी सफलता की चाबी है। आप जो कर रहे हैं उससे अगर आप प्यार करते हैं, तो आप जरूर सफल होंगे..।।

मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है… मगर तसल्ली ये है कि कदम मेरे साथ हैं…!!!

डाली पर बैठे हुए परिंदे को पता है कि डाली कमज़ोर है फिर भी वो उस डाली पर है क्यो? क़्योकी उसको डाली से ज़यादा अपने पंख पर भरोसा है !!

स्वयं के प्रति संतोष दूसरे के प्रति दया, इन्हीं दो पंखों से जीवन के आकाश को छु सकते हैं हम..||

मूर्खों से तारीफ़ सुनने से बुद्धिमान की डांट सुनना ज्यादा बेहतर है।

लोगों के साथ सलूक करते वक्त याद रखिये कि आप तर्कशील प्राणियों के साथ नहीं, बल्कि भावनात्मक प्राणियों के साथ काम कर रहे हैं ।

अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।

यदि सफल होना चाहते हो, तो पहले अपने ‘अभिमान’ को नाश कर डालो ।

एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो, बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो ।

उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है।

कठोर परिश्रम कभी भी विफल नहीं होता है !!

अपने मिशन में कामयाब होने के लिए आपको, अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा !!

अपने मिशन में कामयाब होने के लिए आपको, अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा

इन्हे भी पढ़ें  :

शिक्षा पर अनमोल विचार | Hindi Quotes on Education

सफलता पर बधाई संदेश in Hindi |success quotes in hindi

best short motivational whatsapp status 

अनमोल रिश्ते SMS | रिश्ते निभाए जाते हैं, तभी तो रिश्ते कहलाते हैं

Rishton ki ahmiyat quotes in hindi | rishtey nibhana quotes

love quotes in hindi for girlfriend | love lines in hindi