Raksha Bandhan 2023 Date:-रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर तैयारियां आरंभ हो गई हैं | रक्षाबंधन का त्योहार आस्था और विश्वास का त्योहार है | रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है | इस दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए राखी बांधती हैं | रक्षा बंधन का त्योहार सावन मास का महत्वपूर्ण त्योहार है | पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा |
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त कब है ?
हिंदू पंचांग के अनुसार 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से पूर्णिमा तिथि लगने साथ ही भद्रा लग जाएगी जो रात को 09 बजकर 01 मिनट तक रहेगी।
Raksha bandhan shayari in hindi
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं, बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं, ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं …
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना। आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
दिल से दिल की तरह होती हैं बहन को भी की परवाह होती हैं पेसो को जोड़ दिया राखी से लोगो ने सच तो ये है मगर बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं
सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से…., चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना, कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है
रक्षा बंधन शायरी इन हिंदी
है ये कच्चे धागों का बंधन टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर और तिलक माथे पर सज जायेगा है ये बंधन एक विश्वास का ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा -Happy Raksha bandhan 2022
रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा है ना रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है।
Happy raksha bandhan wishes in hindi
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना, तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना, वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना, आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना !
लड़ना झगड़ना हैं इस रिश्ते की शान रूठ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मान भाई बहनों में बसती हैं एक दूजे की जान करता हैं भाई, पूरे बहनों के अरमान।। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
उसका हुस्न गया कलेजा चीर, नयनों से बरबस छुटा एक तीर, वोह मुस्कुरायी, नजदीक आई, बोली राखी बंधवाले मेरे वीर…
वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है, वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार. रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें
मेरी प्यारी बहना, खुश तू सदा ही रहना, हर वक़्त मिल-जुल के रहने का वादा है, मेरा राखी है, स्वीकार और वादा है, रक्षा का मेरी बहना तू और तेरी यादें हैं मेरे लिये एक अमूल्य गहना. राखी की शुभ कामनायें|
Rakshabandhan shayari
सुख की छाँव हो या गम की तपिश, मीठी-सी तान हो या तीखी धुन. उजियारा हो या अंधकार, किनारा हो या बीच धार
यह लम्हा कुछ खास है, बहन के हाथों में भाई का हाथ है, ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है, तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है ।
कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।
Raksha bandhan quotes for brother in hindi
रंग बिरंगी राखी बाँधी, फिर सूंदर सा तिलक लगाया, गोल गोल रसगुल्ला खाकर, भैया मन ही मन मुस्कुराया
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा, अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा? रक्षा बंधन की शुभ कामनाएँ!
बहन ने भाई को बांधा है प्यार, कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के, यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!
Raksha bandhan wishes in hindi
वह बचपन की शरारते, वह झूलों पर खेलना, वह मां का डांटना, वह पापा का लाड-प्यार, पर एक चीज और जो इन सब मैं खास है, वह है मेरी प्यारी बहन का प्यार! हैप्पी रक्षा बंधन
भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार, पर फिर दौड़ी चली आती है बहना, बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी, दे जाती है फिर से खुशियों की गोली, हैप्पी रक्षाबंधन
Also Read :
65+ Raksha Bandhan 2023 Quotes in English
ज़िन्दगी भर साथ गुज़रे हुए वह ज़माने याद रहते हैं, बदलते दौर में कुछ चेहरे और रिश्ते याद रहते हैं,
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है, बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है! लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से, पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है
Rishta hai janmo ka hamara, Bharosa ka aur pyar bhara, Chalo ise bandhe bhaiya rakhi ke atut bandhan mein Happy Raksha Bandhan to My Dearest Brother!!
रक्षा बंधन शायरी
दो किलो प्याज, एक किलो टमाटर, एक लीटर पेट्रोल और शगुन का एक डॉलर… हैप्पी रक्षा बंधन
सूरज की तरह चमकते रहो, फूलों की तरह महकते रहो, यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो|
आपकी चर्चा है हर गली में हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है ये कोई चमत्कार नही समय ही ऐसा है, क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है|