रोमांटिक रूठे प्यार को मनाने वाली शायरी :-हेलो दोस्तों,अगर दिलसे जिससे प्यार करते हो वो अगर आपसे रूठ जाता है तो उसे मनाने के लिए आप क्या करते हो ? कोई उसे मनाने के लिए अलग अलग तरीका आजमाता है, लेकिन किसी भी तरह का कोई भी उपाय या तरीका काम नहीं आता | हम इस शायरी कलेक्शन में रूठे प्यार को मनाने वाली शायरियां लेकर आये है, जिन शायरियो को अपना कर आप आसानी से अपने प्यार को मना सकते है | अगर आप यह सभी शायरी अपने प्यार को व्हाट्सप्प,text sms,फेसबुक, इंस्टाग्राम या फिर कोई दूसरा सोसिअल नेटवर्क की माध्यम से भेजते है तो उसकी वजह से आप अपने रूठे प्यार को मना सकते है और अपनी की हुई गलती की माफ़ी मांग कर सुधार सकते है |
रूठे हुए प्यार को मनाने वाली शायरी
जख्म दिल के बड़े दर्द देते है,नजर किसी को आता नहीं, बस दिल ही दिल में अश्क बहाते है, दुनिया के सामने रुस्वा न हो जाए उनकी मोहब्बत, इस लिय हस हस कर बात करते है,
वो रूठे तो सही हम मनाने का वादा करते है, दिल तोडना है मेरा तो बेशक तोड़ दे ,वो इस दिल के बिना भी हम उनको चाहने का वादा करते है
रब रुठे चाहे सारा जग छूट जाए,मेरे यार तुम ना रूठ जाना, ज़िन्दगी भर साथ देने का वादा करके, मेरा साथ ना छोड़ जाना
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,Tum रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए, तुम एक बार रूठ कर तो देखो, मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए !
रूठ जाने से पहले, मेरी मोहब्बत को याद कर लेना, गुसा कम ना हुआ तो, दूर जा कर देख लेना, तुझे मेरी मोहब्बत मेरे पास ले आएगी, दूर जा कर मुझसे, चैन से ना रह पाएग
अपने प्यार को मनाने वाली शायरी
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो, देर हो गयी याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें, कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए, हो सकता है तरस आ भी जाये आपको, पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।
आज मैंने खुद से एक वादा किया है, माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है, हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ, अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से, हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से, तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले, कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
बेहद प्यार वाली शायरी
कभी सपने को भी दिल से लगाया करो, किसी के ख्वाबों में आया-जाया करो, जब भी जी हो कि कोई तुम्हें भी मनाये, बस हमें याद करके रूठ जाया करो।
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया, रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया, हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा, हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।
इम्तिहान किस चीज़ का ले रहे हो तुम, हमसे कितना दर्द दिया तुमने मुझे खामोशी से एक बार बात करो हमसे, बहुत कुछ कहना बाकी हैं तुमसे
धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं, हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं, आंसू निकल आये जब वो याद आ गए, जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं।
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया, आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया, हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।
सच्चे दिल से प्यार करने वाली शायरी
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो, देर हो गयी याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
आज मैंने खुद से एक वादा किया है, माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है, हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ, अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे, कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते, गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते।
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए, तुम एक बार रूठ कर तो देखो,मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए।
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे, हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे, कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे, जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।
प्यार वाली शायरी
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है, क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है, अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही, क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है, कभी कभी याद करने में क्या बुराई है, तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता, तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
ये प्यारी निगाहॆं याद रहॆंगी, मिलकर ना मिलने की अदा याद रहॆंगी, मुमकिन नहीं की मॆं तुम्हॆ भुला दुं, और उमर भर तुम्हॆ भी मेरी याद रहॆगी.
इसे पहलॆ की दिलो मॆ नफरत जागे, आओ एक शाम मोहब्बत मे बिता दि जाए, करके कुछ मोहब्बत की बातें, शाम की मस्ती बांध दी जाये.
इन्हे भी पढ़ें :
सच्चा प्यार करने वाली शायरी हिंदी में