कोरोना महामारी के बाद बहुत से लोगो ने अपनी नौकरी गवाई । नोकरी के लिए गांव से बहार शहरों में गए लोग वापस अपने गांव मै लौट आये है । अब उनके पास सबसे बड़ी समस्या उत्तपन हुवी वो है रोजी- रोटी की, शहरी क्षेत्रों की तरह ही, ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापार के कई अवसर हैं, आज गांव में रहकर लोग नए-नए गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस आईडिया की जानकारी जुटा रहे है । गांवों में लोग या तो farming business में योगदान करते हैं या मुख्य रूप से पशुधन, व्यापार और निर्माण क्षेत्रों से संबंधित व्यवसायों में लगे हुए हैं। इस लेख में, हम ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ मुख्य छोटे व्यापारों (गांव में चलने वाला बिजनेस आईडिया-२०२२ ) पर चर्चा करेंगे।
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस आईडिया
१. खाद एवम बीज की दुकान का व्यापर
गांव में खेती से जुडी चीज – वस्तुओ की मांग हमेशा बनी रहती है, इसीलिए 2022 में गाँव के लिए खाद और बीज का सबसे अच्छा बिज़नेस आइडियाज है । गांव में खाद और बीज का बिजनेस आपको अच्छी कमाई करा सकता है । खाद और बीज की दुकान खोलकर गाव में रहने वाले किसानो को अपनी सेवाएं दे सकते है और पैसे भी कमा सकते है । आप इसके लिए किसी खाद व बीज कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते है ।
खाद और बीज की दुकान खोलने के लिए आपको एक लाइसेंस की आवश्यकता होगी । लाइसेंस बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र या फिर निवासी प्रमाण पत्र अथवा पैन कार्ड की आवश्यकता होगी । इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको करीब 5 लाख से 10 लाख तक का स्टॉक रखना होगा ।
2. गांव में चलने वाला मुर्गी पालन-पोल्ट्री फार्म का बिज़नेस
गांव में मुर्गी पालन का बिजनेस आइडिया एक अच्छा और शानदार व्यवसाय है।गाँव में चलनेवाल मुर्गी पालन का बिजनेस की बात करें तो इससे मिलने वाला मुनाफा भी अधिक होता है जिसमे मुनाफे के लिए आपको लम्बे समय तक रुकना नहीं पड़ता इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि इसे बिना किसी विशेष कौशल के सुरु किया जा सकता है,कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी मुर्गी पालन का बिजनेस कर सकता है । आप मूर्गी के अंडों से भी पैसे कमा सकते हैं।
३. गाँव में चलनेवाले किराने की दुकान का बिज़नेस
हर कोई गाव में किराने की दुकान एक न एक तो होती ही है | गांव में किराने की दुकान का बिजनेस सबसे अच्छा और ज्यादा पॉपुलर है। गाव में चाहे कितने भी किराने की दुकान हो लेकिन किराने की दुकान तो चलती ही है और उस में अच्छा प्रॉफिट भी मिलता है इसकी सबसे ख़ास बात यह होती है की किराने की दुकान का बिजनेस करने के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना होता । यह आपको आपके इन्वेस्टमेंट के हिसाब से बढ़िया कमाई करके दे सकता है ।
४. गाव में चलनेवाला चाय दुकान का बिजनेस
दोस्तों चाय एक ऐसी चीज है जो सुबह का समय हो या सांज का समय या फिर दिन हो या रात, चाय हमारी जिंदगी का एक अभिन हिस्हा है जिसे हम कभी भी पि सकते है , इसलिए चाय की दुकान गांव के लिए एक सफल बिजनेस है। चाय की दुकान Small business ideas for rural areas की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। आपको बता दें कि कई ऐसे लोग है जिन्होने सिर्फ चाय की दुकान से शुरुआत की और आज उनका बड़ा रेस्टोरेंट भी है। दोस्तों अगर आपमें भी चाय बनाने का हुनर है तो उस हुनर का सही उपयोग कीजिये और जीवन में तरकी कीजिये | गाव में
५. गाव में चलनेवाला मनी ट्रांसफर और मोबाइल रिचार्ज का बिजनेस
आज के ज़माने की बात करते हुवे देखि जाए तो मनी ट्रांसफर और मोबाइल रिचार्ज का बिजनेस गांव में बहुत चलन में है। मोबाइल रिचार्ज और मनी ट्रांसफर करने के लिए गाव वालो कुछ दूर तक शहर जाना पड़ता है लेकिन गाव में ही अगर मनी ट्रांसफर और मोबाइल रिचार्ज का बिजनेस शुरू किया जाये तो उअका अच्छा मुनाफा मिलता है , इसलिए आपकों यह मनी ट्रांसफर और मोबाइल रिचार्ज का बिजनेस शुरू करना चाहिए। आपको बता दें कि मोबाइल रिचार्ज के बिजनेस को आज के समय में आसानी से शुरू किया जा सकता है।
६.गाँव में चलनेवाले फुलों का बिजनेस
गांव में फुलों का बिजनेस आइडिया सबसे तेज बढ़ने वाला बिजनेस आइडिया है। अक्षर गाव में छोटे मोटे त्यौहार या फिर फंक्शन होता ही रहता है अगर आप ताज़े फुलों का बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तो यह इस समय काफी अच्छा बिजनेस है। गाव में ताजे फूलो आसानी से मिल ज्जाते है और उसकी कीमत भी बाजार से बहुत कम होती है, अगर आपमें फूलो की हार और अलग-अलग डिजाइन बनाने की कला है तो आप इन फुलों का बिजनेस कर सकते हो और इससे अच्छा मुनाफा भी मिलता है |
७.गांव में चलनेवाला मछली पालन का व्यवसाय
भारत में मछली पालन का व्यवसाय गांव में एक मुख्य व्यवसाय के रुपमे है। मछली के साथ अन्य कई समुद्री भोजन की मांग भारत में बहुत अधिक है। इसकी सबसे ख़ास बात यह है की सरकार द्वारा इसके लिए तत्काल व्यवसाय करने के लिए पैसे भी दिए जाते है ,इसे सुरु करने के लिए आपके पास पानी और जमीं की आवयकता होती है जहा पर तालाब बनाकर मछली को बड़ी कर सको |
८. गांव में चलनेवाला मंडप डेकोरेशन का बिजनेस
गांव में अलग अलग तरह के शादी, सालगिरह, जन्मदिन, आदि कार्यक्रम होते रहते है, इसके लिए मंडप की आवश्यकता होती है, और यह सभी गाव में सुविधा उपलब्ध नहीं होती है, मंडप डेकोरेशन के लिए सहर से मंडप डेकोरेशन वालों को बुलाना पड़ता है, जिससे बहुत ज्यादा खर्च हो जाता है । अगर आप थोडा पैसा इन्वेस्ट करके मंडप डेकोरेशन का सामान लेते हो तो यह बिज़नेस आपलो काफी मुनाफा देंवाला बिज़नेस साबित होगा |