दोस्तों आज की खास पोस्ट में हम आपके लिये लाये हैं दिवाली से जुड़ी शायरियाँ, दोस्तों हम सभी जानते हैं कि दिवाली हमारे देश का मुख्य पर्व है। दिवाली का पर्व हमारे देश का सबसे पावन पर्व है | यह त्यौहार खूब हर्ष व उल्लास के साथ पुरे भारत में मनाया जाता है | इस साल दिवाली Monday, 24 October को है | इस दिन को मुख्य रूप से श्री राम भगवान के 14 साल वनवास हो कर लौटने की ख़ुशी में मनाया जाता है। दीपावली का त्यौहार पांच दिन तक मनाया जाता है, जो की धनतेरस से शुरू होता है और भाई दूज पर पूरा होता है। यह दीपावली का त्यौहार हर साल कार्तिक माह के पंद्रहवीं दिन पर मनाया जाता है।
Latest Diwali shayari in hindi 2022 | दीपावली की शायरी
दिवाली है दिलों का मिलन,दिवाली है अपनों का मिलन,दिवाली है खुशियों का मिलन,दिवाली है रोशनी का चमन। सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई
होठो पे हसी आखो मे ख़ुशी गम का कही नाम नही ए दीपावली लाए आपकी जिन्दगी मे इतनी खुशिया जिसकी कभी शाम ना हो !
दीपावली का है ये पावन त्यौहार जीवन में लाए खुशियों अपार लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार !
मुस्कुराते हंसते दीप जलाना जीवन में नई खुशियां लाना दुख दर्द अपने भूलकर सभी अपने दोस्तों को तुम गले लगाना !
आपके दुख अंधेरे के साथ गुम हो जाए,दीप की रोशनी के साथ खुशियां आए,दुआ है मिले हो जो आप चाहें। दीपावली मुबारक हो।
आपको मिले खुशियों का संसार,आपको मिले सब का प्यार,जिंदगी का हर पल अपनों के साथ हो,इसी कामना के साथ दीपावली मुबारक हो।
diwali shayari 2022
दिवाली का पावन त्यौहार,जीवन में लाए खुशियां हजार,लक्ष्मी जी विराजे घर द्वार आपके,शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।हैप्पी दिवाली
हरदम खुशियों का साथ हो,कभी दामन ना हो खाली आपका, हमारी तरफ से दीपावली मुबारक हो आपको।
चांद सितारे हैं जब तक,खुशियां रहे आपके घर तब तक,बड़ों का आशीर्वाद मिलता रहे,और चेहरे पर मुस्कान रहे आपके। आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपावली शायरी 2022
शाम सवेरे हर पल चेहरे पर मुस्कान हो,घर में मां लक्ष्मी का वास हो,रिद्धि सिद्धि का साथ हो,गणेश जी का आशीर्वाद हो,आपका खुशियों का संसार हो। दीपावली की बहुत-बहुत बधाइयां !!
पल पल सुनहरे फुल खिले कभी न हो काटो का सामना जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !
मन के अहंकार रूपी घमंड को मिटाना है बुराई से खुद को बचाना है और अच्छाई का साथ निभाना है दिवाली की तरह पूरे जग को रोशन बनाना है !
झिलमिलाते दीपों की तरह रोशन रहे जीवन आपका,खिले हुए फूलों की तरह खिलता रहे जीवन आपका,आंखों में देखे सपने सारे सच हो आपके,इसी की दुआ के साथ दीपावली मुबारक हो।
इस दिवाली एक दुआ मांगते हैं भगवान से,चाहते है खुशी आपके पूरे ईमान से,सब हसरतें पूरी हो आपकी,और आप मुस्कुराए पूरे दिल-ओ-जान से। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !!
diwali par shayari 2022
दिवाली है रोशनी का त्योहार,जो लाता है हर चेहरे पर खुशियां हजार,कर देता है सुख समृद्धि की बहार,मिलता है अपनों का बेइंतहा प्यार। हैप्पी दीपावली
जगमग दीपों की थाली सजाओ,मंगल गान गाओ, खुशियां फैलाओ,आशा की किरण बनो, सबको गले लगाओ। दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं!!
diwali ki shayari 2022
श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें और दुखों का नाश करें प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए !
आशीर्वाद मिले श्री गणेश जी से विद्या मिले मां सरस्वती से सुख समृद्धि मिले मां लक्ष्मी से खुशियां मिले रब से प्यार मिले सब से यही दुआ है दिल से हैप्पी दीपावली !
देखो देखो रोशनी की बारात चली,हर घर में दिवाली की बात चली,हो रही है घर से धूल मिट्टी की सफाई,अब तन-मन की सफाई भी करो।
रंग बिरंगे फूल बरसाओ,रोशनी के दीप जलाओ,एक दूसरे को गले लगाओ,ऐसे खुशियों भरी दिवाली मनाओ। हैप्पी दीपावली !!
diwali ke liye shayari
पूजा की थाली, मीठे पकवान,आंगन में दिया, खुशियां तमाम,हाथों में फुलझड़ियां, रोशन हो जहान,आज का हमारा यही फरमान। मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार
लव दिवाली शायरी
सुबह से शाम हो गई,दीपावली की रात हो गई,जलाओ अब रोशनी के दीप,बांटो मिठाई मनाओ खुशियां। हैप्पी दीपावली!!
फूल की शुरुआत कली से होती है,दिवाली की शुरुआत रोशनी से होती है,प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,और आपसे मिलकर खुशियों की शुरुआत होती है। Happy Diwali
दीपावली की शुभकामना सन्देश 2022
खुशियों का भरा संसार है,रोशनी का त्यौहार है,आपको हमारी तरफ से,दीपावली मुबारक का पैगाम है।
दीप की रोशनी से रोशन हो जीवन आपका सजे दुल्हन जैसा घर आपका घर परिवार मे खुशियों की बारिश हो दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाए
दिए की रोशनी से सब अन्धेरा दूर हो जाए दुआ है कि जो चाहो वो खुशी मनज़ूर हो जाए दिवाली की हार्दिक शुभकामनाए हैप्पी दिवाली !
सोने और चांदी की बरसात निराली हो घर का कोई कोना दौलत से खाली हो सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो हँसते रहे आप ख़ुशहाली ही खुशहाली हो !
दीप ऐसे जले की दुखों के अंधेरे दूर हो जाए,सलामत रहे आपकी खुशियों का खजाना,जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।
दीप जलते और जगमगाते रहें,हम आपको और आप हमको याद आते रहें,आप सपनों की उड़ान यूं ही भरते रहें,राहो के कांटे फूल बनते रहे, आप दिवाली का त्यौहार यूं ही मनाते रहें।
दीपावली की शायरी 2022
दीपावली के पावन अवसर पर दुआ है हमारी, खुशियों के दीप जगमगाते रहें, दु:ख दूर हो जाए,और खुशियों के पल आते रहें। दीपावली की शुभकामनाएं!!
आपस में प्रेम की गंगा बहे,आकाश की तरह व्यापार बढ़े,खुशियों का घर संसार बने,यही दुआ है रब से आपके घर खुशियों भरी दीपावली मने।
डरती है उजाले से रात कितनी भी काली हो जलाकर प्रेम का दीपक मनाएं अपनी दिवाली !
दीवाली के इस मंगल अवसर पर आप सभी की मनोकामना पूरी हो खुशियाँ आपके कदम चूमे इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरो बधाई !
आर्शीवाद मिले श्री गणेश जी से,विद्या मिले मां सरस्वती से,सुख समृद्धि मिले महालक्ष्मी से,खुशियां मिले रब से, प्यार मिले सबसे, यही दुआ है दिल से। हैप्पी दीपावली!!
रोशन हो घर आंगन आपका खुशियों की रोशनी से दुख का अंत हो और सुख का आगमन हो, इस दिवाली पर ऐसी हमारी शुभकामना है। हैप्पी दिवाली!!
मुस्कुराते हंसते टिमटिमाते दीप जलाना,जीवन में खुशियों को लाना,गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाना,दु:ख दर्द भूलाकर सुख के साथ जीवन बिताना। दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं
दिवाली पर शायरी 2022
घर में मां लक्ष्मी का वास हो,सुख शांति और खुशियों की बहार हो,बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार हो। Happy Diwali
घर मे धन की वर्षा हो दीपो से चमकती शाम आए सफलता मिले हर काम मे तुम्हे खुशियो का सदा पैगाम आए !
दीप से दीप जले तो हो दीपावली उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत दिल से दिल मिले तो हो दीपावली !
पटाखो की आवाज से गूँज रहा संसार दीपक की रौशनी और अपनो का प्यार मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार !
सुख के दीप जले घर आंगन में खुशहाली हो बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो। दीपावली की बहुत-बहुत बधाई !
आज से आपके यहां धन की बरसात हो, मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो, हर दिल पर आपका राज हो, उन्नती का सर पे ताज हो, घर में शांती का वास हो, *शुभ दीवाली*
पल पल सुनहरे फूल खिले कभी न हो कांटो का सामना जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे दीपावली पर हमारी यही शुभकामना
हर ख़ुशी, ख़ुशी मांगे आपसे; हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे; इतना उजाला हो आपके जीवन में कि; दिये भी रोशनी मांगे आपसे।
पूजा की थाली रसोई मे पकवान आँगन मे दिया खुशिया हो तमाम हाथो मे फुलझारिया रोशन हो जहा मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान ! दीवाली मुबारक हो !
Diwali ke liye shayari 2022
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाखों की गूंजो से आसमान रोशन हो, ऐसी आये झूम के यह दिवाली, हर तरफ खुशियों का मौसम हो Happy Diwali
इस दिवाली पर हमारी दुआ है कि आपका हर सपना पूरा हो आपका दुनिया के ऊँचे मुकाम हो !
काला अंधेरा दूर हुआ रात के साथ नई सुबह आई दिवाली के साथ भर गई झोली खुशियो के साथ अब आंखे खोलो देखो शुभ संदेश आया !
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,सूरज की किरणे,खुशियों की बोछार,चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,मुबारक हो आप को दिवाली का त्यौहार..
जगमग जगमग दीप जल उठे, द्वार द्वार आए दीपावली। दीपावली के इस पावन अवसर पर आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ।
Happy diwali shayari in hindi 2022
दिवाली के दीप जले,रोशन हो आपका घर संसार,पूरा हो हर एक अरमान,बना रहे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद,ऐसी हो आपकी शुभ दीपावली। Happy Diwali
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से सब हसरते पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराए दिल-ओ-जान से !
पल पल सुनहरे फूल खिले कभी न हो कांटो का सामना जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !
दीप जलते जगमगाते रहे हम आपको आप हमे याद आते रहे जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी आप यूँ ही दीये की तरह मुस्कुराते रहे !
सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले, ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।दीपावली की बहुत-बहुत बधाई!!
इन्हे भी पढ़ें :
Happy diwali wishes in english
Happy diwali messages in English
Happy diwali wishes in hindi font