55+ Happy New Year 2024 Wishes in Hindi
पूरे विश्व में १ जनवरी को नया साल के रूप में मनाया जाता है। नए साल का दिन सभी के जीवन में खुशियाँ लाता है ।लोग ३१ दिसंबर को ही नए साल के स्वागत में लग जाते हैं। नया साल नई हमें उम्मीदें, नए सपने, नए लक्ष्य और नए आइडियाज की उम्मीद देता है, इसलिए सभी लोग खुशी से इसका स्वागत करते है। ऐसा माना जाता है कि साल का पहला दिन अगर उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाए, तो पूरा साल इसी उत्साह और खुशियों के साथ बीतेगा । हालांकि हिन्दू पंचांग के अनुसार नया साल 1 जनवरी से शुरू नहीं होता। पुरे भारत वर्ष में नए साल का उत्सव अलग अलग दिन को मनाते है |Happy New Year 2024 Wishes in Hindi