Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi | Sardar patel thought in hindi
सरदार पटेल का जीवन परिचय : -सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के एक छोटे गांव नडियाद में हुवा । उनके पिता का नाम जावेरभाई था और वे किसान थे | उनकी माँ का नाम लाड़बाई और वे साधारण महिला थी । सरदार वल्लभभाई ने करमसद में प्राथमिक शिक्षा का अभ्यास किया । उन्होने अपनी हाई स्कूल की परीक्षा 1896 में पास की । सरदार पटेल ने वकालत की अभ्यास किया । सरदार पटेल ने सबसे पहले अपनी वकालत गोधरा में की ।
खेड़ा सत्याग्रह से सरदार पटेल राष्ट्रीय नायक के रूप में उभर कर आई । सरदार पटेल ने विदेशी कपड़ो का त्याग किया और खादी कपड़े पहनना सुरु किया। 1930 में नमक सत्याग्रह के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया जिससे पूरे गुजरात मे आंदोलन और तीव्र हो गया और ब्रिटिश सरकार गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल को रिहा करने मजबूर हो गयी।