परमेश्वर का वचन इन हिंदी – Parmeshwar ke vachan

यीशु या यीशु मसीह  जिन्हें नासरत का यीशु भी कहा जाता है, वे ईसाई पंथ के प्रवर्तक हैं। ईसाई लोग उन्हें परमपिता परमेश्वर का पुत्र और ईसाई त्रिएक परमेश्वर का तृतीय सदस्य मानते हैं, 25 तारीख आने वाली है, जो ईसाई धर्म मानने वालो के लिए एक पर्व के सामान होती है, इस दिन ईसाई धर्म के ईश्वर, प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था, और इसे क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है।

यीशु परमेश्वर का अनमोल वचन | बाइबल का वचन

यहोवा मेरी ओर है, मैं न डरूंगा। मनुष्य मेरा क्या कर सकता है? भजन संहिता 118:6 

क्योंकि यहोवा की यह वाणी है, कि जो कल्पनाएं मैं तुम्हारे विषय करता हूँ उन्हें मैं जानता हूँ, वे हानी की नहीं, वरन कुशल ही की हैं, और अन्त में तुम्हारी आशा पूरी करूंगा। यिर्मयाह 29:11

परन्तु जो यहोवा की बाट जोहते हैं, वे नया बल प्राप्त करते जाएंगे, वे उकाबों की नाईं उड़ेंगे, वे दौड़ेंगे और श्रमित न होंगे, चलेंगे और थकित न होंगे॥ यशायाह 40:31

परमेश्वर+का+वचन+इन+हिंदी

परमेश्वर उस नगर के बीच में है, वह कभी टलने का नहीं; पौ फटते ही परमेश्वर उसकी सहायता करता है। भजन संहिता 46:5

चुप हो जाओ, और जान लो, कि मैं ही परमेश्वर हूं। मैं जातियों में महान हूं, मैं पृथ्वी भर में महान हूं! भजन संहिता 46:10

जिसका मन तुझ में धीरज धरे हुए हैं, उसकी तू पूर्ण शान्ति के साथ रक्षा करता है, क्योंकि वह तुझ पर भरोसा रखता है। यशायाह 26:3

मैं ने ये बातें तुम से इसलिये कही हैं, कि तुम्हें मुझ में शान्ति मिले; संसार में तुम्हें क्लेश होता है, परन्तु ढाढ़स बांधो, मैं ने संसार को जीन लिया है॥ यूहन्ना 16:33

निश्चय भलाई और करूणा जीवन भर मेरे साथ साथ बनी रहेंगी; और मैं यहोवा के धाम में सर्वदा वास करूंगा॥ भजन संहिता 23:6

इसी से हम जानते हैं, कि हम उस में बने रहते हैं, और वह हम में; क्योंकि उस ने अपने आत्मा में से हमें दिया है। 1 यूहन्ना 4:13

तब परमेश्वर की शान्ति, जो समझ से बिलकुल परे है, तुम्हारे हृदय और तुम्हारे विचारों को मसीह यीशु में सुरिक्षत रखेगी॥ फिलिप्पियों 4:7

तुम में से एक मनुष्य हजार मनुष्यों को भगाएगा, क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा अपने वचन के अनुसार तुम्हारी ओर से लड़ता है। यहोशु २३:१०

मेरे पांव तेरे पथों में स्थिर रहे, फिसले नहीं। भजन १७:५

हे प्रियों, हम आपस में प्रेम रखें; क्योंकि प्रेम परमेश्‍वर से है और जो कोई प्रेम करता है, वह परमेश्‍वर से जन्मा है और परमेश्‍वर को जानता है”  यूहन्ना 4:7

मेरा भरोसा यहोवा पर अटल बना है इसलिये मैं न गिरुंगा। भजन २६:१

द्रोही के विरूद्ध हमारी सहायता कर, क्योंकि मनुष्य का किया हुआ छुटकारा व्यर्थ होता है। भजन ६०:११

हे मेरे मन, परमेश्वर के साम्हने चुपचाप रह, क्योंकि मेरी आशा उसी से है। भजन ६२:५

क्या ही धन्य है, वह मनुष्य जो तुझ से शक्ति पाता है, और वे जिनको सिरयोन की सड़क की सुधि रहती है। वे बल पर बल पाते जाते हैं…। भजन ८४:५, ७

 

 

पृथ्वी पर अपने लिए खजाना इकठ्ठा मत करो, जहाँ कीट-पतंगे नष्ट हो जाते हैं, और जहाँ चोर सेंध लगाकर चोरी करते हैं. परन्तु ख़ुद के लिए स्वर्ग में खजाना इकठ्ठा करो, जहाँ कीट-पतंगे नष्ट नहीं होते, और जहाँ चोर सेंध लगाकर चोरी नहीं  करते. क्योंकि जहाँ तुम्हारा खजाना होगा, वहाँ तुम्हारा हृदय भी होगा.

 

सभी आज्ञाएँ: आप व्यभिचार नहीं करेंगे, आप हत्या नहीं करेंगे, आप चोरी नहीं करेंगे, आप लालच नहीं करेंगे, और इसी तरह, इस एकल आदेश में अभिव्यक्त किया गया है: आपको अपने पड़ोसी को खुद की तरह प्यार करेंगे.

 

जो तुम्हारे भीतर है, यदि तुम उसे सामने लाते हो, तो वह तुम्हें बचाएग. जो तुम्हारे भीतर है, यदि तुम उसे सामने नहीं लाते, तो वह तुम्हें नष्ट कर देगा.

 

इसलिए मैं तुमसे कहता हूँ, जो तुम प्रर्थना में मांगते हो, विश्वास करो की तुम्हें वह मिल गया, और वह तुम्हारा होगा. और जब तुम प्रार्थना में खड़े हो, यदि तुम किसी के प्रति द्वेष रखा हो, तो उसे क्षमा कर दो, ताकि तुम्हारा स्वार्गिक पिता तुम्हें तुम्हारे पापों के लिए क्षमा कर सके.

 

क्योंकि जो भी अपना जीवन बचाना चाहेगा, वह उसे गंवा देगा, परन्तु जो भी मेरे और सुसमाचार के लिए अपना जीवन गंवा देगा, वो उसे बचा लेगा.

Also read :-

Merry christmas shayari and wishes in hindi

Merry Christmas Wishes

Happy diwali wishes in english

Happy diwali messages in English

Jesus Christ Quotes in Hindi

10 lines on christmas in hindi