Jio मोबाइल में आईपीएल मैच कैसे देखा जाएगा? 2023 Live IPL

दोस्तों आज के नए आर्टिकल में हम आपको Jio Phone में Live IPL Match कैसे देखते है व Jio मोबाइल में आईपीएल मैच कैसे देखा जाएगा?  इसके बारे में बताने वाले है अगर आपको क्रिकेट देखना बहुत पसंद है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है,क्यों की इस पोस्ट में बिस्तार से हम आईपीएल लाइव मैच फ्री में कैसे देखें? इसी की जानकारी देने वाले है | 

Jio मोबाइल में आईपीएल मैच कैसे देखा जाएगा?

 

दोस्तों अगर आप भी जिओ फ़ोन में आईपीएल देखना चाहते हो तो हम आपको कुछ ट्रिक बता रहे है जिसे फॉलो करके लाइव आईपीएल 2022 देख सकते हो |

जियो फोन में आईपीएल लाइव मैच कैसे देखें ?

पहले के समय में आईपीएल सिर्फ टीवी पर देखा जाता था । परंतु, आज के समय में इसे मोबाइल पर ज्यादातर देखा जाता है । जिन लोगो के पास Smart Phones नहीं है । बहुत से ऐसे लोगो ने जिओ फ़ोन खरीद के रखा है और यह जिओ फ़ोन बढ़िया चल रहा है लेकिन जिओ फ़ोन यूज़ करने वाले गूगल को ज्यादातर फ्री जिओ मोबाइल में आईपीएल 2023 क्रिकेट लाइव कैसे देखें? Disney+ Hotstar पर फ्री में आईपीएल कैसे देखें?-5 से 10 मिनट तक, Facebook App पर Jio Phone से Live IPL 2023 कैसे देखें? YouTube पर Jio Phone से Live IPL 2023 कैसे देखें? इस तरह के प्रश्न अक्सर आईपीएल के शुरू होते ही बहुत भारी संख्या में गूगल पर पूछे जाते हैं क्योंकि, जिओ फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स भी आईपीएल देखना चाहते हैं |

आज का आईपीएल मैच जियो फोन में लाइव कैसे देखें ?

आईपीएल २०२२ जिओ फ़ोन में देखने के लिए सबसे पहले आपको जिओ फ़ोन में इन्टरनेट चलने के लिए रिचार्ज करने की आवश्यकता होगी तभी आप फ़्री में जिओ फ़ोन पर आईपीएल २०२२ देख पावोगे | जिओ फ़ोन में रिचार्ज करने का प्लान इस प्रकार है |

Jio फ़ोन का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

जियो ने कुछ महीनों पहले अपने कई सारे प्रीपेड प्लान्स की कीमत को बढ़ाया था और कई प्लान्स में बदलाव भी किया था. अब जिओ कंपनी का सबसे सस्ता  रिचार्ज प्लान 1८६ रुपये का है. 1८६ रुपये के इस प्लान में जियो यूजर्स को हर दिन के लिए 1GB हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा और इसके साथ  किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कुल मिलाकर १०० /डे  एसएमएस की सुविधा मिलती है. और ये प्लान २८ दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है |

Hotstar से Jio Phone Me IPL 2023 Kaise Dekhe?

दोस्तों hotstar की मदद से आप आईपीएल मैच फ़्री में देख पावोगे बस आपको अपने जिओ फ़ोन में Hotstar नामक क्रिकेट एप्प को डाउनलोड करना होगा और इंस्टॉल करना होगा जिसके बाद आप IPL Cricket Matches का सीधा प्रसारण अपने जियो फोन पर देख पायेगे और इसका मजा ले पायेगे। दोस्तों hotstar पर आप ५ मिनिट्स तक फ़्री में IPL Cricket Matches देख सकते हो उसके बाद आप को फुल आईपीएल देखना है तो इस सब्सक्राइब के कुछ पैसे देने होगे |

Youtube से जियो फोन में आईपीएल कैसे देखे?

Jio Phone से Youtube पर IPL 2023 Live देखने के लिए बहुत ही आसन है youtube पर आईपीएल लाइव को देखने का रोमांचक आनन्द प्राप्त कर सकते है, जिसके लिए आपको सिर्फ निचे कुछ स्टेप्स  दिए गए है जो कि, इस प्रकार हैं |
स्टेप्स-१  सबसे पहले आपको Jio Phone में Youtube को डाउनलोड करना होगा ।
स्टेप्स-2  इसके बाद आपको अपने Jio Phone में, Youtube को ओपन करें।
स्टेप्स-३ अब आपको Youtube के Videos Section में जाना है।
स्टेप्स-४ IPL 2022 Live लिखकर सर्च करना होगा जिसके बाद आपको कई लिंक्स मिलेंगे जिसमें   से आप किसी               पर भी क्लिक करके IPL 2023 Live का पूरा रोमांचक आनन्द प्राप्त कर सकते है।

Jio मोबाइल से फेसबुक पर लाइव आईपीएल 2023  कैसे देखे?

दोस्तों अगर आपके पास जिओ फोन या फिर कोई भी Smartphone है तो आप फेसबुक का इस्तेमाल करते होंगे फेसबुक पर फोटोज,स्टोरी,विडियो और लाइव विडियो भी मिलती है जैसी youtube पर लाइव होता है  बिलकुल उसी प्रकार जैसे की आपको फेसबुक  पर Live वीडियो देखने को मिलते है ।
दोस्तों फेसबुक पर फ़्री में आप लाइव आईपीएल 2023 देख सकते हैं, बाकि दूसरी ऐप पर यह Paid है पर आप यहा फ्री में आईपीएल 2023  देख सकते हैं, ऐसा इसलिए है कि बहुत से लोग जो आईपीएल 2023  का Paid सब्सक्रिप्शन लिए हुए हैं वह फेसबुक पेज बनाकर वहां पर आईपीएल को लाइव दिखाते हैं बस आपको इसके लिए कुछ Steps को फॉलो करना होगा जो की निचे निम्न प्रकार दिए गए है-
१-सबसे पहले Facebook App डाउनलोड करें ।
2-नेक्स्ट स्टेप Facebook App ओपन करें।
३-Facebook App के वीडियोस वाले सेक्शन में जाए।
४-अब सर्च बॉक्स में  Live IPL 2023, Live IPL, Live IPL free इत्यादि टाइप करे ।
नीचे Search में आये वीडियो लिंक पर Click करके आप फ्री में आईपीएल देख सकते हैं।

FAQ:-

क्या Jio Phone में लाइव आईपीएल देख सकते हैं?

Ans. हां, Jio फोन में Live आईपीएल 2023 देख सकते हैं। इसके लिए पूरा पोस्ट पढ़िए ।

क्या Jio Phone से Hotstar पर फ्री में आईपीएल देख सकते हैं?

Ans. हां, Jio Phone से Hotstar पर आईपीएल देख सकते हैं | इस के लिए आपको hotstar की अप्प को डाउनलोड करना होगा |

क्या Jio Phone से फेसबुक पर फ्री में आईपीएल देख सकते हैं?

Ans. हां, Jio Phone से फेसबुक पर फ्री में आईपीएल देख सकते हैं इसके लिए आपको फेसबुक पर जाना गोगा और फेसबुक विडियो सेक्शन में जाना होगा और उसमे आईपीएल लाइव टाइप करना होगा .

क्या Jio Phone से YouTube पर फ्री में आईपीएल देख सकते हैं?

Ans. हां, Jio Phone से YouTube पर फ्री में आईपीएल देख सकते हैं इसके लिए आपको youtube पर सर्च बॉक्स में आईपीएल लाइव टाइप करना होगा .
तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की jio phone में ipl कैसे देखे ऊपर बताए गए तरीके से आप आसानी से jio phone में ipl देख सकते हैं हा यह आईपीएल hotstar पर पूरी तरह से फ़्री नहीं है लेकिन आप इसे एक साल के लिए subscription ले सकते हैं ताकि आप पूरा साल लेटेस्ट मूवीज, web series और बहुत सारे tv shows भी देखने को मिलेंगे |