dard status in hindi 2 line : नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं www.anilganvit.in के नए Status और हिंदी Shayari Collection में. फ्रेंड्स इस पोस्ट में हम dard status in hindi 2 line | sad status in hindi का नया कलेक्शन लाये हैं जिन्हें आप कॉपी करे और अपनी Facebook, Whatsapp के साथ दूसरी सभी सोशल मीडिया पर अपलोड जरूर करे. और अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे.
apno ka dard status in hindi
थक कर रुक तो जाते कहीं !!
• हाल पूछा न खैरियत पूछी,
आज भी उसने मेरी हैसियत पूछी !!
• ना जाने दुनिया में ऐसा क्यूँ होता है,
जो सबको खुशियाँ दे वही सबसे ज्यादा रोता है !!
• नींद मिल जाए कहीं तो भेजना जरा,
बहोत सारे ख्वाब अधूरे है मेरे !!
• वक्त से पूछकर बताना ज़रा,
जख्म क्या वाकई भर जाता है !!
• जिस कदर जिसकी कदर की,
उस कदर बेकदर हुए है हम !!
• सोचती हूँ धोखे से जहर दे दूँ,
सभी ख्वाहिशों को दावत पर बुला के !!
• सुना है कुछ पाने के लिए कुछ महेनत करनी पड़ती है,
ना जाने मैंने कौन सी महेनत की थी दर्द को पाने के लिए !!
• मैं बुरा कैसे बन गया ?
दर्द लिखता हूँ किसीको देता तो नहीं !!
• गिरते हुए आँसूं कौन देखता है,
झूठी मुस्कान के सब दीवाने है !!
• पलकों में आँसु और दिल में दर्द सोया है,
हँसने वालो को क्या पता की रोने वाला किस कदर रोया है !!
• पानी से भरी आँखें लेकर वह मुझे घूरता ही रहा,
वह आईने में खड़ा शख्स परेशान बहुत था !!
• किसीको मिल गया मौक़ा बुलन्दियों को छूने का,
मेरा नाकाम होना भी किसीके काम तो आया !!
• जरुरत जब भी थी मुझको किसीके साथ की,
उन्हीं ख़ास लम्हों में मुझे छोड़ा है मेरे अपनों ने !!
dardnak status in hindi
• पानी ने भी क्या अजीब खेल रचाया है,
खेत जिसके सूखे है उसकी आँखों में नजर आया है !!
• कैसे कहूँ की उसके धोखे ने किया है,
मेरा कत्ल तो मेरे भरोसे ने किया है !!
• कोई खास फर्क नहीं पडता अब ख्वाहिशें अधूरी रहने पर,
बहुत करीब से कुछ सपनों को टूटते हुए देखा है मैंने !!
• अब ना करूँगा अपने दर्द को बयाँ किसीके सामने,
दर्द जब मुझको ही सहना है तो तमाशा क्यूँ करना !!
• कड़ी धूप में सड़क पर खिलौने बेचते देखा किसीको,
मुझे मेरे जूतों में बहुत बोझ नज़र आया !!
• किसी शायर को कभी उसकी उदासी की वजह पूछना,
दर्द को इतनी ख़ुशी से सुनाएगा की प्यार हो जायेगा !!
• जितनी मोहब्बत मिली सारी बाँट दी दुनिया वालों को,
जब मैंने झोली फैलाई तो किसी ने दर्द के सिवा कुछ न दिया !!
• हर बेटी की किस्मत में पापा होते है,
पर हर पापा की किस्मत में बेटी नहीं !!
• मत पूछो शिशे को उसकी टूट जाने की वज़ह,
उसने भी किसी पत्थर को अपना समझा होगा !!
• निभा दिया उसने भी दस्तूर दुनिया का तो गिला कैसा,
पहचानता कौन है यहां मतलब निकल जाने के बाद !!
• ए खिलौने वाले सुन इस तरफ ना आया कर,
उस मज़दूर माँ का बच्चा फिर रोते रोते भूखा सो जाता है !!
• आज रात जी भर के रो के देख लूँ,
सुना है की रात के अंधेरों में दर्द की नीलामी हो जाती है !!
• सभी के पेट को रोटी, बदन पे कपड़े, सर पे छत,
बहुत अच्छे है ये सपने मगर सच्चे नहीं होते साहब !!
family dard status
• मुद्दत हो गई है चुप रहते रहते,
कोई सुनता तो हम भी कुछ कहते !!
• हमारा चार दिन की ज़िंदगी में हाल ऐसा है,
न जाने लोग कैसे है जो सौ सौ साल जीते है !!
• औजार थमा देती है हाथों में गरीबी,
हर बच्चे की किस्मत में किताबें नहीं होती !!
• कुछ जख्म सदियों बाद भी ताजा रहते है,
वक़्त के पास हर मर्ज़ की दवा नहीं होती !!
• कोई तो बहाना दे ऐ ज़िंदगी,
की जीने के लिए मजबूर हो जाऊँ !!
• बख्स देता है खुदा उनको,
जिनकी किस्मत खराब हो !!
• खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते,
लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते !!
2 line love shayari in hindi
• खाली बर्तन को बना लेते है खिलौना अपना,
देते है धोखा भूख को बच्चे गरीब के !!
• तासीर किसी भी दर्द की मीठी नहीं होती गालिब,
वजह यही है की आंसू भी नमकीन होते है !!
• जिन पर लुटा चुका था मैं दुनिया की दौलतें,
उन वारिसों ने मुझको कफन भी नाप कर दिया !!
• नसीब वालो को मिलते है,
फिकर करने वाले !!
• हर गलती सिर्फ #Sorry से माफ़ नहीं होती,
कुछ गलतियाँ ऐसी भी होती है जो उम्र भर दर्द देती है !!
• तुम्हें सिर्फ ठेला दिखता है सड़क पर साहब,
हक़ीक़त में वो अपना पूरा घर खींचता है !!
• कड़ी धूप में चलता हूं इस यकीं से साहब,
मैं जलूंगा तो मेरे घर में उजाले होंगे !!
• इस दुनियाँ में जरा बच के रहना जनाब,
रूह में बस कर भी यहाँ धोखा दे जाते है लोग !!
Very Sad 2 Line Shayari Hindi
• दोस्ती, प्यार, मोहब्बत, सब बस एक कहानी है,
पैसा है दुनियाँ का राजा और पैसा ही यहाँ की रानी है !!
• उम्र भर साथ कौन निभाता है,
कोई आज तो कोई कल साथ छोड़ ही जाता है !!
• आंधियो ने लाख बढाया हौसला धूल का,
दो बूंद बारिश ने औकात बता दी !!
• किसी कहने वाले ने भी क्या खूब कहा है,
की मेरी ज़िन्दगी इतनी प्यारी नहीं की मैं मौत से डरु !!
• मुँह खोल कर तो हंस देता हूँ मैं हर किसीके साथ,
लेकिन दिल खोल कर हंसे मुझे ज़माने गुज़र गए !!
heart touching sad lines in hindi
• अँधेरे के रंग या रौशनी की जंग,
कोई कहाँ है मेरा अपना !!
• आप उन्हीं के लिए खास है,
जिन्हें आपसे कुछ आस है !!
• खामोशियाँ कर दे बयाँ तो अलग बात है,
कुछ दर्द एसे भी है जो लफ्जों में उतारे नहीं जाते !!
• मेरे साथ धोखा तो उन लोगो ने किया,
जिन्होंने अपना होने का दावा सबसे ज्यादा किया था !!
• शिकवा करें भी तो किससे करें,
ये दर्द भी मेरा और देने वाला भी मेरा !!
• मेरी किस्मत का भी कोई जवाब नहीं,
जो अच्छा लगे वही भूल जाता है !!
• बहुत मुश्किलो के बाद पत्थर का बना हुँ,
मैं जीना चाहता हुँ यारो मुझे मोम ना करो !!
• कुछ लोग खाने के इतने शौक़ीन होते है,
की वो दूसरों की खुशियाँ भी खा जाते है !!
one line heart touching status in hindi
• इतना ना तराशो की वजूद ही ना रहे हमारा,
हर पत्थर की किस्मत में नहीं होता खुदा हो जाना !!
• फरक नहीं पड़ता जो अब कोई दिल दुखाये,
बता दो उन्हें घावो पर घाव दर्द नहीं करते !!
• दर्द हल्का है और साँसे भारी है,
जिए जाने की रसम जारी है !!
• कभी कभी सबके सामने हँसना,
तनहा रोने से ज्यादा तकलीफ देता है !!
• निकले हम दुनियां की भीड़ में तो पता चला,
की हर वो शख्स अकेला है जो दुसरो पर भरोसा करता है !!
sad status in hindi for life
• अब तो डर लगता है उन लोगों से,
जो कहते है की मेरा विश्वास तो करो !!
• डाकिये की शिक़ायत करने जा रही हूँ मैं,
मेरे पते की ख़ुशियां कहीं और दे आया है !!
• पथ्थर समझ के हमें मत ठुकराओ,
कल हम मंदिर में भी हो सकते है !!
• गरीबी खुद के सिवा औरो पे असरदार नहीं होती,
शायद इसीलये भूखो की कोई सरकार नहीं होती !!
• हम तो नरम पत्तो की शाख हुआ करते थे,
छिले इतने गए की खंजर हो गए !!
also read :
• सभी के पेट को रोटी, बदन पे कपड़े, सर पे छत,
बहुत अच्छे है ये सपने मगर सच्चे नहीं होते !!
• हसरतें पूरी ना हो तो ना सही,
पर ख्वाब देखना कोई गुनाह तो नहीं !!
status on sad mood in hindi
• मैं एक दर्द हूँ दोस्तों,
और दर्द किसीको नहीं चाहिए !!
• ना लफ़्ज़ों का लहू निकलता है ना किताबें बोल पाती है,
मेरे दर्द के दो ही गवाह थे और दोनों ही बेजुबां निकले !!
• ए आईने तेरी भी हालत अजीब है मेरे दिल की तरह,
तुझे भी बदल देते है ये लोग तोड़ने के बाद !!
• तुम क्या जानो उस दरिया पर क्या गुज़री,
तुमने तो बस पानी भरना छोड़ दिया !!
• लड़ लिया सबसे,
पर हार गया नसीब से !!
• खुद के रोने की सिसकियाँ अब सुनाई नहीं देती,
हमनें आँसुओं को भी डांट कर समझा रखा है !!
• रोज एक नयी तकलीफ, रोज एक नया गम,
न जाने कब एलान होगा की मर गए है हम !!
• ऐ जिंदगी इस बार मुझे तोड़कर ऐसा बिखेर,
ना मैं खुद जुड़ पाऊँ और ना कोई फिर से तोड़ पाए !!
• जो लोग दूसरों की आँखों में आँसूं भरते है,
वो क्यूँ भूल जाते है की उनके पास भी दो आँखें है !!
status on sad mood in hindi video
• लोग कहते है की जो दर्द देता है वो ही दवा देता है,
पता नहीं ऐसी फालतू बातो को कौन हवा देता है !!
• दर्द तो अकेले ही सहते है सभी,
भीड़ तो बस फर्ज अदा करती है !!
• बड़ा मुश्किल है जज़्बातो को पन्नो पर उतारना,
हर दर्द महसूस करना पड़ता है लिखने से पहले !!
• चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है तीर की तरह,
मगर ख़ामोश रहेता हूँ अपनी तक़दीर की तरह !!
• शिकवा करें भी तो किससे करें,
ये दर्द भी मेरा और देने वाला भी मेरा !!
• वो कुत्ता तो पाल सकता है,
मगर माँ बोझ लगती है !!
• इंसान कितना भी खुशकिस्मत क्यूँ ना हो,
उसकी कुछ ख्वाहिशे अधूरी रह ही जाती है !!
• बुलन्दी देर तक किस शख्स के हिस्से में रहती है,
बहुत ऊँची इमारत हर घडी खतरे में रहती है !!
• कुछ बुँदे पानी की ना जाने कबसे रुकी है पलकों पे,
ना ही कुछ कह पाती है और ना ही बह पाती है !!
• बड़ी बेपरवाह हो गई है खुशियाँ भी आजकल,
कब आती है कब जाती है पता ही नहीं चलता !!
• ऐ खुदा रास्ते थोड़े आसान कर देना,
सफर में साथ देने वाले लोगो ने अब रास्ता बदल लिया है !!
• पढने वाले की कमी है,
वरना गिरते आँसू भी एक किताब ही है !!
• ये सापों की बसती है ज़रा देख के चल ए नादान,
यहाँ हर शख्स बड़े ही प्यार से डसता है !!
• कौन समझ पाया है आज तक हमें,
हम अपने हादसों के इकलौते गवाह है !!
• एक नए दर्द की तलाश में निकली हूँ मैं,
सूना है पुराने जख्म की दवा एक नया जख्म है !!
• मुझे क्या पता धोखे की किंमत,
मेरे अपने तो मुफ्त में दे जाते है !!
• इन्सान चला जाता है,
फिर सिर्फ अफ़सोस रह जाता है !!
• कुछ लोग तो इसलिये अपने बने है अभी,
की मेरी बरबादियाँ हो तो दीदार करीब से हो !!
• अगर कोई आपके रोने से वापस आ जाता,
तो वो आपको रोने के लिए छोड़कर जाता ही नहीं !!
• भूल गया हर शख्स मुझे कुछ इस तरह से,
जैसे भूल जाता है कोई किसीको मरने के बाद !!
• शायद खुशी का दौर भी आ जाए एक दिन,
ग़म भी तो मिल गये थे तमन्ना किये बगैर !!
• वक्त से पूछकर बताना जरा,
जख्म क्या वाकई भर जाते है ?
• खत्म हो गए रिश्ते उन लोगो से भी,
जिनसे मिलकर लगता था जिंदगी भर साथ देंगे !!
• ताश के पत्ते तो खुशनसीब है यारों,
बिखरने के बाद उठाने वाला तो कोई है !!