कोरोना पर शायरी हिंदी में 2023 | Corona shayari

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं www.anilganvit.in के नए Status और हिंदी Shayari Collection में. फ्रेंड्स इस पोस्ट में हम Corona shayari in hindi का नया कलेक्शन लाये हैं | कोरोना वायरस के चलते मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है |  कोरोना पर शायरी आपको कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरणा देगी. यह शायरियां दुख और दर्द  बयां करती है. बहुत सारे लोगों ने अपनों को खोया है और आज की हमारी कोरोना पर शायरी  इन लोगों के दर्द को हल्का करने की  कोशिश करेंगी. जिन्होंने अपनों को खोया है | 

Corona shayari in hindi

कोरोना की मार से अब तक यूं ही बेदम रक्खे हैं ऊपर से मानवता रोती हिंसा के गम रक्खे हैं इसपर-उसपर अभी से बहकर सारे आंसू सूख गए अभी न जाने और सफर में कितने मातम रक्खे हैं

फिज़ाओं में उदासीयों का कोहरा हैं हर शाख पर मौत का डेरा हैं जो सड़के आबाद हुआ करती थी वहाँ अब खामोशीयों का पहरा हैं

बहारों में अजीब सी वीरानी हैं हवाओं में मौत की निशानी हैं जो दावा करते थे खुदाई का चेहरों पर उन के हैरानी हैं

21 दिन लोकडाउन से सबसे ज्यादा दो ही लोग खुश है एक तो PUBG खेलने वाले और दूसरे वो जिनकी नई नई शादी हुई है

तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए, मैं जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए, कर लेना लाख शिकवे हमसे, मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए।

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी, तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी, क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त, जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी।

जिंदगी और मौत की दिख रही दौड़, हर तरफ है, खौफ जाये किस ओर, खतरा तो यहाँ हर शख्स से है जनाब, चेहरा नहीं बताता किससे मिले किसे दे छोड़।

अब तक लोग फॅमिली को पराया, और बेगानो को अपना बताते थे चलो शूकर है कोरोना ने उनकी, ये गलत फहमी तो निकाल दी।

Corona-shayari

बातें होती है कई अनजानी सी यूं, दिल में दबाएं उन्हें ना रहने दो, चली जाएगी जान जिस्म से वरना, लबों को अपनों से कहने दो।

खुशी के माहौल में, मौत का फरमान आ रहा है, जो कहते थे गांव में क्या रखा है, आज उन्हें भी गांव याद आ रहा है।

कितनी बार बताया जाए आना जाना ठीक नहीं, वक्त बुरा है, घर से बाहर कदम बढ़ाना ठीक नहीं, आज सामने मौत खड़ी है अगर हराना है इस को शोर मचाना, भगदड़, हलचल, भीड़ जुटाना ठीक नहीं.

Coronavirus shayari in Hindi 

कोई हाथ भी न मिलाएगा, जो गले मिलोगे तपाक से, ये नए मिज़ाज का शहर है, ज़रा फ़ासले से मिला करो।

खुद पर curfew लगाए Covid-19 को और ना फैलाए घर से ही काम काज चलाए मित्रो को भी समझाए कि मिलने घर ना आए सब तक संदेश पहुंचाए बच्चो के हाथ बार बार धुलवाए बुजुर्गो को खास बताए कि घर से बाहर ना जाए समझ बूझ को अपनाए अफवाहों से बचे और बचाए एक दूजे से थोड़ी दूरी बनाए ज़िम्मेदार भारतीय बनकर दिखाए इस महामारी पर विजय पाए

सभी के पास कुछ न कुछ हुनर या कोई कला होती है । पर भाग दौड़ वाली ज़िन्दगी या आजीविका कमाने के लिए हमे समय नहीं मिलता है ये वही समय है कुछ करने का ये 21 दिन आपके है, सिर्फ आपके इसमे कुछ अच्छा करो, जो भी आपका मन करे। जो आप करना चाहते थे। घर बैठ कर। ये समय वापस नही आएगा। इसको व्यर्थ मत करना। 21 दिन बाद बताना आपने क्या अच्छा किया।

सिर्फ एक बात सोचना अगर आप कोरोना से ग्रसित हुए, तो सरकारी टीम आपको उठाकर ले जाएगी, आपको आइसोलेट करेगी, परिवार वालो से मिलने नही देगी। फिर आप ठीक हुए तो घर वापिस होंगे अगर ठीक नही हुए तो घरवाले आपका अंतिम दर्शन भी नही कर पाएंगे। पता नही कैसे कहाँ आपका अंतिम संस्कार होगा, परिवार में किसी को पता नही होगा। कम से कम अपनों के लिए खुद को बचाओ और घर से मत निकलो।

अभी सफ़र की शुरुआत है अभी तो मंजिल तक जाना बाकी है बाकी रहेगी ज़िन्दगी तो दुनिया जीत लेना अभी अपनों को इस बीमारी से बचाना बाकी है अभी से हार मत मानो लोगों अभी कोरोना को हराना बाकी है।

बुरे नहीं हालात अभी…. पर ना सम्भले तो क्या होगा… जो घूम रहे है निश्चिंत सभी…. उनका ही हाल बुरा होगा…. सीखो उनसे जिनने खोया,,,, ना सुधरे हम तुम भी तो कुछ ऐसा हाल यहा होगा….. ग़र थोड़ा सा भी है देश जहन में तो एक काम करो बस घर में बैठो ना मानोगे ग़र आज यहां तो अंजाम बुरा होगा #break_the_chain #stay_home

युध्द शुरु अब हो चुका परिणाम बाकी हैं लॉक डाउन हो चुका है बस इन्तजार बाकी है दौड़ चुका है यन्त्र हमारा मेहनातों की राह पर अब तो बस उपलब्धियों की उड़ान बाकी हैं

करोना! करोना!करोना! इसका होना मतलब जिंदगी को खोना इससे बचना है तो हाथों को ध्यान से धोना साथ में उबला पानी ही पीना और घर में ही जीना

कोरोना जाके चाइना में मरोना प्यार में खाके धोखा जिन्हें बिल्कुल भी नही पड़ा रोना उन दिल जले आशिकों का क्या बिगाड़ लेगा कोरोना पूरा मुल्क मजबूती से खड़ा है इस से निपटने को नसीहत है मास्क लगा लेना और बार बार हाथ धोना

हम सब एक हैं “””””””””””””” ऐसा मत करोना “कोरोना” से नहीं डरोना भागो मत कहीं भी बस थोड़ा सावधान रहोना करते रहो बात सबसे बस किसी से भी मिलोना मत जताओ प्यार कुछ दिन किसी को भी छुओ ना बन्द कर लो खुद को कहीं चुपचाप वहीं बैठोना तुम नहीं बचा पाओगे किसी को भी खुद तुम बचोना जाती, धर्म, देश सब हमको बांटते हैं हम सब एक हैं अब ये तुम समझ लो ना आपस का बैर भूल जाओ “कोरोना” से तुम लड़ोना

अगले 21 दिन तक,पूरा भारत अपने घरों में ही प्यार और परवाह की कैद में रहेगा। अगर हमें स्वयं से प्यार है तो हम इस कालावधि को रिश्तों के लिहाज़ से यादगार बना देंगे।

जो डर गया समझो मर गया, -गब्‍बर जो डर गया समझो बच गया। -जगरूक गब्‍बर

जिम्मेदारीयों का एहसास गर तनिक भर भी होना..! के तो फिर बाहर क्यों जाना है घर मे रहो ना.!!

फैल गया है वायरस से कोरोना कहती हूँ इससे डरो ना, बस सख्त सावधानी है रखना, बंद कर दो किसी से हाथ मिलाना,

प्रकृति बेहद खूबसूरत है , जब तक उससे छेड़छाड़ नहीं की जाती है , इंसान की औक़ात रखी रह जाती है , जब प्रकृति अपना रंग दिखलाती है।।।

कोरोना पर दो लाइन शायरी 

जब वक्त सही होगा तब मंडप भी सजेगा, सहेरा भी सजेगा, हाथ भी मिलेंगे! पर फिलहाल के लिए नमस्ते

भीड़-भाड़ से बचकर घर में सफाई से रहेंगे हम हर मौत से लड़कर तेरे साथ जिंदगी जिएंगे हम!

जीवन मे आप कितने भी पॉजिटिव हों वर्तमान मे आपके रिपोर्ट नेगेटिव आना बहुत जरूरी है संत कोरोना दास

इन्हे भी पढ़ें  :

अपनों की याद शायरी

Wo Hame Bhul Gaye Shayari

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

Dard bhari shayari