Father and Daughter Relationship:-पिता और बेटी का रिश्ता अटूट और अनमोल होता हैं प्यार से भरा यह एक ऐसा रिश्ता होता हैं, जिसमे किसी तरह का ना कोई डर होता हैं ना ही किसी प्रकार की झिझक पिता और बेटी का रिश्ता सबसे खाश और अनमोल रिश्ता होता हैं | पिता अपनी बेटी का पहला दोस्त, रक्षक और सुपर हीरो होता हैं | पिता अपनी बेटी से बहुत प्यार करता है और हमारी सभी आवश्यक चीज वस्तु को पूरा करता है, बेटी को अच्छी शिक्षा देता है और बाद में एक अच्छा सा लड़का देखकर बेटी का विवाह कर देता है और अपनी सालो की कमाई गयी पूंजी को बेटी की खुशियों के लिए विवाह में लगा देता है.
Father daughter quotes in hindi
बस बेटी की ख़ुशी ही इसका ख़्वाब होता है, किसी ने सच ही कहा है बाप-बाप होता है।
बेटी और पिता का रिश्ता ही ऐसा होता है वो अपना-अपना ख्याल नहीं रखते बल्कि एक दूसरे का ख़याल रखते हैं।
बड़े लाड़-प्यार से बेटी को रखता है, बड़े अरमानों से बेटी को पढ़ाता है, एक पिता तब टूट जाता है, जब वह बेटी का कन्यादान करता है।
लाइफ में स्पेशल होती हैं बेटियां, परिवार के लिए पराई नहीं होती हैं बेटियां, दूर होने पर भी रहती हैं दिल के करीब, इसलिए पिता का मान होती हैं बेटियां।
Father and daughter images with quotes in hindi
पापा आप मेरी पहचान हो, मेरे लिए आप ही जमीन और आसमान हो, दुनिया कहती है जिसे खुदा, वो मेरे लिए आप हो, आप मेरी जान हो।
मेरे स्वाभिमान, अभिमान हैं पापा, मेरी जमीं, आसमां हैं पापा, दुनिया मुझे भूल जाएगी, लेकिन दिल में मुझे बसा कर रखेंगे पापा।
बेटी के पैरों में कहीं पत्थर न चुभ जाए , यही सोच-कर बाप बेटी को सर पर बैठाए चलता रहता है।
Emotional father daughter quotes in hindi
रिश्ता हो तो बाप बेटी जैसा वो ख्वाहिश नहीं बताती की पिता परेशान न हो, और पिता बेटी के परेशान होने से पहले ही ख्वाहिश पूरी कर देता है।
अपने सपनों को अधूरा छोड़ बेटी का हर ख़्वाब पूरा लरता है, कोई लड़का नहीं कर सकता उस लड़की के लिए ऐसा जो उसका बाप करता है।
पिता और बेटी का रिश्ता अजीब है, मिलते भी नसीब से है और बिछड़ भी नसीब से जाते हैं।
बेटी दूसरे घर जा कर भी पिता का हाल पूछती रहती है. और कुछ बेटे ऐसे होते हैं जो एक घर में रह कर भी पिता से बात नहीं करते।
चली जाए चाहे बेटी पराए घर पर, पिता का घर कभी बेटी के लिए पराया नहीं होता।
जो माँगा वो लाकर दिया जो नहीं खरीद सकता था वो मांग कर क़र्ज़ पर लिया, एक पिता अपनी बेटी के लिए कुछ भी कर सकता है।
एक लड़की की ज़िन्दगी में कभी दुःख न आते, अगर बेटी को बाप से अलग हो कर यूँ दूसरे घर जाना न पड़ता।
हर पिता अपनी बेटी का ख़याल एक फूल की तरह रखता है शायद तभी हर लड़की अपने पति में अपने पिता को ढूंढती है।
क्यों न करे हर बेटी शादी के लिए एक शहज़ादे की उम्मीद, हर पिता अपनी बेटी को शहज़ादी बना कर ही तो रखता है।
Heart touching father daughter quotes in hindi
इतना प्यार करते हैं बाप और बेटी एक दूसरे से की, तब तक तक मुस्कुराते रहते हैं जब तक एक दूसरे की आँखों में आंसू न देख ले।
पिता को चाहे कितनी भी थकान क्यों ना हो, अपनी बेटी का हस्ता हुआ चेहरा देख उसकी सारी थकान दूर हो जाती हैं।
वो बेटी ही हैं जो अपने पिता की जायदाद से ज्यादा अपने पिता को चाहती हैं।
बेटी अपने पिता से चाहे कितना भी दूर रह ले, लेकिन पिता का साया हमेशा उसके साथ रहता है।
बेटी कितनी भी बड़ी हो जाये लेकिन अपने पिता का कहा वह कभी नहीं टालती।
पिता के दिल के करीब अगर कोई शक्श रहता हैं तो वह हैं उसकी प्यारी बिटिया।
पिता के सर का बोझ नहीं बल्कि पिता के सर का ताज होती हैं बेटियां।
जब भी बिटिया हार मान कर बैठ जाती है तो उसे अपने पिता द्वारा की दी गयी जीत की सीख याद आ जाती हैं।
पिता का सम्मान होती हैं बेटियां, पिता का सर कभी भी झुकने नहीं देती हैं बेटियां।
Cute father daughter quotes in hindi
जब अपनी प्यारी सी गुड़ियाँ को एक पिता अपने कंधे पर बिठाकर घूमता हैं तो, तो दुनिया के सारे गम वो आसानी से भूल जाता है।
हर बेटी की पहचान होता है पिता, हर बेटी का अरमान होता है पिता, बेटियों के लिए पूरा आसमान होता है पिता।
बेटी को दुनिया का सबसे मुश्किल फैसला लेना पड़ता है उसे अपने प्रेमी के लिए अपने पिता के प्रेम से दूर जाना पड़ता है।
क्या बीती उस पिता पर बस वो जानता है, जिसे अपनी आँखों से भी दूर नहीं करता था आज उसे विदा कर आया है।
एक दूसरे के सपनों को पूरा करना एक दूसरे का ख़्वाब होता है, ये बेटी और पिता का रिश्ता भी कितना नायाब होता है।
खिल उठती है पिता की बाहें जब बेटी अपनी हंसी की आवाज़ करती है किसी ने सच ही कहा है बेटियां जब तक पिता के घर होती है राज करती है।
Love father and daughter quotes in hindi
पिता के दुःख की साथी होती है बेटी आंसू पोंछने के लिए जब कोई साथ नहीं होता, उस वक़्त भी पिता के साथ ही होती है।
हाँ !! मेरे पिता सिर्फ मेरी छत ही नहीं, वो हमसे दूर रहकर भी हमारी परछाई की तरह रहते है।
खोजा जग सारा, खोजा सब संग साथ। नहीं पाया फिर कभी, सर पे पिता का हाथ।
मेरा साथी मुझे गहनों से ना सजाये, वो सजाये अपने हाथों से चुनें गुलबों से, पिता की तरह रक्षा ना करें तब भी, कद्र करें मेरी आबरू की।
बेटी को मत समझो भार, जीवन का हैं ये आधार।
मुझे पापा से ज्यादा शाम अच्छी लगती हैं, क्योकि पापा तो सिर्फ खिलौने लाते हैं पर शाम तो पापा को लाती हैं।
बेटा अंश है तो बेटी वंश है, बेटा आन है तो बेटी शान है।
मां की परी और बाबा की लाडली, बेटी से पूछा कौन है तुम्हारी दुनिया, हंस कर बोली वह चरणों में है उनके, हमेशा जो कहते मुझे रानी बिटिया।
होती है खुशी पिता के जिंदगी की, हर धड़कन यही कहती है, इसीलिए तो पापा की हर ख्वाहिश, बेटी पूरी करना चाहती है।
Father daughter love quotes in hindi
बेटी नहीं है बोझ किसी पर, होती है सबका आधार, पढ़ लिख कर जब हो शिक्षिक, देती जीवन को आकार।
बेटी के कारण ही होता नाम रोशन, सभी से दुआएं है पाता, देखकर प्यारी सी मुस्कान उसकी, हर पिता है खुश हो जाता।
उम्र बढ़ने के साथ बेटी की ममता पापा के प्रति बढ़ती हीं जाती है “
पिता का बेटियों को सराहना, उनकी हौसला-अफजाई करना उन्हें अधिक मोटिवेट करता है। बेटियों के लिए पिता उनके आदर्श की तरह होते हैं, इसलिए उनके साथ देने से बेटियां अपने जीवन में बेहतर कर पाती हैं।
मान करती हूं, सम्मान करती हूं, मैं आपकी बेटी हूं आपको प्यार करती हूं, आपसे मिला है मुझे वो आसमान, सैर जिसकी मैं सुबह-शाम करती हूं
मुझे बांहों में रखा वो चला पत्थरों पर, मुझे छांव दी कड़ी धूप में, मैंने देखा है एक फरिश्ता जमीन पर, अपने पापा के रूप में।
“एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है कि वह आपकी गोद में ना समाए.. लेकिन वह इतनी बड़ी कभी नहीं हो सकती कि आपके दिल में ना समा सके “
एक-दूजे को देखते हीं दिल का हाल जान लेते हैं,, बाप-बेटी दुःख-सुख आँखों से पहचान लेते हैं
Quotes on father and daughter in hindi
सारा जहाँ है वो जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखी मैं मेरे प्यारे पापा है वो जिनको देख के जीना सीखी मैं
पापा ने ही तो सिखलाया हर मुश्किल में बन कर साया जीवन जीना क्या होता है जब दुनिया में कोई आया
इन्हे भी पढ़ें :