परमेश्वर का वचन इन हिंदी – Parmeshwar ke vachan
यीशु या यीशु मसीह जिन्हें नासरत का यीशु भी कहा जाता है, वे ईसाई पंथ के प्रवर्तक हैं। ईसाई लोग उन्हें परमपिता परमेश्वर का पुत्र और ईसाई त्रिएक परमेश्वर का तृतीय सदस्य मानते हैं, 25 तारीख आने वाली है, जो ईसाई धर्म मानने वालो के लिए एक पर्व के सामान होती है, इस दिन ईसाई धर्म के ईश्वर, प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था, और इसे क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है।