Mohan Delkar Wiki, Age, Death, Wife, Children, Family, Biography in hindi

मोहनभाई देलकर का जन्म 19 December 1962 सिलवासा,दादरा एवं नगर हवेली मेँ हुवा.मोहनभाई  देलकर ने अपना कॉलेज का अभ्यास पुणे युनिवर्सिटी से किया | उनके पिता का नाम संजीभाई रूपजीभाई देलकर था और माता का नाम रतनबेन देलकर है. 18 मार्च 1989 में उनकी शादी कलाबेन डेलकर के साथ हुई. उनके एक बेटा और एक बेटी भी है.अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत में वे साल 1986 से लेकर 1989 तक यूथ कांग्रेस की दादरा एवं नगर हवेली यूनिट के जनरल सेक्रेटरी और फिर अध्यक्ष भी रहे.

mohanbhai-delkar

 Mohan delkar Biography, history in hindi |

नाम मोहनभाई देलकर
पिता संजीभाई
माता रतनबेन
Birthday 19 December 1962
पत्नी कलाबेन मोहनभाई देलकर
पुत्र अभिनव देलकर
पुत्री देवीता देलकर
शिक्षा पुणे यूनिवर्सिटी
Age 58 Years (as in 2021 at the time of death)
profession politician,Agriculturist
nationality Indian
जन्म स्थान सिलवासा,दादरा एवं नगर हवेल
political party Bharatiya navshakti party,bjp,inc
Organizestion Founded Bharatiya navshakti party
Debut as Lok sabha Elected to 9th lok sabha (1989)
Date of death 22 february 2021
Date at Age 58 year
cause of death suicide
Date of place sea green hotel at marine drive at mumbai,india

Poroperty of mohanbhai delkar

Net worth 70 crores (2019)
case 4 Lakh
jewelry 35 Lakh
Agricultural Land 35 crores
non-agriculture Land 19 crores
commercial Buildings 3 crores
Residential buildings 80 lakh
LIC or other insurence policies 1 crores
Deposits in Banks 62 lakhs
Motor Vehicales 3 crores

मोहनभाई देलकर का राजनैतिक ऐतिहास

>1989 में मोहन देलकर पहली बार संसदीय क्षेत्र से संसद चुने गए.

 >मोहनभाई देलकर 7 बार संसद बने.
>मोहनभाई देलकर ने अपनी खुदकी पार्टी की स्थापना की जिसका नाम भारतीय नवशक्ति पार्टी रखा गया.
 >2009 में उन्होंने कोंग्रेश पार्टी ज्वाइन करली थी.
 >कुछ कारन से कोंग्रेश पार्टी को छोड़ दिया और 2019 में लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उमेदवार चुनावी के रूपमे मैदान में उतरे और जित भी उनकी ही हुवी.
>अपने राजनितिक करियर की शुरुआत में साल 1986 से लेकर 1989 तक यूथ कांग्रेस की दादरा एवं नगर हवेली यूनिट के जनरल सेक्रेटरी और फिर अध्यक्ष भी रहे.
>1989 में पहेली बार दादरा एवं नगर हवेली से संसद बने.
 >1991 में दसवीं लोकसभा के लिए संसद बने.
 >1993 में 11 वीं लोकसभा के लिए संसद चुने गए.
 >1998 में 12 वीं लोकसभा के लिए संसद चुने गए.
>1999 में एक बार फिर लोकसभा चुनाव हुए और
>2004 में भी वे लोकसभा चुनाव जीते.
>2019 में हुए लोकसभा चुनावों में वे सातवीं बार सांसद बने.

मोहन देलकर की मौत कैसे हुवी ?

मोहन डेलकर अपने किसी काम के सिलसिले में मुंबई गए थे और वे मुंबई के मरीन ड्राइव क्षेत्र में स्थित ‘होटल सी ग्रीन व्यू’ में ठहरे थे.मोहनभाई देलकर की मौत उसी होटल में हुवी जिसकी खबर उनके समर्थक द्वारा पाई गई.आगे जाकर पुलिस की जाँच होने के बाद पता चला की मोहनभाई देलकरने सुसाइड की थी.पुलिस को सांसद मोहन डेलकर के पास से गुजराती में लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला था.

इन्हे भी पढ़ें  :

Kalaben Delakar Biography in hindi

नताशा दलाल का जीवन परिचय

shi