Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

फेसबुक दोस्ती स्टेटस हिंदी-2022

By Anil Ganvit • Last Updated
फेसबुक दोस्ती स्टेटस हिंदी-2022

कमजोर है वह शक्स जो दोस्त न बना सके उससे भी कमजोर है वह शख्स जो बने हुए दोस्त को गँवा दे

अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है… ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !!l

कुदरत का नियम है कि मित्र और चित्र अगर दिल से बनाओ तो उनके रंग ज़रूर निखर जाते है

ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना कोई ख़ास बात नही है लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाना यह खास बात है

दोस्तों से कुछ भी नहीं छुपाया करो कमीने हैं साले चेहरा देखकर बता देते हैं दिल का हाल क्या है

मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का बस एक हिस्सा है दोस्तों तुम मुझे खुश समझकर दुआओं में ना भूल जान

शुरुआत में दोस्त आपके बहुत बनेंगे लेकिन जैसे जैसे आप बड़े होते जायेंगे वैसे वैसे दोस्त कम होते जायेंगे

ज़िन्दगी में दोस्त तो बहुत बनेंगे लेकिन साथ कुछ चुनिंदा ही देंगे

दोस्ती और दुश्मनी मजेदार हैं बस निभाने का दम होना चाहिए !!

 

गर रखता हूँ ताल्लुक तो निभाता हूँ जिंदगी भर मुझसे बदले नहीं जाते रिश्ते लिबासो की तरह !!

कमजोर है वह शक्स जो दोस्त न बना सके उससे भी कमजोर है वह शख्स जो बने हुए दोस्त को गँवा दे !

बेस्ट दोस्ती स्टेटस इन हिंदी

बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है जैसे ही ये आता है फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है !!

क्या बात है. सभी बड़े चुप चाप से बैठे हो कोई बात दिल पे लगी है या दिल लगा बैठे हो

 

बुरे वक़्त में भी.एक अच्छाई होती है जैसे ही ये आता हैफ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते हैं !!

जमाने की नज़र में अकड़ के चलना सीख ले दोस्त ! मोम का दिल ले कर चलेगा तो लोग जलाते रहेंगे !!

देना हो साथ तो जिंदगी भर का देना ऐ दोस्त लम्हों का साथ तो जनाजा उठाने वाले भी दिया करते है !!

दबंग दोस्ती स्टेटस 2 Line

छोड़ दी सारी खाव्हिश जो तुझे पसंद ना थी ए दोस्त तेरी दोस्ती ना सही पर तेरी ख्वाहिश आज भी पूरी करते है !!

चाहे दुश्मन मिलें चार या चार हजार सब पर भारी पड़ेंगे मेरे जिगरी यार !!

 

दबंग दोस्ती स्टेटस 2 Line

हम सल्लनत देखके दोस्ती नहि करते ओर परीणाम सोचके दुश्मनी नहि करते !!

पी लेते है हम एक दुसरे कि झूठी सिगरेट भी कयुँकि दोस्ती किसी मजहब का मोहताज नही होती ॥

सच्चा दोस्त स्टेटस

हस के चल दूँ मैं कांच के टुकडो पर अगर दोस्त कह दे की ये तो मेरे बिछाए हुए फूल हैं !!

हम वक्त और हालात के साथ शौक बदलते हैं दोस्त नही !!

करनी है खुदा से गुजारिश तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा या फिर कभी जिंदगी न मिले !!

कभी मिल सको तो इन पंछियो की तरह बेवजह मिलना ए दोस्त वजह से मिलने वाले तो न जाने हर रोज़ कितने मिलते है !!

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी !!

अगर मिलती मुझे एक दिन कि बादशाही तो ए दोस्तों ! मेरी रियासत में तुम्हारी तस्वीर के सिक्के चलते !!

हम ना बदलेंगे वक्त की रफ़्तार के साथ हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा !!

बेस्ट दोस्ती स्टेटस

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं……!.

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं !!

आँखों में दोस्तो जो पानी है हुस्न वालों की ये मेहरबानी है आप क्यों सर झुकाए बैठे हैं क्या आपकी भी यही कहानी है ?

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी कभी माँग कर तो देख हमसे ऐ दोस्त होंठों पर हँसी और हथेली पर जान होगी !!

भूखे से ज्यादा भोजन का स्वाद कोई नही जान सकता वैसे ही सच्चे मित्र का महत्व संकट में फँसा व्यक्ति ही जान सकता है !!.

अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है… ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !!

दोस्ती और दुश्मनी मजेदार हैं बस निभाने का दम होना चाहिए !!

Also read :-

dosti shayari

dosti sms in hindi

Sachi dosti sms wishes

Sachi dosti sms in hindi

friendship shayari 

Friendship day status

Dost ke liye shayari | dosti love shayari

Best Friendship sms in English