Miss You Status for Boyfriend in Hindi: नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं www.anilganvit.in के नए Status और हिंदी Shayari Collection में. फ्रेंड्स इस पोस्ट में हम Miss You Status for Boyfriend in Hindi का नया कलेक्शन लाये हैं जिन्हें आप कॉपी करे और अपनी Facebook, Whatsapp के साथ दूसरी सभी सोशल मीडिया पर अपलोड जरूर करे. और अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे.
i miss u shayari – status in hindi for boyfriend
• तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ,दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की !!
• यूँ ही गुज़र जाते है मीठे लम्हे मुसाफिरों की तरह,और यादें वहीं खडी रह जाती है रूके रास्तों की तरह !!
• सोचता हूँ की दूर चला जाऊ उसके शहर से,पर क्या करू उसकी यादें पीछा नहीं छोडती !!
• ईतना संभाल के तो लोग हीरे जवाहरात भी नहीं रखते,जितनी की हमने तेरी यादें संभाल के रखी है !!
miss u status in hindi
• नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से,मैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले !!
• किस जगह रख दूँ मैं तेरी याद के चिराग को,की रोशन भी रहे और हथेली भी ना जले !!
• ख़ुश हूँ आज उनकी यादों को याद करके,ऐ खुदा उन्हें भी ख़ुश रखना जिन्हें कभी मेरी ख़ुशी प्यारी थी !!
heart touching miss u sms in hindi
• बस जीने ही तो नहीं देगी ना,और क्या कर लेंगी तेरी यादें !!
• दो गज से जरा ज्यादा जगह देना कब्र में मुझे,की किसीकी याद में करवट बदले बिना मुझे नींद नहीं आती !!
• कितने फ़िजूल है ना हम भी,देख तुझे याद तक नहीं आते !!
• वो हमको याद करके रो रहे थे,बड़ी मुद्दत बात कोई खुश खबरी मिली है !!
• तेरी कुछ यादें है जो मुजे जीने नहीं देती,और बस तेरी यादें ही है जो मेरे जीने का सहारा है !!
Heart Touching Miss U Sms in Hindi
• तेरे अलावा मुझे सिर्फ नींद से ही प्यार था,तेरी याद के साथ रहने से अब वो भी बेवफा हो गई है !!
• तेरी यादों के सुरज से उजाला है यहाँ,वरना मेरे दिल में अंधेरों के सिवा कुछ भी नहीं !!
miss you dost status in hindi
• लो जी हो गया हिचकियों का सिलसिला फिर शुरू,लगता है आज रात भी सनम आप हमें सोने नहीं दोगे !!
• एक लम्हा याद करने की किम्मत हो अगर एक पैसा,तो सुनो तुम अरबों के कर्जदार हो मेरे !!
• सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे !!
• जरा ढीली कर अपनी यादों की गिरफ्त,कहीं ऐसा ना हो की घुट घुट कर मर जाऊं मैं !!
• हर रात को तुम इतना याद आते हो की हम भूल गए है,ये रातें ख्वाबों के लिए होती है या तुम्हारी यादों के लिए !!
• कोई नहीं याद करता जब तक मैं खुद याद ना करू,ऐसे हालत में कैसे कह दूँ की मेरे अपने बहोत है !!
i miss u shayari in hindi for boyfriend
• तुम्हारी याद में ही बीत जाती है,वो जिसे लोग रात कहते है !!
• कोशिशें तो बहोत की तुझे भूल जाने की,पर ना चाहते हुए भी तू याद आ जाती है !!
• न जाने वो नींद के नशे में इतना कैसे डूब जाते है,हम तो करवट भी बदलते है तो उनकी याद आ जाती है !!
• अगर आँसू बहा लेने से यादें बह जाती तेरी,तो कसम से एक दिन जी भर के रो लेते !!
miss u sms in hindi for girlfriend 140 words
• माना की तुम्हारे कहने से हम तुम्हे याद नहीं करेंगे,पर इस दिल का क्या जो हर धड़कन के साथ तुम्हे याद करता है !!
• मेरे बिना खुश रहे तू ज़माने में,मेरी याद भी ना आये अंजाने में !!
• जिनकी यादें रात में सबसे ज्यादा आती है,वही शख्स हमारे दिल के ज्यादा करीब होता है !!
• जब तुझे याद करता हूँ तो बहोत ख़ुशी होती है दोस्त,लगता है मुझे तेरी यादों से भी प्यार हो गया है !!
• तेरे जुदा होने के बाद अब किसीसे मोहब्बत नहीं करते,छोटी सी जिन्दगी है जो गुजर जायेगी तुझे याद करते करते !!
• ऐसा कौन आ गया है तेरी जिदंगी में,जो तुझे मेरी याद आने का मौका ही नहीं देता !!
status about missing someone special
• मैं ये सोच के खुश हूँ की कोई मेरी बात तो करता होगा,बुरा कहता होगा तो क्या हुआ याद तो करता ही होगा !!
• कुछ लोग जिन्दगी में एक दिन बिछड़ तो जाते है,लेकिन हजारों के आने के बाद भी वो भुलाए नहीं जाते !!
• कभी खामोश बैठोगे तो कभी कुछ गुनगुनाओगे,मैं उतना याद आऊंगा मुझे जितना भुलाओगे !!
• भुलाया उनको जाता है जो दिमाग में बसते है,दिल में बसने वालो को भूलना नामुमकिन है !!
• याद न करने की कसम तो ले ली,याद न आने का वादा भी कर देते !!
• तुम पे गुजरेगी तो खुद ही जान जाओगे,कोई अपना याद ना करे तो कितना दर्द होता है !!
• अपनी यादों की कैद से मेरी रूह को आज़ाद कर दो,इश्क़ में हार के इस तरह मरना मुझे गवारा नहीं !!
• बहुत दिन हुए तुमने मुझे याद नहीं किया,हमें भी बताओ वो बाजार जहाँ तुमने यादें बेच दी हमारी !!
miss you status for girlfriend
• गज़ब है तेरी याद का आना भी मेरे दिल में,रफ़्ता रफ़्ता तुझ में शामिल मेरी सांसें हो रही हो जैसे !!
• ये जो तुम्हारी याद है ना,बस एक यही मेरी जायदाद है !!
• सिर्फ यादें ही मुझे दी है उसने,और सब कुछ तो यादों ने दिया है !!
• मिटाओगी कहाँ तक मेरी यादें और मेरी बातें,मैं हर मोड़ पर लफ्ज़ों की निशानी छोड़ जाऊँगा !!
• जब कोई आपको याद करना छोड़ दे तो समज लो,की आपकी जगह किसी और को दे दी गई है !!
• तुम बेशक चले गये हो इश्क का स्कूल छोड़कर,हम आज भी तेरी यादों की क्लास में रोज़ हाजरी देते है !!
• तेरी यादों को क्यूँ मिटाए हम,नये जख़्म बनाने से तो अच्छा है की पुराने ही कुरेदते रहे !!
• मेरा सबकुछ रख लो ए मोहब्बत के वकीलों,बस मुझे उसकी यादों की कैद से रिहाई चाहिए !!
• तुम बेशक चले गये हो इश्क का स्कूल छोड़कर,हम आज भी तेरी यादों की क्लास में रोज़ हाजरी देते है !!
• तेरी यादों को क्यूँ मिटाए हम,नये जख़्म बनाने से तो अच्छा है की पुराने ही कुरेदते रहे !!
• याद आते है तो कुछ भी नहीं करने देते,अच्छे लोगों की यही बात बहुत बुरी लगती है !!
• मेरा सबकुछ रख लो ए मोहब्बत के वकीलों,बस मुझे उसकी यादों की कैद से रिहाई चाहिए !!
• यूँ तो हमने बंद कर दिए है सारे दरवाजे इश्क के,पर तेरी याद है की अब भी दरारों से आ जाती है !!
• आखिर थक हार के लौट आया मैं बाजार से,तेरी यादों को बंद करने के ताले कहीं नहीं मिले !!
• कभी टूटा नहीं मेरे दिल से तेरी याद का रिश्ता,गुफ्तुगू जिससे भी हो ख्याल तेरा ही रहता है !!
• याद करते हो मगर ज़ाहिर नहीं करते,कितना डरते हो तुम अपने आप से !!
• तुझे याद कर लूँ तो मिल जाती है हर दर्द से राहत,लोग यूँ ही हल्ला मचाते है की दवाइयाँ महँगी है !!
• तेरी यादों पर वार देते है,हम रातें यूँ ही गुजार देते है !!
• निकाल दे दिल से ख़याल उसका,यादें किसीकी तक़दीर नहीं बदला करती !!
• शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी,तब ही तो अब मेरी याद तुम्हें नहीं आती !!
• किस किस को याद करे और किस किस के लिए रोए,आराम बड़ी चीज है चलो अब हम मुँह ढक के सोए !!
• हमें लिख कर किसी कागज़ पे महफूज़ कर लो,लगता है हम तुम्हारी याददाश्त से निकलते जा रहे है !!
• बहुत तड़पाया है किसीकी बेबस यादों ने,ऐ ज़िंदगी खत्म हो जा अब और तड़पा नहीं जाता !!
• कर कुछ मेरा भी इलाज ए हकीम-ए-मोहब्बत,जिस रात वो याद आते है सोया नहीं जाता !!
miss u sms in hindi for girlfriend 140 words
• बैठे थे अपनी मस्ती में की अचानक तड़प उठे,आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया !!
• तुम बुझा कर चल तो दिए मेरी यादों के चिराग़,क्या करोगे अगर रास्ते में कहीं रात हो गयी !!
• कितना ही खुश रहने की कोशिश कर लो,जब भी कोई याद आता है तो सच में बहुत रुलाता है !!
• हिचकियाँ हमने भी न रोकी ये सोचकर,जरा देखें,कोई किस हद तक हमें याद करता है !!
• कब तक आँख में कचरा चले जाने का बहाना बनाता रहूँ ,लो आज सरे आम कहता हूँ की मैं तुझे याद करके रोता हूँ !!
• जब चाहूँ तुम्हे मिल नहीं सकता,लेकिन जब चाहूँ तुम्हे याद कर सकता हूँ !!
• फिर मैं हँसती हुई सुबह उसको लाकर दूँ,वो एक रात मेरी याद में जागकर गुजारे तो सही !!
• लिपटी रहती है तेरी याद यूँ अहेसासों से,जैसे रूह लिपटी रहती है जिन्दगी भर साँसों से !!
• याद नहीं आई आज तुम्हें मेरी,क्या मोहब्बत में भी रविवार होता है !!
- 50+ swami vivekananda quotes in hindi
- prernatmak shayari in hindi | 2 लाइन प्रेरणादायक शायरी
- Maha Shivratri Best Wishes in Hindi | mahashivratri lines in hindi
- Sachi dosti sms in hindi | Royal dosti status in hindi
- Happy Marriage Anniversary SMS in Hindi | anniversary wishes in hindi
- quotes on hindi language by mahatma gandhi
• तुम्हारी याद का दरिया और तन्हा दिल की कश्ती,दूर फलक तक बस यादें, न कोई जमीन न बस्ती !!
• भूलने वाले तो बेफिक्र है,याद करने वाले तड़प रहे है !!
• बहुत याद आते हो तुम,दुआ करो मेरी याददाश्त चली जाए !!
• हमने भी मुआवजे की अर्जी डाली है साहब,उनकी यादों की बारिश ने काफ़ी नुकसान पहुँचाया है !!
Miss You Status for Girlfriend in Hindi
• मुझे नींद की इजाज़त भी उसकी यादों से लेनी पड़ती है,जो खुद तो सो जाता है मुझे करवटों में छोड़ कर !!
• यकीन मानो लाख कोशिश कर चूका हूँ,पर ना तो धड़कन रूकती है और ना तुम्हारी यादें !!
• हजारों अश्क मेरी आँखों की हिरासत में थे,फिर तेरी याद आई और इन्हें जमानत मिल गई !!
• तेरी यादों को दिल से भुला कर कैसे सो जाऊँ सनम,सिर्फ यही तो है जिससे मैं अभी तक जिन्दा हूँ !!
• आज फिर हमें वो याद आने लगे है,भुलाने में जिनको जमाने लगे है !!
• सिर्फ ख्वाबों से ही नहीं मिलता सुकून सोने का,किसीकी याद में रात भर जागने का भी अपना मजा है !!
miss you status hindi
• खतम हो गई कहानी बस कुछ अलफाज बाकी है,एक अधूरे इश्क की एक मुकम्मल सी याद बाकी है !!
• चाई में से उड़ते धुवे में तेरी तस्वीर नज़र आती है,और इन्ही खयालो में अक्सर चाई ठंडी हो जाती है !!
• फुरसत मिले तो उनका हाल भी पूछ लिया करो,जिनके सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हो !!
• तेरी यादों की कोई सरहद होती तो अच्छा होता,खबर तो होती की सफ़र कितना तय करना है !!
• ना मिटा सकोगे मेरी यादों को दिल से,तेरे दिल के किसी कोने में आज भी हूँ मैं !!
• तेरी मोहब्बत से तो तेरी यादें अच्छी है,रुलाती है पर हंमेशा साथ तो रहती है !!
• यादें बजती रहीं तुम्हारी घुँघरुओं की तरह,कल रात भर फिर तुमने मुझे सोने ना दिया !!
• यादें बनकर ही सही रहते तो हो साथ मेरे,तेरे इतने एहसान का भी सौ बार शुक्रिया !!
• अगर आँसू बहा लेने से यादें बह जाती तेरी,तो कसम से एक दिन जी भर के रो लेते !!
• तेरी यादों के संग बरसती रही अश्कों की बारिश,भीग गई हथेलियाँ ढूंढते ढूंढते लकीरों में तेरा नाम !!
• मंज़र भी बेनूर थे और फ़िज़ाएं भी बेरंग थी,बस तुम याद आये और मौसम सुहाना हो गया !!
• कोई एसा पल नहीं जिसमे तू याद न आये,सच कहूँ तो हर साँस गुलाम है तेरी !!
• आँख खुलते ही याद आ जाता है तेरा चेहरा,दिन की ये पहली ख़ुशी भी कमाल होती है !!
• याद किया करो हमें,वरना याद किया करोगे !!
• मेरे अहसानों का कर्ज तुम यूँ चूका देना,कभी याद करके अकेले में मुस्कुरा देना !!
• तुम्हारे पैरो में दर्द नहीं होता क्या,दिन रात मेरे खयालों में घुमते रहते हो !!
• आज फिर बैठे है एक हिचकी के इन्तजार में,पता तो चले की वो कब हमें याद करते है !!
• दिल की खामोशी से साँसो के ठहर जाने तक,मुझे याद आएगा वो शख्स मेरे मर जाने तक !!
miss you dost status in hindi
• फिर से बाजार में अफवाह फैल गयी है,हमारी मोहब्बत हमें याद कर रही है !!
• कुछ और भी आपको आता है क्या ?जब देखो तब याद ही आते हो !!
• तेरी यादें हर रोज आ जाती है मेरे पास,लगता है इनको बेवफाई नहीं सिखायी तूने !!
• कोई एक पल हो तो नजरें चुरा ले हम,ये तुम्हारी याद तो साँसों की तरह आती है !!