Broken heart shayari in hindi -2023 | Broken heart sad shayari

broken heart shayari in hindi -2023:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं www.anilganvit.in के नए Status और हिंदी Shayari Collection में. फ्रेंड्स इस पोस्ट में हम broken heart shayari in hindi का नया कलेक्शन लाये हैं, अगर आप इंटरनेट पर  broken heart sad shayari या फिर sad broken heart shayari in hindi broken heart shayari,broken heart shayari in english with images,tute dil ki shayari ,emotional broken heart shayari गूगल पर खोज रहें हो,तो दोस्तो आज में कुछ इसी तरह के कीवर्ड से रेलेटेड broken heart shayari  लाया हूँ | आसा करता हु की यह हमारा broken heart sad shayari का सबसे अच्छा कलेक्शन पसंद आये |

sad broken heart shayari in hindi | broken heart shayari

जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें। हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें। मर गए हम मगर खुली रही आँखे। क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।

दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे। आँखों से मोती निकलते रहेगे। तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो। हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।

सोचो कितनी मोहब्बत करता होगा वो शख्स जो अपने प्यार की ख़ुशी के लिए उसे किसी और का होने देता है

broken heart shayari image

कोई आदत कोई बात, या सिर्फ मेरी ख़ामोशी कभी तो, कुछ तो याद उसे भी आता होगा

broken+heart+shayari+in+hindi

नफरत करनी है तो इस कदर करना की हम दुनिया से चले जाये पर तेरी आँख में आँसू न आये

ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से, इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा, टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों, किसने तोड़ा ये भी किसी से कह न पायेगा।

tute dil ki shayari

मुझे इन पत्थरों से खौफ न होता, अगर शीशे का मेरा घर न होता, यकीनन मैं भी खेलता इश्क़ की बाज़ी, अगर दिल टूटने का डर न होता।

दिल तोड़ कर हमारा तुमको राहत भी न मिलेगी, हमारे जैसी तुमको कहीं चाहत भी न मिलेगी, यूँ इतनी बेरुखी न दिखलाइये हमें, हम अगर रूठे तो हमारी आहट भी न मिलेगी।

 इन्हे भी पढ़ें  :

 broken heart status in english

Feeling Alone Status in English

Love breakup status in english

broken heart shayari 2 lines in english

Love Breakup Status,Quotes and images in English

जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा, टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी, सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना, मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी।

चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत हैं, हम उसकी याद में परेशां बहुत हैं, वह हर बार दिल तोड़ता है ये कह कर कि, मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत हैं।

broken heart shayari 2 line

हम इतने बुरे भी नहीं थे, जितने बना दिए गए है. इतने तो जुर्म भी नहीं किये थे, जितने गिना दिए गए है.

सब कहने की बातें हैं। मोहब्बत में कौन किसी का होता है, हम रोते हैं रातों में यहाँ जिसकी याद में वो वहाँ किसी और की बाहों में सोता है.

तुम पूछो और मैं न बताऊँ ऐसे तो हालात नहीं, एक जरा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं।

खाली शीशे भी निशान रखते हैं, टूटे हुए दिल भी अरमान रखते हैं, जो ख़ामोशी से गुज़र जाये, वह दरिया भी दिल में तूफ़ान रखते हैं।

heart break shayari in hindi

दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे। आँखों से मोती निकलते रहेगे। तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो। हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे

समझ ना सके उनकी बातों को, हम प्यार के नशे में चूर थें, आज समझ में आया, जिसके लिए हम जान छिड़कते थें, वो दिल तोड़ने के लिये मशहूर थें।

ज़िंदगी को किसने देखा, ज़िंदगी को किसने देखा, मुझे तो ये भी पता ना था, कि जिसको मैंने देखा, उसको खुदा ने देख लिया और मुझसे दूर कर दिया।

पलकों को जो हमने भिगोया नहीं, वो सोचते हैं के हम कभी रोये नहीं, पूछते हैं के किसे देखते हो ख्वाबों में, उन्हें क्या पता के हम सदियों से सोये नहीं।

एक कसक दिल में दबी रह गयी, ज़िंदगी में उनकी कमी रह गयी, इतना प्यार करने के बाद भी मुझे ना मिली, शायद मेरी मोहब्बत में ही कुछ कमी रह गयी।

ज़िंदगी सबको हंसाये जरुरी तो नहीं, मोहब्बत सबको मिल जाए जरुरी तो नहीं, कुछ लोग बहुत याद आते हैं ज़िंदगी में, वो भी हमें याद करे जरुरी तो नहीं।

emotional broken heart shayari

हमने उसे पाने के लिए सब कुछ छोड़ दिया, उसने भी पाने के लिए सब कुछ छोड़ दिया, पर फर्क सिर्फ इतना था उसमें, हमने उसे पाने के लिए सब कुछ छोड़ दिया, और उसने सब कुछ पाने के लिए हमें छोड़ दिया।

यारों ये दुनिया है बेदर्दों की, यहाँ हर रोज़ छुपाना पड़ता है, दिल में है लाखों ज़ख्म फिर भी, महफ़िल में तो मुस्कुराना पड़ता है।

कितनी हसरत थी हमें उन्हें दिल में बसाने की, आज सोच के ही आँखों से पानी आ जाता है, लोग मिलते हैं और मिलकर बिछड़ जाते हैं, हम यहां अकेले थे और अकेले ही रह जाते हैं।

आखिर दिल अपना तोड़ना ही पड़ा हमें, रुख उनसे मोड़ना पड़ा हमें, इतनी मोहब्बत की उनसे क्या बताये, यारों उनकी ख़ुशी के लिये उन्हें ही छोड़ना पड़ा हमें।

आती रही वो याद भुलाने के बाद, जलता रहा चिराग बुझाने के बाद, जादू है तेरे नाम में या मेरी आँखों में, दिखता है तेरा नाम मिटाने के बाद।

sad shayri broken heart

ज़रा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत है, हमदर्द नहीं कोई पर इंसान बहुत है, दिल का दर्द सुनाये किसको, जो शख्स दिल के करीब है वो अंजान बहुत है।

तेरी दुनिया में मुझे एक पल देदे, मेरी बेरुखी ज़िंदगी को गुज़रा हुआ कल देदे, वो वक़्त जो गुज़रे थे साथ तेरे, अब उन्हें भूल पाऊं ऐसा कोई हाल देदे।

दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से, कुछ न मिला उसके लिए आँसू बहाने से, वो जानता था वजह मेरे दर्द की, फिर भी बाज न आया मुझे आजमाने से।

 इन्हे भी पढ़ें  :

सच्चा प्यार करने वाली शायरी हिंदी में | pyar bhari shayari in hindi

pyar mohabbat ki shayari, ek tarfa mohabbat shayari, mohabbat par shayari

100+ sad shero shayari | shero shayari hindi mein | hindi sher o shayari

sad shayari in hindi

Tanhai Shayari in Hindi

दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना, ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना, कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है, तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।

तेरे वादों ने हमें घर से निकलने न दिया, लोग मौसम का मज़ा ले गए बरसातों में, अब न सूरज, न सितारे, न शमा, न चांद, अपने ज़ख्मों का उजाला है घनी रातों में।

टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी, मेरी हर साँस ने उसके लिए ख़ुशी मांगी, न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से, आखिरी ख्वाहिश में उसकी ही वफ़ा मांगी।

दुनिया में उल्फत का यही दस्तूर होता है, दिल से जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है, दिल टूट कर बिखरता है इस कदर जैसे, काँच का खिलौना टूट के चूर-चूर होता है।

true love broken heart shayari

वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए, कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए, मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े, मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए।

ज़ख्म लगा के मेरे दिल पे बड़ी सादगी के साथ, टूटे हुए मेरे दिल का क्या पूछते हो? ठुकरा दिया जो तुमने मोहब्बत को इस तरह, पलट-पलट के प्यार से क्या देखते हो?

उनको मालूम है कि उनके बिना हम टूट जाते हैं, फिर क्यूँ वो आज़माते हैं हमको बिछड़-बिछड़ कर।

जब प्यार ही नहीं है तो भुला क्यों नहीं देते, खत किसलिए रखे हैं जला क्यों नहीं देते, किस वास्ते लिखा है हथेली पे मेरा नाम, मैं हर्फ़ गलत हूँ तो मिटा क्यों नहीं देते।