अगर हम जीवन को थोड़े शब्दो में कहें तो हमारे जन्म से लेकर मृत्यु तक हमारी जो जीवन में प्रक्रियाएं होती हैं । वही हमारा जीवन होता है । उसे ही हम जीवन कहते हैं।
कोई कहता है की जीवन एक खेल है तो कोई कहता है की जीवन एक संघर्ष है,कुछ लोग कहते है की जीवन एक यात्रा है, जबकि कुछ लोग कहते है की जीवन भगवन का दिया हुवा उपहार है |
दोस्तों, मेरी नजरो मै तो जीवन एक अवसर है,जो उस शक्ति ने दिया है जिसने इस संसार को बनाया है|दोस्तों जीवन में कुछ अच्छी बातें, अच्छी आदतें, अच्छे शुभ विचार होना चाहिए तो जीवन एक आदर्श भरा बनेगा | आज में आपके लिए कुछ अनमोल वचन और अनमोल विचार लाया हु जो आपके जीवन में आगे बढ़ने केलिए महत्वपूर्ण बनें |
जीवन जीने के लिए अच्छे अच्छे अनमोल वचन
स्वयं में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिये हमें सच्चाई, अच्छाई और ईमानदारी का पालन करना होगा।
जीवन में कभी भी मुसीबत आए तो किसी से मदद मत मांगना क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का होता है।
बीते कल का अफ़सोस और आने वाले कल की चिंता दो ऐसे चोर हैं, जो हमारे आज की ख़ूबसूरती को चुरा लेते हैं।
किसी के दिल को ठेस पहुँचा कर माफ़ी माँगना बहुत ही आसान है, लेकिन किसी से चोट खाकर किसी को माफ़ करना बहुत ही मुश्किल है।
आदमी की कीमत उसकी सूरत से नहीं बल्कि सीरत यानि गुणों से लगानी चाहिये।
प्रेम इंसान को कभी मुरझाने नहीं देता और नफरत इंसान को कभी खिलने नहीं देती।
बीते कल का अफ़सोस और आने वाले कल की चिंता, दो ऐसे चोर हैं जो हमारे आज की ख़ूबसूरती को चुरा लेते हैं।
जीवन अनमोल वचन
जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया कि शौक तो मां-बाप के पैसों से पूरे होते थे, अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पूरी होती है।
दूसरे की गलती निकालने के लिए ‘भेजा’ चाहिए, पर खुद की गलती कबूल करने के लिए ‘कलेजा’ चाहिए।
‘बात’ उन्ही की होती है जिनमे कोई ‘बात’ होती है।
एक दिन हम सब एक दूसरे को यह सोच कर खो देंगे कि, वो मुझे याद नहीं करते तो मैं क्यों करूँ।
जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी शानदार होगी।
इंसान के अंदर जो समा के रहे वो ‘स्वाभिमान’; और जो बाहर छलके वो ‘अभिमान’।
ज्यादा कुछ नहीं बदला ज़िंदगी में बस बटुए थोड़े भारी और रिश्ते थोड़े हलके हो गए हैं।
जीवन का सबसे बड़ा अपराध: किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना। जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि: किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना।
दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं; एक तो उसका अहम और दूसरा उसका वहम।
अनमोल बातें इन हिंदी
सीढ़ियां उन्हे मुबारक हो, जिन्हे छत तक जाना है; मेरी मंज़िल तो आसमान है, रास्ता मुझे खुद बनाना है!
पहाड़ से गिरा हुआ इंसान फ़िर से उठ सकता है; लेकिन नज़रों से गिरा हुआ इंसान कभी नहीं उठ सकता।
इंतज़ार करने वालों को उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।
ज़िंदगी में हमेशा सबकी जरूरत रखो पर कभी किसी की कमी नहीं। क्योंकि जरूरत और कोई भी पूरी कर सकता है; पर किसी की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता।
अगर लगने लगे कि लक्ष्य हासिल नहीं हो पाएगा; तो लक्ष्य को नहीं अपने प्रयासों को बदलें।
अयोग्यता एक ही है और वह है अपने प्रति अविश्वास, यदि अपना उचित मूल्यांकन किया जाए तो कोई भी बाधा मनुष्य को उसके लक्ष्य तक पहुँचने से नहीं रोक सकती।
सत्य से कमाया धन हर प्रकार से सुख देता है; छल व कपट से कमाया धन केवल दुख ही दुख देता है।
कष्ट और विपत्ति मनुष्य को शिक्षा देने वाले श्रेष्ठ गुण हैं। जो साहस के साथ उनका सामना करते हैं, वे विजयी होते हैं।
सबसे बेस्ट अनमोल वचन
रफ़्तार ज़िंदगी की कुछ यूँ बनाये रखिये कि दुश्मन कोई आगे निकल ना पाये दोस्त कोई पीछे छूट ना जाये।
बुरी संगत उस कोयले के समान है जो गर्म हो तो हाथ जला देती है और ठंडा हो तो काला कर देती है।
यदि किसी के मन में सीखने की लगन ना हो तो कोई भी उसे नहीं सिखा सकता क्योंकि फूंक मारकर आप उस ढेर को तो जला सकते है जिसमें चिंगारी हो पर राख के ढेर मे फूंक मारकर आप रोशनी की आशा नहीं कर सकते।
रास्ते के पत्थर किसी भी काम के न हों लेकिन उन पर अपनी धार तो तेज़ की ही जा सकती है।
इंसान को इंसान धोखा नहीं देता है; बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती हैं जो वो दूसरों से रखता है।
कागज अपनी क़िस्मत से उड़ता है और पतंग अपनी काबिलियत से; क़िस्मत साथ दे या न दे पर काबिलियत जरुर साथ देगी।
परिंदों को मिलेगी मंज़िल यक़ीनन, ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं; वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर, ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।
आत्मविश्वास के बिना किसी काम में सफल होने की कल्पना करना अपने आप को धोखा देने के समान है।
आत्मविश्वास के बिना किसी काम में सफल होने की कल्पना करना अपने आप को धोखा देने के समान है।
आशावाद एक ऐसा विश्वास है जो आपको उपलब्धियों तक ले जाता हैं। उम्मीद और भरोसे के बिना कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता।
जब नाख़ून बढ़ जाते हैं तो नाख़ून ही काटे जाते हैं उँगलियाँ नहीं। इसलिए अगर रिश्तों में दरार आ जाये तो दरार को मिटाइये, रिश्तों को नहीं।
उपलब्धि और आलोचना एक दूसरे के मित्र हैं, उपलब्धियां बढ़ेंगी तो निश्चित ही आपकी आलोचनाएं भी बढ़ेंगी।
परिवार अनमोल वचन
कुंए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है, तो भरकर बाहर आती है; जीवन का भी यही गणित है, जो झुकता है वह प्राप्त करता है।
बातें झोंकों के साथ हवा में जल्द ही फैल जाती हैं; ज़रा संभल के बोलना, लौटती है तो रूप बदल के आती हैं।
ज़िंदगी में आप कितने खुश हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं है; बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि आपके कारण कितने लोग खुश हैं।
नेकियाँ कर के जो दरिया में डाल दोगे अभी; वही तूफानों में कश्तियाँ बन कर साथ देंगी कभी।
किसी के गुणों की प्रशंसा करके अपना समय नष्ट मत करो; बल्कि उसके गुणों को खुद अपनाने की कोशिश करो।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते; जो मिल गया उसे खोया नहीं करते; हांसिल उन्हे होती है सफलता; जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते; जो मिल गया उसे खोया नहीं करते; हांसिल उन्हे होती है सफलता; जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।
दुनिया में सभी चीज़ें ठोकर लगने से टूट जाती हैं, सिर्फ इंसान ही ऐसा है जो ठोकर लगने के बाद ही बनता है।
जीवनसाथी अनमोल वचन
सच वह दौलत है जिसे पहले खर्च करो और ज़िंदगी भर आनंद करो; झूठ वह क़र्ज़ है जिससे क्षणिक सुख पाओ और ज़िंदगी भर चुकाते रहो।
धन से बेशक गरीब रहो, पर दिल से रहना धनवान; अक्सर झोपडी पे लिखा होता है “सुस्वागतम”; और महल वाले लिखते है “कुत्ते से सावधान”।
कष्ट और विपत्ति मनुष्य को शिक्षा देने वाले श्रेष्ठ गुण हैं; जो साहस के साथ उनका सामना करते हैं वो विजयी होते हैं।
इन्हे भी पढ़ें :