65+ दोस्ती पर मशहूर शायरों की शायरी -2023

65+ दोस्ती पर मशहूर शायरों की शायरी -2023 दोस्ती पर मशहूर शायरों की शायरी

दोस्तों एक वैज्ञानिक शोध के मुताबिक, जिन लोगों के अच्छे दोस्त होते हैं उन्हें कभी भी डिप्रेशन अथवा मानसिक तनाव और ह्रदय से सम्भातित बीमारियां होने का खतरा बहुत हद तक कम हो जाती हैं। यदि आपके साथ एक इमानदार और बनावटी दोस्ती रहित कोई दोस्त है, तो आपको किसी भी परिस्थिति से बहुत कम समय में ही बाहर निकलने में सहायता मिलती है।

10 Lines on My Best Friend in Hindi For class 3,class 4, and class 5 in hindi

10 Lines on My Best Friend in Hindi For class 3,class 4, and class 5 in hindi दोस्ती पर मशहूर शायरों की शायरी

आज हम अपने सबसे अच्छे दोस्त पर दस lines का निबंध साझा कर रहे हैं। यह लेख उन छात्रों की मदद कर सकता है जो हिंदी में मेरे सबसे अच्छे दोस्त के बारे में जानकारी की तलाश में हैं। यह बहेतरीन lines बहुत ही सरल और याद रखने में आसान है। इस lines का स्तर मध्यम है इसलिए कोई भी student इस विषय पर लिख सकता है। यह लेख आम तौर पर कक्षा ३, कक्षा 4 और कक्षा ५ के लिए उपयोगी है।

खास दोस्त के लिए शायरी-2023

खास दोस्त के लिए शायरी

हर व्यक्ति अपना सुख-दुख तथा हर तरह की बात जिससे बांट सके वह दोस्त है। जीवन में लोगों के अनेक दोस्त बनते हैं, बचपन के दोस्त, स्कूल, कॉलेज के दोस्त, व्यवसायिक दोस्त, मतलब के दोस्त आदि। इन में से कुछ वक्त गुज़रने के साथ पीछे छूट जाते हैं, और कुछ जीवन भर आपके हर अच्छे-बुरे परिस्थिति में आपके साथ रहते हैं। अपनी परेशानी की बात अपने दोस्तों को बताने से निश्चय ही मन का भार कम होता है तथा मित्रता व्यक्ति को सकारात्मक उर्जा से भर देती है। दोस्तों आज हम दोस्त के लिए शायरी लाये है जिन्हें आप कॉपी करके करीबी दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो |खास दोस्त के लिए शायरी

Dost ke Liye Shayari -2023 | Dosti Love Shayari in Hindi

dosti-love-shayari-

इस पोस्ट में हमने दोस्ती शायरी,दोस्ती शायरी इन हिंदी,दोस्ती शायरी दो लाइन,dosti shayari in hindi,dosti shayari of two lines, e dosti shayari,dosti pe shayari,dosti पर शायरी दोस्ती निभाना शायरी,दोस्ती लव शायरी,दोस्ती शायरी हिंदी में, i love dosti shayari, miss u dosti shayari. दिए है, जिन्हें आप Facebook, Whatsapp के साथ दूसरी सभी सोशल मीडिया साईट पर अपनी pic’s के साथ जरूर अपलोड करे और आप अपने दोस्तों को भी anilganvit.in के बारे बताये क्युकी हम आपके लिए लाते है बेस्ट हिंदी शायरी और स्टेटस .Dost ke Liye Shayari