love quotes in hindi for girlfriend: नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं www.anilganvit.in के नए Status और हिंदी Shayari Collection में. फ्रेंड्स इस पोस्ट में हम love quotes in hindi for girlfriend का नया कलेक्शन लाये हैं जिन्हें आप कॉपी करे और अपनी Facebook, Whatsapp के साथ दूसरी सभी सोशल मीडिया पर अपलोड जरूर करे. और अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे.
Pyar Mohabbat Wale Love Status in Hindi 2021
लेकिन फिर भी जुका देती है !!
• बहोत मुश्किल से मिलता है वो एक दिल,
जो सच में मोहब्बत निभाने वाला हो !!
• दिल तो हर किसीके सीने में धडकता है,
किसी और के लिए धडके तो कोई बात हो !!
• रात तो पाबंद है अपने समय पर लौट आती है,
बस एक हमारी नींद है जो हमसे आवारगी करती फिरती है !!
• वो जो दो पल थे तेरी और मेरी मुस्कान के बीच,
बस वहीँ कहीं ईश्क ने जगह बना ली !!
• मोहब्बत की दुनिया का एक ही उसूल है,
मुड़ के देखोगे तो आँख भर ही जायेगी !!
• मेरे इश्क का पागलपन तो देखो,
मुझे नफरत और मोहब्बत बस तुझसे ही है !!
• हम किसीको अपनी मर्जी से चाह तो सकते है,
लेकिन उसे ये नहीं कह सकते की तुम भी मुझसे मोहब्बत करो !!
• ये झूठी और सच्ची मोहब्बत क्या होती है,
मोहब्बत या तो होती है या नहीं होती !!
• मोहब्बत किससे कब हो जाए अंदाजा नहीं होता,
ये वो घर है जिसका कोई दरवाजा नहीं होता !!
heart touching love quotes in hindi
• अगर मोहब्बत सच्ची है तो,
आखरी सांस तक इंतजार कर सकती है !!
• अगर होता जोर तुम पर तो दुनिया से तुम्हे चुरा लेते,
दिल के मकान में ताला लगाकर चाबी पानी में बहा देते !!
• इन में खतरा है डूब जाने का,
झांकिये मत जनाब आँखों में !!
• तमन्ना कुछ भी नहीं एक तेरे दीदार के बिना,
जिन्दगी अधूरी है मेरी तेरे प्यार के बिना !!
• न जाने ऐसी भी क्या दिल्लगी थी तुमसे,
मैंने आखरी ख्वाहिश में भी तेरी मोहब्बत मांगी !!
• मेरे प्यार की वजह ढूँढने की कोशिश ना कर,
वरना तुझे भी मुझसे बेवजह प्यार हो जाएगा !!
• जरुरत और ख्वाहिश दोनों ही तुम हो,
खुदा जब मेहरबाँ होगा तब कोई एक तो पूरी होगी !!
• किसी और के दीदार के लिए उठती नहीं ये आँखे,
बेईमान आँखों में थोड़ी सी शराफ़त आज भी है !!
• किसीने ज़हर कहा है तो किसीने शहद कहा है,
कोई समझ नहीं पाया है ज़ायका मोहब्बत का !!
new – love quotes in hindi for girlfriend
• इज्जत के बिना,
मोहब्बत का कोई वजूद नहीं होता !!
• मुझे तुमसे मोहब्बत है,
और इतनी है की मत पूछो !!
• कभी उतरोगे मेरे दिल में,
तो मोहब्बत सिख जाओगे !!
• उल्फत की बात है हुजूर जरा सलीके से कीजिये,
सड़को पर यूँ हाथ पकड़कर मोहब्बत नहीं चला करती !!
• तेरी नफरत में वो दम कहाँ,
जो मेरी चाहत को कम कर दे !!
• खुदगर्ज ही सही, कुछ भी कहो,
पर सुनो, तुम्हारी जरूरत है मुझे !!
• तू वैसी ही है जैसा मैं चाहता हूँ ,
बस मुझे वैसा बना दे जैसा तू चाहती है !!
• प्यार करते हो तो भरोसा करना सिखो,
भरोसा नहीं है जब तो अजनबी की तरह ही रहो !!
Also read
- broken heart status in english for whatsapp | 2 line Broken Heart english status
- Time Hindi status | Bura Waqt Status in hindi | Bad Time Quotes in Hindi
- Hindi Pyar Bhare SMS | Dil Ko Chhoone Wale pyar bhare Hindi SMS
- sardar vallabhbhai patel quotes in hindi
- 50+ swami vivekananda quotes in hindi
- prernatmak shayari in hindi | 2 लाइन प्रेरणादायक शायरी
- Sachi dosti sms in hindi | Royal dosti status in hindi
• सच्ची मोहब्बत तो LIC जैसी होती है,
जिन्दगी के साथ भी और जिन्दगी के बाद भी !!
• जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है !!
• अगर सच में किसीका साथ जिंदगीभर चाहते हो,
तो उसे कभी मत बताओ की उससे कितना प्यार करते हो !!
• भुलाया उनको जाता है जो दिमाग में बसते है,
दिल में बसने वालो को भूलना नामुमकिन है !!
• जब हमें किसीसे सच्ची मोहब्बत होती है,
तो उनसे दूर जाने को दिल नहीं करता !!
love quotes in hindi for wife
• कितना कुछ हो रहा है इस दुनिया में,
क्या तुम मेरे नहीं हो सकते ?
• फासले ही अच्छे है इश्क में यारों,
ज्यादा करीब रहने से मोहब्बत पाक नहीं रहती !!
• तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हो,
शुक्रिया वो बनने के लिए जो तुम हो !!
• जो आप से सच्ची मोहब्बत करेगा,
वो आपकी इज्जत आपसे ज्यादा करेगा !!
• कैसे सबूत दूँ तुझे मेरी मोहब्बत का,
फूलों की महक देखनी हो तो जज़्बात की निग़ाह चाहिये !!
• मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है,
खनकती है, संवरती है और आखिर टूट जाती है !!
• तेरी नींदों में दखल क्यूँ दे भला,
तेरा सुकून ही मेरा मकसद बन गया है !!
• जिस्म की बात नहीं थी उनके दिल तक जाना था,
लम्बी दूरी तय करनें में वक़्त तो लगता है !!
• जो आपकी ख़ुशी के लिए अपनी खुशियाँ भूल जाए,
उस शख्स से ज्यादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता !!
true love thought in hindi
• ये जो हल्की सी फिक्र करते हो न हमारी,
बस इसलिए हम बेफिक्र रहने लगे है !!
• किसीसे रोज मिलने से इश्क हो या ना हो,
पर किसीसे रोज बातें करने से उसकी आदत हो ही जाती है !!
• वो तो शायरों ने लफ़्ज़ों से सजा रखी है,
वरना मोहब्बत इतनी भी हसीन नहीं होती !!
• मेरे पास पाने के लिए भी तुम हो,
और खोने के लिए भी तुम ही हो !!
• भटकने की आरजू किसको है,
जो तुम मिल जाओ तो ठहर जाऊ मैं !!
• इस तपती धुप में ढूँढा है तुम को,
छाव किसी और को मत दे देना !!
• कितने भी काँटे क्यों ना हों राहो में,
आवाज़ अगर दिल से दोगी तो आएंगे ज़रूर !!
heart touching love quotes in hindi
• तुझे सच मुच जुड़ना है अगर मेरी जिन्दगी के साथ,
तो कुबूल कर मुझे मेरी हर कमी के साथ !!
• ये मेरा दिल है कोई #Titanic Ship नहीं,
इसमें एक की जगह है हजारों की नहीं !!
• लड़की को चाँद और तारो की नहीं,
बल्कि इज़्ज़त और मोहब्बत की जरूरत होती है !!
• मोहब्बत वो नहीं जो साथ रहने से बढ़ जाये,
मोहब्बत तो वो होती है जो बिछड़ने के बाद और बढ़ जाये !!
• मोहब्बत के बाद भी मोहब्बत मुमकिन है,
लेकिन टूटकर चाहना सिर्फ एक बार होता है !!
• दिल के पास दिमाग नहीं होता,
और जो दिमाग से हो वो प्यार नहीं होता !!
very heart touching sad quotes in hindi
• फांसला अब भी दो क़दमों का ही है,
तय ये नहीं की पहले कदम कौन बढ़ाए !!
• प्यार वो नहीं जो कोई कर रहा है,
प्यार वो है जो कोई निभा रहा है !!
• कौन कहता है संवरने से बढ़ती है खूबसूरती,
दिलों में चाहत हो तो चेहरे यूँ ही निखर आते है !!
• जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
किस्मत उनको बहोत आजमाया करती है !!
• शकल जैसी भी हो,
दिल हसीन होना चाहिए !!
• हमने अपने हाथों की लकीरों को खरोच डाला,
जब हाथ देखकर किसीने कहा तुम्हारी मोहब्बत बेवफा होगी !!
romantic whatsapp status video free download
• दुआ करो की वो सिर्फ हमारे ही रहे,
क्यूंकि हम भी किसी और के होना नहीं चाहते !!
• जिस रात वो मेरे सपनो में आ जाते है,
उस दिन हम नींद से उठना नहीं चाहते है !!
• जरुरी तो नहीं की हर चाहत का मतलब इश्क ही हो,
कभी कभी किसी अंजान सूरत के लिए भी दिल बेचैन हो जाता है !!
• तुम दिल बनकर धड़कते हो मेरे सीने में,
यही एक आस मुझे मरने नहीं देती !!
• महेसुस करो तो मोहब्बत है,
वरना लोग इश्क को आवारगी भी कहते है !!
• मौत के फ़रिश्ते मेरे गुनाहों का हिसाब बता रहे थे,
किताब के हर पन्ने-पन्ने पर बस महोब्बत लिखी मिली !!
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
• तुझे पा ना सके तो भी सारी जिन्दगी तुझे प्यार करेंगे,
ये जरुरी तो नहीं जो मिल ना सके उसे छोड़ दिया जाए !!
• मैंने तो बिना सोचे मोहब्बत की है तुमसे,
सोच के किया जाये उसे तो फरेब कहते है !!
• चलो उस मोड़ से शुरू करें फिर से जिन्दगी,
हर पल जहाँ हसीन था और हम तुम थे अजनबी !!
• मैंने तो हमेशा तुझसे ही मोहब्बत की है,
तेरे ना मानने से हकीक़त नहीं बदलेगी !!
• बड़ी मुश्किल में हूँ की मैं कैसे इजहार करूँ,
तू तो खुशबु है कैसे तुझे गिरफ्तार करूं !!
• कागज पे तो अदालत चलती है,
हमे तो उनकी आँखो के फैसले मंजूर है !!
pyar mohabbat status in hindi
• मेरी रूह से मिली है रूह उसकी,
सिर्फ हाथों को कसने से मोहब्बत नहीं होती !!
• मुझे मालुम है की दर्द क्या होता है,
मेरे आँसू तेरी आँखों में अक्सर देखे है मैंने !!
• जरा सा फांसला जानबूझ कर रखत! हूँ,
तुझमे घुल जाऊँ तो मुझमे मेरा क्या रहेगा !!
• ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगे,
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं !!
• प्यार हो तो किस्मत में हो,
दिलों में तो सबके होता है !!
• इज़हार गर जुबां से हो तो मजा क्या है,
चाहने वाला जो निगाहों को पढे तो बुरा क्या है !!
love lines in hindi for girlfriend
• अगर तुम दिल से मेरे हो,
तो बस एक तुम ही काफी हो !!
• वो पूछ रहे थे मायने मोहब्बत के साहब,
मैंने उन्हें मीरा की तस्वीर दिखा दी !!
• पहले सौ बार इधर और उधर देखा है,
तब कहीं डर के तुम्हे एक बार देखा है !!
Mohabbat Status in Hindi Facebook
• वो घूम घूम कर सुना रहे है अपनी मोहब्बत के किस्से,
और सबसे कह रहे है की किसी और से कहना नहीं !!
• आजमाना है अगर मेरे एतबार को,
तो एक झूठ तुम बोलो और फिर मेरा यकीन देखो !!
• बेवजह है तभी मोहब्बत है,
वजह होती तो साजिशें होती !!
• तेरे इश्क से ही मिली है मेरे वजूद को ये शोहरत,
मेरा जिक्र ही कहाँ था तेरी दास्ताँ से पहले !!
sad mohabbat status
• बिल्कुल जुदा है मेरे महबूब की सादगी का अंदाज,
नजरे भी मुझ पर है और नफरत भी मुझसे ही !!
• तुम्हें कितनी मोहब्बत है मुझे मालूम नहीं मगर,
मुझे आज भी लोग तेरी क़सम दे कर मनवा लेते है !!
• अगर एक गुलाब देने से प्यार हो जाता,
तो माली सारे शहर का यार होता !!
• तुम सामने आये तो अजब तमाशा हुआ,
हर शिकायत ने जैसे खुदखुशी कर ली !!
• हो रही है गुम तेरे संग मेरी परछाई भी,
कहीं रुसवा ना हो मेरी मोहब्बत की गहराई भी !!
• पिंजरे में बंद पंछी से तो कोई भी प्यार कर सकता है,
आसमान के आजाद परिंदे से प्यार करे तो जाने !!
• मदहोश मत करो मुझे अपना हुश्न दिखाकर,
मोहोब्बत अगर चेहरे से होती तो खुदा दिल न बनाता !!
• प्यार में खुद को झुका देना कोई एब नहीं,
चमकता सूरज भी डूब जाता है चाँद की खातिर !!
• ग़लतफ़हमी की गुंजाइश ही नहीं सच्ची मोहोब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो, कहानी डूब ही जाती है !!
Mohabbat Status in Hindi 2 lines
• दिल कहाँ मानता है बदतमीज कहीं का,
जब भी करता है मोहोब्बत तो हद से गुजर जाता है !!
• कौन कहता है इश्क बर्बाद कर देता है,
प्यार से देखो इश्क आबाद कर देता है !!
• देखते है अब क्या मुकाम आता है साहेब,
सूखे पत्ते को इश्क़ हुआ है बहती हवा से !!
• सिर्फ चाहत होने से क्या होता है,
तकदीर भी होनी चाहिए प्यार को पाने के लिए !!
• मोहब्बत तो सिर्फ एक बार की जाती है,
दूसरी बार मोहब्बत दी जाती है की नहीं जाती !!
• किसीसे प्रेम करने की कोई वजह नहीं होती,
प्रेम तो सिर्फ प्रेम है, यदि वजह है तो वो प्रेम नहीं पसंद है !!
2 line love status in hindi
• सुना है मोहब्बत लाजवाब करते हो तुम,
लो हमने दे दिया दिल अब देखते है इसका क्या हाल करते हो तुम !!
• माना की बदल गए है मोहब्बत के अंदाज वक्त के साथ,
मगर दिल के चोरी होने का जरिया आज भी आँखें ही है !!