Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

65+ Best Friendship Status in Hindi-2022

By Anil Ganvit • Last Updated
65+ Best Friendship Status in Hindi-2022

ज़िन्दगी में हमेशा नए दोस्त मिलेंगे; कही ज्यादा तो कही कम मिलेंगे; एतबार जरा सोचकर करना; मुमकिन नही तुम्हें हर जगह हम मिलेंगे!

मेरी झोली में कुछ अलफ़ाज़ अपनी दुआओ के डाल देना, ऐ दोस्त; क्या पता, तेरे लब हिले और मेरी तकदीर सवर जाये!

एक दिन प्यार और दोस्ती मिले!  प्यार ने पूछा मेरे होते हुए तुम्हारा यहाँ क्या काम?  दोस्ती बोली मैं उन होंटों पे मुस्कान लाती हूँ जिन आँखों में तुम आंसू छोड़ देती हो!

दोस्ती से प्यारा कोई रिश्ता नही होता;  दुनिया में हर कोई इसे मिटा नही सकता;  हमारा तो आप से वो रिश्ता है;  जिसे दुनिया तो क्या खुदा भी मिटा नही सकता!

Girl Friendship Status in Hindi 

मैं कहूँ और आप सुनो वो अच्छी दोस्ती;  आप कहो और मैं सुनूँ वो उससे भी अच्छी दोस्ती;  पर मैं कुछ भी न कहूँ और आप समझ जाओ तो वो है सच्ची दोस्ती!

फूलों की महक को चुराया नही जाता;  सूरज की किरणों को छुपाया नही जाता;  कितने भी दूर रहो ए दोस्त तुम;  दोस्ती में आप जैसे दोस्त को भुलाया नही जाता!

 

स्वीट सा टाइम देख कर अपने स्वीट से दोस्त की स्वीट सी याद आई तो सोचा की स्वीट सा एस एम एस कर दूँ ताकि हमारी स्वीट सी दोस्ती में थोड़ी स्वीटनेस और बढ़ जाये!

स्कूल की लाइफ 10+2 तक;  कॉलेज की लाइफ पढ़ो जब तक;  लव की लाइफ शादी तक;  पर हमारी दोस्ती की लाइफ फरवरी 31 तक!

यकीन पे यकीन दिलाते हैं दोस्त;  राह चलते को बेवकूफ बनाते हैं दोस्त;  शरबत बोल के दारू पिलाते हैं दोस्त;  पर कुछ भी कहो साले बहुत याद आते हैं दोस्त!

फूल से दोस्ती करोगे तो महक जाओगे; सावन से दोस्ती करोगे तो भीग जाओगे; हमसे करोगे तो बिगड़ जाओगे; और नहीं करोगे तो किधर जाओगे।

दोस्ती के मायने हमसे क्या पूछते हो; हम अभी इन बातों से अनजान हैं; सिर्फ एक गुजारिश है कि भूल ना जाना हमें; क्योंकि आपकी दोस्ती ही हमारी जान है!

Heart touching lines for best friend in hindi 

जिंदगी में कभी हमारी दोस्ती के बारे में शक हो तो; अकेले में एक सिक्का उछालना; अगर हेड आया तो हम दोस्त; और टेल आया तो पलट देना यार; अकेले में कौन देखता है।

हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे; अपनापन भी कुछ ज्यादा है आपसे; न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिये; क़यामत तक दोस्ती निभायेंगे ये वादा है आपसे।

सादगी में एक अदा इतनी प्यारी लगी; आपकी दोस्ती हमको सबसे निराली लगी; ये ना टूटे कभी यही दुआ है; क्योंकि यही इस दुनिया में यही हमको हमारी लगी!

 

Heart touching lines for best friend in hindi

अगर मिलती मुझे एक दिन भी बादशाही; तो ए दोस्तों; मेरी रियासत में हमारी दोस्ती के सिक्के चलते!

मेरे सभी दोस्तों को समर्पित: ज़िन्दगी से हर एक मौज मिली; कभी कभी नहीं हर रोज़ मिली; बस एक सच्चा दोस्त माँगा था ज़िन्दगी से; मुझे कमीनो की पूरी फ़ौज मिली। हैप्पी फ्रेंडशिप वीक!

ए दोस्त तेरी दोस्ती का क़र्ज़ हर हाल में चुकायेंगे; तेरे लिए खुदा का कहना भी हम टाल जायेंगे; ए दोस्त तेरी दोस्ती की कसम; तेरे लिए इस दिल को भी सीने से अलग कर जायेंगे!

रिश्तों की किताब का कवर है दोस्ती; दोस्ती अब बनी है हमारी हस्ती; खून के रिश्तों की बात आप करते हैं; हमारे लिए तो जिंदगी है आपकी दोस्ती!

बेस्ट फ्रेंड स्टेटस इन हिंदी 

हम खुद पे गुरुर नहीं करते; किसी को दोस्ती करने पर मजबूर नहीं करते; मगर जिसे एक बार दिल में बसा लें; उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।

दिल को मिला सुकून कोई हमें याद तो करता है; याद न सही फ़रियाद तो करता है; आँखों ने ढूंढ लिया है ऐसा दोस्त; जो बात न सही पर याद तो करता है!

प्यार करने वाले की किस्मत खराब होती है; हर वक्त दुःख की घड़ी साथ होती है; वक्त मिले तो रिश्तों की किताब पढ़ लेना; दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है!

अए दोस्त, तेरी दोस्ती पर नाज़ करते हैं; हर वक्त मिलने की फ़रियाद करते हैं; हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं; हम नींद में भी आपसे बात करते हैं।

सभी उम्दा दोस्तों को समर्पित:  ऐसी कौन सी पंक्ति है जिसे आप उल्टा पढ़ो या सीधा दोनों अच्छी लगती हैं। “हैं जिंदगी तो दोस्ती है।”

आंसू तेरे निकले तो आँखें मेरी हो; दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो; खुदा करे दोस्ती हमारी इतनी गहरी हो कि; सड़क पर तू पिटे और गलती मेरी हो!

प्यार दोस्ती स्टेटस शायरी 

आपकी दोस्ती हमारे सुरों का साज़ है; आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है; चाहे कुछ हो जाये जिंदगी में; दोस्ती वैसी ही रहेगी, जैसे आज है।

प्रिय दोस्त, आपकी जिंदगी में 5 चीज़े कभी भी आ सकती हैं: हम हमारा कॉल हमारा मैसेज हमारी याद और हमारी याद से आपके फेस परमुस्कराहट । देखो देखो, आई ना। मुस्कुराते रहो।

दोस्ती कोई खोज नहीं होती; दोस्ती किसी से हर रोज़ नहीं होती; अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना; क्योंकि पलकें आँखों पर कभी बोझ नहीं होती।

जब से आपको जाना है; जब से आप सा दोस्त पाया है; हर दुआ में आपका नाम आया है; दिल कहता है कि पूंछूं उस रब से कि; क्या इतना प्यारा दोस्त सिर्फ मेरे लिए बनाया है?

कुछ दोस्त ज़िन्दगी में इस तरह शामिल हो जाते है; अगर भुलाना चाहो तो और याद आते है;  बस जाते ही वो दिल में इस तरह कि,  आँखे बंद करो तो सामने नज़र आते है!

आपकी दोस्ती पे नाज़ है हमें; कल था जितना भरोसा उतना आज है हमें; दोस्त वो नहीं जो ख़ुशी में साथ दे; दोस्त वही है जो हर पल अपनेपन का एहसास दे।

मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा; मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा; ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना; वरना मेरी शादी में ‘लुंगी डांस’ कौन करेगा।

बेस्ट फ्रेंड स्टेटस इन हिंदी फॉर boy 

दोस्ती से कीमती कोई जागीर नहीं होती; दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती; दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर; इस धागे से मज़बूत कोई ज़ंज़ीर नहीं होती।

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको; पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको; न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की; तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है; दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है; आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ; वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है।

दोस्त रुठे तो रब रुठे; फिर रुठे तो जग छुटे; अगर फिर रुठे तो दिल टूटे; और अगर फिर भी वो रुठे: तो मारो डंडा तब तक जब तक डंडा ना टूटे।

हर कर्ज दोस्‍ती का अदा कौन करेगा; जब हम ही न रहे तो दोस्‍ती कौन करेगा; ऐ खुदा मेरे दोस्‍त को सलामत रखना; वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा।

कुछ सितारों की चमक नहीं जाती; कुछ यादों की कसक नहीं जाती; कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता; कि दूर रहकर भी उनकी महक नहीं जाती।

हमारी दोस्ती कोई सर्दी बुखार नहीं, जो आकर 2-4 दिनों में चली जाए; ये तो एड्स की तरह है, जो एक बार हो जाए तो मौत के साथ ही जाए।

खवाइश दिल से जताई नहीं जाती; दोस्तों की याद यूँ ही भुलाई नही जाती; चलो हम ही एस एम एस कर देते है; दोस्तों से तो तकलीफ उठाई नही जाती!

Friendship status in hindi attitude 

दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल जो कभी नफरत नही करता!  एक प्यारी मुस्कान जो फीकी नही पड़ती, एक एहसास जो कभी दुःख नही देता और एक रिश्ता जो कभी खत्म नही होता!

दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल जो कभी नफरत नही करता!  एक प्यारी मुस्कान जो फीकी नही पड़ती, एक एहसास जो कभी दुःख नही देता और एक रिश्ता जो कभी खत्म नही होता!

Also read :-

dosti shayari

फेसबुक दोस्ती स्टेटस हिंदी-2022

Sachi dosti sms wishes

Sachi dosti sms in hindi

friendship shayari 

Friendship day status

Dost ke liye shayari | dosti love shayari

Best Friendship sms in English