प्रेरणादायक शायरी इन हिंदी
बेहतर से बेहतर की तलाश करो; मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो; टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से; टूट जाये पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
हर मुश्किल के दो हल हैं; 1. भाग लो (उससे भाग जाओ) 2. भाग लो (उसका सामना करो) फैसला आपका है।
तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया; क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता; कुत्ते भौंकते हैं अपने जिंदा होने का एहसास दिलाने के लिए; मगऱ जंगल का सन्नाटा शेर की मौजूदगी बयाँ करता है।
प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी 2 line
यह माना कि ज़िंदगी काँटों भरा सफर है; इससे गुज़र जाना ही असली पहचान है; बने बनाये रास्तों पर तो सब चलते हैं; खुद रास्ते जो बनाये वही तो इंसान है।
बढ़ते कदमो को ना रुकने दे ऐ मुसाफिर; चाहे रास्ता हो कठिन और मंज़िल हो दूर; चाहे ना मिले रास्ते में कोई हमसफ़र; फिर भी झुकना नहीं और पा लेना लक्ष्य को करके बाधाएं सारी दूर।
जब भी कोई विपत्ति आती है, कायर को ही दहलाती है; सूरमा कभी नहीं विचलित होते, एक क्षण नहीं धीरज खोते; विघ्नों को वो हैं गले लगाते, काँटों में भी अपनी राह हैं बनाते।
प्रेरणादायक संदेश
वो खुद ही तय करते है मंज़िल आसमानों की; परिंदों को नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की; रखते हैं जो हौंसला आसमान छूने का; उनको नहीं होती परवाह गिर जाने की।
संघर्ष में आदमी अकेला होता है; सफलता में दुनिया उसके साथ होती है; जब-जब जग उस पर हँसा है; तब-तब उसी ने इतिहास रचा है।
वक़्त से लड़कर जो नसीब बदल दे; इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे; कल होगा क्या, कभी ना यह सोचो; क्या पता कल खुद वक़्त अपनी तस्वीर बदल दे।
प्रेरणादायक शायरी
ताश के पत्तों से कभी महल नहीं बनता; नदी को रोक लेने से कभी समंदर नहीं बनता; बढ़ते रहो ज़िंदगी में हर पल किसी नयी दिशा की ओर; क्योंकि सिर्फ एक जंग जीतने से कोई सिकंदर नहीं बनता।
मायूस मत होना यह एक गुनाह होता है; मिलता वही है जो किस्मत में लिखा होता है; हर चीज़ मिले आसानी से यह ज़रूरी तो नहीं; मुश्किलों के दौर में ही तो हिम्मत का पता चलता है।
सुविचार प्रेरणादायक हिंदी 2 लाइन
ना कर आसमान की हसरत, ज़मीन की तलाश कर; सब है यहीं कहीं और ना तू कुछ तलाश कर; पूरी हो हर आरज़ू तो क्या मज़ा है जीने का; अगर जीना है तो किसी हसीन वजह की तलाश कर।
बुझने लगी हों आँखें तेरी, चाहे थमने लगे रफ़्तार; उखड़ने लगी हों साँसे तेरी, दिल करता हो चित्कार; दोष विधाता को ना देना, बस मन में रखना तुम अपने आस; विजयी बनता है वही, जिसके पास हो आत्मविश्वास।
ज्ञान देने वाली शायरी
करे कोशिश अगर इंसान तो क्या-क्या नहीं मिलता; वो सिर उठा के तो देखे जिसे रास्ता नहीं मिलता; भले ही धूप हो, काँटे हों राहों में मगर चलना तो पड़ता है; क्योंकि किसी प्यासे को घर बैठे कभी दरिया नहीं मिलता।
साहिल जो समझ ले मौजों को; फिर क्या ख़ौफ़ उसे तूफानों से; मर कर ही तो जीना है; यह सीख लिया परवानो से।
हो कर मायूस न यूँ शाम से ढलते रहिये; ज़िन्दगी भोर है सूरज से निकलते रहिये; एक ही पाँव पर ठहरोगे तो थक जाओगे; धीरे-धीरे ही सही राह पर चलते रहिये।
himmat shayari hindi
ऐ आसमां अपनी हदें बता मैं सके पार जाना चाहता हूँ; फांसले कितने भी बड़े हों मैं उन्हें मिटाना चाहता हूँ।
निगाहों में मंज़िल थी; गिरे और गिर कर संभलते रहे; हवाओं ने बहुत कोशिश की; मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे।
बेहतरीन प्रेरणादायक शायरी
दुनिया का हर शौंक पाला नहीं जाता; कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता; मेहनत करने से हो जाती है हर मुश्किल आसान; क्योंकि हर काम तक़दीर पर टाला नहीं जाता।
मंज़िले इंसान के हौंसले आज़माती हैं; सपनों के परदे आँखों से हटाती हैं; तू हिम्मत मत हारना ऐ दोस्त; क्योंकि ठोकरें ही तू इंसान को चलना सिखाती हैं।
प्रेरणादायक शायरी हिंदी में
हो कर मायूस न यूँ शाम से ढलते रहिए; ज़िंदगी भोर है सूरज से निकलते रहिए; एक ही पाँव पर ठहरोगे तो थक जाओगे; धीरे-धीरे ही सही राह पर सदा चलते रहिए।
हौंसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे; तुझे तेरा मुक़ाम मिल जायेगा; बढ़ कर आगे अकेला तू पहल कर; देख कर तुझको काफिला खुद बन जायेगा।
दर्द में भी जो हँसना चाहो, तो हँस पाओगे; टूटे फूलों को भी पानी में डालो, तो उनमें भी महक पाओगे; ज़िंदगी किसी ठहराव में, कहीं रुकती नहीं; हिम्मत जो करोगे तो मंज़िल खुद-ब-खुद पा जाओगे।
kamyabi shayari
क्यों डरें कि ज़िंदगी में क्या होगा; हर वक़्त क्यों सोचें कि बुरा होगा; बढ़ते रहें मंज़िलों की ओर हम; कुछ ना मिला तो क्या हुआ, तज़ुर्बा तो नया होगा।
जब टूटने लगे हौंसले तो बस यही याद रखना; बिना मेहनत के कोई तख्तो-ताज हासिल नहीं होते; ढूंढ लेना अंधेरों में मंज़िल अपनी; क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।
नई सोच युवा जोश शायरी
हर दर्द की पहचान होती है; ख़ुशी चंद लम्हों की मेहमान होती है; वही बदलते हैं रुख हवाओं का; जिनके इरादों में जान होती हैं।
आ छू ले आसमान को, ज़मीन की तू आस न कर; हँसते हुए जी ले ये ज़िन्दगी, खुशियों की तू तलाश न कर; ग़मों को कर दे दूर तेरी किस्मत भी बदलेगी; सीख ले तू मुस्कुराना, हारने की तू परवाह न कर।
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये; हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जायें; यह जिंदगी तो सब काट लेते हैं; जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये।
बेहतरीन प्रेरणादायक शायरी
निगाहों में मंज़िल थी, गिरे और गिर कर संभलते रहे; कोशिश की हवाओं ने बहुत, मगर चिराग़ हिम्मत के आंधियों में भी जलते रहे।
सामने हो मंज़िल तो रास्ते न मोड़ना; जो भी मन में हों वो सपने न तोडना; क़दम -क़दम पे मिलेगी मुश्किल आपको ; बस सितारे चुनने के लिए कभी ज़मीन मत छोड़ना।
युवाओं के लिए प्रेरणादायक शायरी
रख हौंसला वो मंज़र भी आएगा; प्यासे के पास चल के समंदर भी आएगा; थक कर न बैठ मंज़िल के मुसाफिर; मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा।
बेहतर से बेहतर की तलाश करो; मिल जाये नदी तो समंदर की तलाश करो; टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से; टूट जाये पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं; फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं; अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की; तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।
1 लाइन प्रेरणादायक शायरी
सपने और लक्ष्य में एक होता है; सपने के लिए बिना मेहनत नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।
तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया; क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता; कुत्ते भोंकते हैं अपने जिंदा होने का एहसास दिलाने के लिए; मगऱ जंगल का सन्नाटा शेर की मौजूदगी बंयाँ करता है।
इन्हे भी पढ़ें :
Best Motivational quotes with positive सुप्रभात सुविचार |
जीवन जीने की सच्ची बातें अनमोल वचन
zindagi ki sachai quotes in hindi
beautiful quotes on life in hindi
यह ज़माना क्या सता सकेगा हमको; इसको हम सताकर दिखलायेंगे; यह ज़माना क्या झुका सकेगा हमको; इसको हम झुका कर दिखलायेंगे।
अपने हौंसले को यह मत बताओ कि तुम्हारी तकलीफ कितनी बड़ी है; अपनी तकलीफ को यह बताओ कि तुम्हारा हौंसला कितना बड़ा है।
गुज़री हुई ज़िंदगी को कभी याद ना कर; तक़दीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर; जो होना है वो होकर ही रहेगा; तू कल की फ़िक्र में अपनी आज की ख़ुशी बर्बाद ना कर।
कोशिशों के बाद भी अगर हो जाती है कभी हार; होकर निराश मत बैठना, मन को अपने मार; बढ़ते रहना आगे सदा हो जैसा भी ये मौसम; पा लेती है मंज़िल चींटी भी गिर-गिर कर हर बार।
मैं शुक्रगुज़ार हूँ उन तमाम लोगों का जिन्होंने बुरे वक़्त में मेरा साथ छोड़ दिया था; क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मैं मुसीबतों से अकेले ही निपट लूंगा।
प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी
रेहमत खुदा की तेरी चौखट पे बरसती नज़र आये; हर लम्हा तेरी तक़दीर संवरती नज़र आये; बिन मांगे तुझे मिले तू जो चाहे; कर कुछ ऐसा काम कि दुआ खुद तेरे हाथों को तरसती नज़र आये।
हर पल पे तेरा ही नाम होगा: तेरे हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा; मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना; देखना एक दिन वक़्त भी तेरा ग़ुलाम होगा।
दो अक्षर का शब्द है ‘लक’; ढाई अक्षर का शब्द है ‘भाग्य’; तीन अक्षर का शब्द है ‘नसीब’; साढ़े तीन अक्षर का शब्द है ‘किस्मत’; मगर ये चारों के चारों चार अक्षर के शब्द ‘मेहनत’ के सामने छोटे होते हैं।
परिंदों को नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की; वो खुद ही तय करते हैं मंजिल आसमानों की; रखते हैं जो हौसला आसमानों को छूने का; उनको नहीं होती परवाह गिर जाने की।
ख़्वाहिशों से नहीं गिरते महज़ फूल झोली में, कर्म की शाख को हिलाना होगा; न होगा कुछ कोसने से अंधेरें को, अपने हिस्से का दिया खुद ही जलाना होगा।
ग़म न कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है; चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है; बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख; तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है।
किस्मत में लिखी हर मुश्किल टल जाती है; यदि हो बुलंद हौसले तो मंज़िल मिल ही जाती है; सिर उठा कर यदि आसमान को देखोगे बार-बार; तो गगन को छूने की प्रेरणा मिल ही जाती है।
आसानी से कुछ न मिले तो उदास मत होना; मिल जायेगा सब तो फिर कोशिश क्या करोगे; सपने सब हकीकत नहीं होते; अगर होंगे सब हक़ीक़त तो फिर कहाँ देखोगे
इन्हे भी पढ़ें :
सच्चा प्यार करने वाली शायरी हिंदी में | pyar bhari shayari in hindi
100+ ishq shayari in hindi , ishq wali shayari, Adhura ishq shayari in hindi