Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

35+ Best Birthday Wishes For mom From Daughter in Hindi 2023

By Anil Ganvit • Last Updated
35+ Best Birthday Wishes For mom From Daughter in Hindi 2023

Birthday Wishes For mom From Daughter in Hindi:- हमारी दुनिया में आने एक मात्र जरिया हे माँ और हम जब बोलना शुरू करते है तो हमारी मुह से पहला शब्द भी माँ ही निकलता है, क्यों की माँ हमारे सबसे करीब होती है.दुनिया में माँ का रिश्ता सबसे अनमोल होता है, मा अपने  बच्चे का अंतिम सांस तक ख्याल रखती है ,इस लिए मा को भगवान कर दर्जा दिया गया है । आज हम माँ की जन्मदिन पर भेजी जाने वाले sms और शायरी का कलेक्शन लेकर आये है । उम्मीद करता हु की आप को यह हमारा happy birthday mom wishes पसंद आये ।

◆✍️मंजिल दूर और सफर भी बहुत है , छोटी सी जिंदगी की फिकर भी बहुत है मार डालती यह दुनिया कब की हमे | लेकिन माँ की दुआओं में असर भी बहुत है । हैप्पी बर्थडे मा🎂

Birthday wishes mom in hindi

◆✍️मेरे लिए एक फरिश्ता हो तुम, ऊपरवाले का एक तोहफा तुम। जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है। दुआ है इस जन्मदिन 🎂 पर सारे जहाँ की खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं। ❤️लव यू माँ। हैप्पी बर्थ डे 🎂

◆✍️जिस तरह आपने मुझे बेपनाह प्यार दिया। हर बंधन तोड़कर अपनी खुशियों को मुझ पर वार दिया। मेरे 💓 दिल में भी आप के लिए उतना ही सम्मान है, आप मेरे लिए बेशकीमती हो। मेरे पास मौजूद चीजों में आप सबसे खास हो। दुआ है यह जन्मदिन आपके लिए खुशियों का खजाना लेकर आए। हैप्पी बर्थ डे 🎂

Happy birthday mom from daughter

◆तुम फ़िक्र करती हो, प्यार बरसाती हो, कभी सिखाती हो तो कभी समझाती हो, कभी मुझे बचाती हो । तो कभी सहारा बन जाती हो। तुमने मुझे इस लायक बनाया कि मुझे खुद पर नाज़ होता है। आने वाला हर साल तुम्हारे जीवन में खुशियां लेकर आए। ऊपरवाला तुम्हें लंबी उम्र दे। लव यू मॉम, हैप्पी बर्थ डे 🎂

◆मेरी नन्ही आंखों में तुमने ख्वाब रोपे थे, मेरे हर ख्वाब को पूरा करने को तुमने न जाने कितना दर्द झेला। मुझे उस दर्द का तो नहीं पता मगर इतना जरूर पता है कि हम सब तुम्हें जिंदगी से भी बढ़कर प्यार करते हैं, भगवान तुम्हारा दामन खुशियों से भर दे। जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं माँ।🎂

Birthday wishes for daughter from mom in hindi

◆तुम्हारा हर अलफ़ाज़ किसी मीठी कविता की तरह है, मेरे कान हर वक़्त उसे सुनने को बेताब रहते हैं, आपकी दुआएं हमेशा मेरे साथ रहें। जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी माँ।🎂

Also Read:

Beautiful Birthday cake images free download for mobile

Birthday Wishes For mom From Daughter in Hindi

85+ Best Coming Soon Birthday Wishes, Messages ,Status in Hindi

65+ हैप्पी बर्थडे मेसेज हिन्दी | Happy Birthday Message in Hindi

85+ Sweet Happy Birthday Wishes,Message in English

80+ Best Mother day wishes in English with images

◆तुम्हारा प्यार ही मेरी उम्मीद है, तुम्हारा प्यार ही मेरा विश्वास है और तुम्हारा प्यार ही मेरा संसार है। मेरी प्यारी माँ मैं तुम्हारे प्यारे जन्मदिन पर तुम्हारे खुशहाल जीवन की दुआ करता हूँ।💐

◆मैं सारी दुनिया 🌏 को भूल सकता हूँ माँ मगर उस ममता को नहीं भूल सकता जो आपने मुझ पर बरसाई है। मैं आपको बहुत ❤️प्यार करता हूँ और जन्मदिन पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ।

Happy birthday mom whatsapp status

◆✍️माँ वो तुम ही हो जिसकी बदौलत आज मैं हूं। तुम मेरे लिए रब से कम नहीं, तुम्हारे इस 💓प्यारे जन्मदिन पर मैं ऊपरवाले से ये दुआ करता हूँ कि वह आप पर खुशियां ही खुशियां बरसाए। हैप्पी बर्थ डे मॉम।

Birthday Wishes For mom From Daughter in Hindi

◆✍️आज इस ख़ूबसूरत दिन पर मैं यही दुआ करता हूं कि आपका कल 😍खुशियों से भरा हो। कोई भी मुश्किल आपको छू भी न पाए। सारे ग़म काफूर हो जाएं। हैप्पी बर्थ डे माँ। मुझे आपका बेटा होने पर गर्व है।

Deep birthday wishes for mom from daughter

◆इस पावन दिन पर मैं दुआ करता हूं कि आपके जीवन में 😃खुशियों की मिठास भर जाए, आपको सारी उम्र खुशियां ही खुशियां मिलें, दुख से कभी साबका न हो। बहुत बहुत प्यार, मेरी प्यारी माँ।

◆✍️हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए!! हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए!! पर माँ अकेली ही काफी है!! बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए!!

Birthday quotes for daughter in hindi

◆✍️आपका प्यार ही मेरी उम्मीद है!! आपका प्यार ही मेरा विश्वास है!! और आपका प्यार ही मेरा संसार है!! मेरी प्यारी माँ मैं आपके प्यारे जन्मदिन पर!! आपके खुशहाल जीवन की दुआ करता हूँ!!

◆हजारो फूल🌹 चाहिए एक माला बनाने के लिए! हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए!! हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए! पर माँ अकेली ही काफी होती है!! 👨‍👩‍👧बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए!!

Happy birthday mom status in hindi

◆✍️माँ बिना जिंदगी वीरान होती है!! तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है!! जिंदगी में माँ का होना जरूरी है!! दुआओं से माँ की सभी मुश्किल आसान होती हैं

◆✍️जन्नत लगती है दुनिया माँ!! जब आपकी गोद में सोता हूं! प्यार आपसे इतना है माँ!! मैं नाप नहीं सकता हूं!! आप ही मेरा सब कुछ है माँ!

Birthday wishes for maa in hindi

◆✍️माँ आप ही तो हो मेरी जान आप सा प्यारा इस पूरे जहाँ में कोई नहीं! आप से प्यारी ममता की मूरत और कही नहीं! आप ने दी हमें ज़िन्दगी की सौगात! इस से बड़ी दुनिया में नहीं कोई भी बात |

◆ऐसी कौन सी चीज हैं जो यहाँ नहीं मिलती | सब कुछ तो मिल ही जाता है लेकिन माँ नहीं मिलती | माँ-बाप ऐसे होते हैं जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते | खुश करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती |

Best birthday wishes for mom in hindi

◆✍️जिसकी ममता का अंत नहीं, जिसकी करुणा का कारण नहीं | जिसके लगाब में मोह नहीं, एसी चंचल करुणावान, जिसका जीवन सदैव महान, न कोई मेरी उस प्राण हृदयी💓 माँ सा है, जीवन जिसका परिवार बिना निराशा है।

◆मेरे लिए एक फरिश्ता हो तुम, ऊपरवाले का एक तोहफा तुम। जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है। दुआ है इस जन्मदिन 🎂पर सारे जहाँ की खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं।

Happy birthday mom status

◆✍️माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जिसको निगाहों में बिठाया जाए रहे उसका मेरा रिश्ता👨‍👩‍👧 कुछ ऐसा की वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये| ◆✍️मेरी नन्ही आंखों में तुमने ख्वाब रोपे थे, मेरे हर ख्वाब को पूरा करने को तुमने न जाने कितना दर्द झेला। मुझे उस दर्द का तो नहीं पता मगर इतना जरूर पता है कि हम सब तुम्हें जिंदगी से भी बढ़कर प्यार ❤️ करते हैं। भगवान तुम्हारा दामन खुशियों से भर दे। जन्म दिन 🎂 की ढेर सारी शुभकामनाएं माँ।