गणतंत्र दिवस पर शायरी: हेलो फ्रेंड्स, आज के शुभ दिन पर मेरी तरफ से आपको Happy Republic Day 2023 | आज आपके लिए और अपने परिवार और दोस्तों के लिए गणतंत्र दिवस पर भेजे जाने वाले गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी,गणतंत्र दिवस पर मंच संचालन शायरी,26 जनवरी पर शायरी 2023,26 जनवरी के डायलॉग शायरी,26 जनवरी पर शायरी फोटो,शायरी देशभक्ति पर,देश भक्ति शायरी हिंदी में लिखी हुई,जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी,Best lines for republic day in hindi,wishing republic day और shayari,& Quotes लेकर आया हूं | जिन्हे आप कॉपी कर के रिश्तेदारों को व्हाट्सप्प और फेसबुक पर गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भेजिए।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 26 जनवरी पर शायरी 2023
देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम… कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम.. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं…
२६ जनुअरी शायरी-2023
तैरना है तो समंदर में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो वतन से करो, इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
26 january शायरी-2023
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी, वतन परस्ती है वफा-ए-जमी, देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें, अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें..! गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
गणतंत्र दिवस पर देशवासियों के नाम शुभकामना संदेश लिखिए
मेरे मुल्क की अपनी अलग पहचान है, यहां कोई हिन्दू तो कोई मुसलमान है, इसकी जितनी तारीफ करूं कम है क्यूंकि यह हमारा हिन्दुस्तान है. Happy Republic Day 2023
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान सब धर्मों को देकर मान, रचा गया इतिहास इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
2023-गणतंत्र दिवस की शायरी
तैरना है तो समंदर में तैरो नदी नालों में क्या रखा है। प्यार करना है तो वतन से करो बेवफा लोगों में क्या रखा है। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
Republic day shayari in hindi-2023
तैरना है तो समंदर में तेरो, नदी नालों में क्या रखा है…प्यार करना हो तो वतन से करो, बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है…आप सभी को गणतंत्र दिन की शुभकामनाये
देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम… कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम.
Happy republic day 2023 shayari
आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे जब भी ज़रुरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,क्यों की भारत हमारा देश है अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे!!
गणतंत्र दिवस पर शायरी-2023
ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरों धर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियो वतन के नाम।
26 january 2023 shayariin hindi
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी, वतन परस्ती है वफ़ा-ए-जिंदगी, देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें, अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून है हमें ।(Happy Republic Day 2023)
तिरंगा लहरायेंगे, भक्ति गीत गुनगुनाएंगे, वादा करो इस देश को, दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगे।
Shayari on republic day in hindi-2023
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा, ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा, पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए, कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें, शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद कर लें, जिसमें बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे, देशभक्ति के खून की वो धारा याद कर लें।
Republic day shayari in hindi 2023
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे, देश के लिए एक-दो तारीख नही, भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे।
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे, जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे, क्योंकि भारत हमारा देश है, अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे।
26 january 2023 republic day shayari in hindi
ना मरो सनम बेवफ़ा के लिए, 2 गज जमीन नही मिलेगी दफन के लिए, मरना है तो मरो अपने वतन के लिए, हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए।
देश भक्तो की बलिदान से स्वतंत्रा हुए है हम कोई पूछे कोन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम
26 january 2023 Republic day shayari , Wishes
चलो फिर से खुद को जगाते हैं अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं
Happy Republic Day shayari 2023
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर, दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर, मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को… रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर || हैप्पी रिपब्लिक डे.
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान, दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान, सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का, इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास || गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाए.
26 january 2023 shayari photo
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना, ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना, जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना, खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना, हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के, इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा
गणतंत्र दिवस पर मंच संचालन शायरी
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर, दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर, मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को… रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर हैप्पी रिपब्लिक डे.
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान, दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान, सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का, इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाए.
26 january shayari and photo-2023
मेरे हर कतरे-कतरे में, हिन्दुस्थान लिख देना, और जब मोत हो, तन पे, तीरंगे का कफन देना, यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना, अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है, मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है
जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी
इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना, रौशनी होगी विरागो को जलाए रखना, लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने, ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना जय हिन्द जय भारत.
आज मैं आपसे अपने दिल की बात कहना चाहता हूँ, हाँ वही अलफाज जो आप सुनना चाहते है, हाँ वही तिन अलफाज जो आपके दिल को छु ले, “हैप्पी रिपब्लिक डे”
Happy republic day shayari,Wishes & Quotes in hindi
आजादी की कभी शाम न होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम न होने देंगे, बची है लहू की एक बूंद रंगो में, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम न होने देंगे!
देशभक्ति पर बेहतरीन शायरी-2023 | शायरी देशभक्ति पर
इस तिरंगे को कभी मत तुम झुकने देना, देश की बढ़ती शान को तुम कभी न रुकने देना, यही अरमान है बस अब इस दिल में, कि ऐसे ही आगे तुम बढ़ते रहना।
जहाँ पक्षपात के फैले जाल होते हैं, वहाँ हुनरमंदों के सपने बेहाल होते हैं, वो मुल्क़ कभी तरक्की नहीं कर सकता, जहाँ के वज़ीर ही दलाल होते हैं।
चिराग जलते है तो जलने दो आसमां रोशन होता है होने दो बंद करो हिन्दू मुस्लिम को बाटने का धंधा अब हमे मिलजुलकर एक तिरंगे के नीचे रहने दो।
मेरा दिल मेरी धड़कन मेरी जान हो तुम अब तो मेरे वजूद की पहचान हो तुम ए मेरे भारत देश महान हो तुम महान हो तुम।
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा ये मुल्क मेरी जान है इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जां कुर्बान है।
जान तो कर दी हमने वतन के नाम पर , शान तो कर दी हमने वतन के नाम पर, कुर्बानियो से पाई है हमने आज़ादी , हमारा वतन तो लाखों में एक है , आन भी कर दी हमने वतन के नाम पर। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी 2 line
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!! जय हिन्द, जय भारत
तैरना है तो समुंदर में तैरो नदी नालों में क्या रखा है प्यार करना है तो वतन से करो इन बेवफा लोगों में क्या रखा है?
26 january 2023 Republic day shayari
ना मरो सनम बेवफा के लिए 2 गज जमीन नहीं मिलेगी दफन के लिए मरना है तो मरो अपने वतन के लिए हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए!
रिपब्लिक डे शायरी-2023
ना जियो धर्म के नाम पर ना मरो धर्म के नाम पर इंसानियत ही धर्म वतन का बस जिओ वतन के नाम के नाम पर
26 जनवरी शायरी-2023
कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है.. कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है.. ये देंश है उन दिवानों का यहां हर बन्दा अपने हिंदुस्तान पे मरता है.. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गणतंत्र दिवस की शायरी-2023
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना लहू देखकर की जिसकी हिफाजत हमने ऐसे तिरंगे को सदा अपनी आंखों में बसाये रखना
26 जनवरी के डायलॉग शायरी-2023
भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊंची तेरी शान तेरे आगे शीश झुकाएं दें तुझको हम सब सम्मान भारत माता की जय गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है।। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 2023
ना जुबान से, ना एसएमएस से, ना दिमाग से, ना रंगों से, ना ग्रीटिंग से, ना तोहफे से, 26 जनवरी मुबारक सीधे दिल से Happy Republic day 2023
चलो फिर से खुद को जागते है, अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है, सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से, ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें 2023