Pan Card Kaise Banaye | PAN CARD online Apply in Hindi

आज के समय मे हर व्यक्ति के पास पेन कार्ड होना जरूरी है चाहे पैसे कामना हो या फिर बैंक में पैसे जमा करवाना हो | पेन कार्ड का उपयोग ज्यादा तर ऑनलाइन या  फाइनेंशियल ट्राजेनक्श करते समय पर जरूरत पड़ता  है किसी भी बैंक में 50,000 रूपए से ज्यादा लेंन-देंन करते वक्त पैन कार्ड मांगा जाता है। पैन कार्ड की मदद से ही हमारी इंडियन गोवरमेंट को हमारी इनकम और लेन-देन का पता लगता है। पैन कार्ड हर एक व्येक्ति का एक ही बनाया जाता है ।अगर कोई व्यक्ति एक से ज्यादा पैन कार्ड बनवाता है तो उसको भारतीय सरकार के नियम अनुसार 10,000 रुपये का जूरमान भरना पड़ता है।

पैन कार्ड क्या है ?

पैन कार्ड पूरा नाम है Permanent account number हर भारतीय नागरिक के लिए बहुत जरूरी है पैन कार्ड id proof के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है अगर आप  फाइनेंशियल  लेन-देन अच्छी तरह से करते हो तो आपको बैंक से लोन भी आसानी से मिलता है । पैन कार्ड पर आपकी सारी इन्फॉर्मेंशन होती है।

पैन कार्ड बनाना क्यों जरूरी है ???

PAN CARD KAISE BANAYE

■ बैंक में खाता खुलवाने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता है ।

■ बैंक में 50,000 रुपये से ज्यादा रकम की लेन-देन पर पैन कार्ड मंगा जाता है।

■ सरकार के नए नियम के अनुसार अधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करवाना जरूरी है।

■ इनकम टैक्स भरने के लिए पैन कार्ड जरूरी है।

■बैंक एकाउंट को पैन कार्ड से लिंक करवाना के लिए जरूरत पड़ती है।

■प्राइवेट कंपनी में नोकरी करने के लिए पैन कार्ड और बैंक एकाउंट मांगा जाते है।

■EPFO एकाउंट में kyc के लिए पैन कार्ड जरूरत की जरूरत पड़ती है।

पैन कार्ड बनाने के लिए डॉक्यूमेंट कोन कोन से चाहिये??

★ पासपोर्ट SIZE PHOTO

★adress proof (आधार कार्ड)

★ जन्मतिथि प्रमाण पत्र

★ ड्राइविंग लाइसेंस

10वीं क्लास का पासिंग सर्टिफिकेट

PAN CARD ONLINE APPLY कैसे करे?

ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको NSDL की वेबसाइट पर जाना होगा । इस के लिए online apply pan card पर क्लिक करें ।

NSDL की वेबसाइट पर जाते ही आपको दो ऑप्शन मिलेगा, एक apply online और दूसरा Registered user अगर आप पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने चाहते हो तो apply online पर क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा उस फॉर्म में अपनी डिटेल्स भरनी होंगी।

>  Application Type – New Pan-         indian citizen(form 49A)

>  Category – Individual

●Titel :- अपने नाम के आगे जो लगता है वो सिलेक्ट करे ।

इसके बाद अपनी बाकी  details डाल दे। जैसे की अपना नाम, email address, phone number, date of birth etc और captcha code डालकर submit पर क्लिक करें।

●जैसे ही submit button पर क्लिक करोगे तो आपको एक टोकन नम्बर मिलेगा इस टोकन नंबर को कंही लिखलो या फिर save करलो । और अब continue with Pan application फॉर्म पर क्लिक करो।

●अब आपके सामने एक नए विंडो ओपन होगी जिसमें आपको 5 स्टेप भरने के लिए दिएगए होंगे

1.Guidelines

Guidelines के मुताबीत बताये गए  नियम के अनुसार पैन कार्ड एप्पलीकेशन को कंपलीट करें।

2.Personal Details

Personal Details में आपको आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड नाम मंगा जाएगा उसके बाद आपको Parents Details डालकर next button पर क्लिक करना होंगे।

3. Contact & other details

इस ऑप्शन में आपको अपनी कांटेक्ट नंबर और एड्रेस को भरना होगा । अब आगे next button पर क्लिक करें।

4. Ao code

इस option में आपको अपने area का कोड डालना होता है

5 . Document details

इस ऑप्शन में आपको अपने डॉक्यूमेंट की कॉपी उपलोड करनी होगी और आगे के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करे ।

तो दोस्तो इस तरह से आप अपना पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो मुझे आपसे उम्मीद है की आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे अगर पैन कार्ड अप्लाई करने में कोई समस्या आती हो तो हमे कमेन्ट करके  पुच्छ सकते हो ।